गंतव्य बच्चों की योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा की गयी है. इस योजना के अंतर्गत जिन बच्चों के माता-पिता/अभिभावक जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है, या मानसिक मंदता के कारण उनकी मृत्यु हो गयी है या लम्बी कारावास की सजा भुगत रहे है, ऐसे बच्चों को उनके पालन-पोषण व शिक्षा के लिए हरियाणा राज्य सरकार प्रतिमाह 900 रूपए की आर्थिक मदद करती है. यह योजना निर्धारित योग्यता मानदंडों के अनुसार एक परिवार के दो बच्चों के लिए है.
Show Contents
गंतव्य बच्चों की योजना हरियाणा – Child Yojana Haryana
गंतव्य बच्चों की योजना हरियाणा के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | गंतव्य बच्चों की योजना हरियाणा |
किसके द्वारा शुरू की गयी | हरियाणा राज्य सरकार द्वारा |
उद्देश्य | बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
वित्तीय सहायता | 900 रूपए प्रतिमाह |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://socialjusticehry.gov.in/ |
गंतव्य बच्चों की योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनके माता-पिता गंभीर बीमारी के चलते या और किसी अन्य कारण से अपने बच्चों का लालन-पालन करने में असमर्थ है ऐसे बच्चों के पालन-पोषण व शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. आर्थिक सहायता के रूप में हरियाणा सरकार ऐसे बच्चों को 900 रूपए प्रतिमाह देगी.
यह भी देखें:
गंतव्य बच्चों की योजना (एफएडीसी) के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत बच्चों को भत्ता दिया जाएगा.
- योजना के अंतर्गत प्रति बच्चे को 900 रूपए प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
- यह लाभ परिवार के अधिकतम दो बच्चों के लिए ही हैं।
- यह योजना 1-11-2017 से प्रभावी हैं।
- हरियाणा गंतव्य बच्चों की योजना के अंतर्गत बच्चों का उचित पालन-पोषण हो सकेगा. व बच्चे अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे.
गंतव्य बच्चों की योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, व निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
पात्रता
- आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ परिवार के अधिकतम दो बच्चों को देय होगा.
- ऐसे उम्मीदवार जिनके माता-पिता लम्बी बीमारी से ग्रसित हो, मासिक मंदता के कारण मृत्यु हो गयी हो, या लम्बी कारावास की सजा भुगत रहें हो. वह इस योजना के पात्र होंगे.
- 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जो माता-पिता से वंचित हो.
- माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से कम होनी चाहिए.
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरियाणा | हरियाणा सक्षम युवा योजना स्टेटस |
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन कैसे करें | Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana |
गंतव्य बच्चों की योजना में आवेदन कैसे करें – How to Apply
इच्छुक उम्मीदवार को गंतब्य बच्चों की योजना में आवेदन करना चाहते हैं. वह अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो व अन्य दस्तावेज लेकर ई-दिशा या अटल सेवा केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in पर विजिट करें.
यह भी देखें >>> हरियाणा सरकार की सभी योजनाएं