Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Bank collects money from its customers (hidden charge of bank) | इन तरीकों से बैंक अपने ग्राहकों से वसूलता है, पैसा (बैंक के छिपे हुए चार्ज)

बैंक अपने ग्राहकों से कई तरह के चार्ज वसूलता है, दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको बैंक के छिपे हुए चार्जेज के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, तो चलिए शुरू करते हैं!

बैंक अपने ग्राहकों से ATM Card, Debit Card, Credit Card, मनी ट्रांसफर, डुप्लीकेट स्टेटमेंट आदि के चार्ज बिना बताये बैंक आपसे वसूलता है. दोस्तों कैसे आप इन चार्जों से बच सकते हो, तथा कैसे आप अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हो आदि की जानकारी आपको हमारे इस लेख के माध्यम से मिल जायेगी.

बैंक के छिपे हुए चार्ज की जानकारी | Bank collects money from its customers (hidden charge of bank)

दोस्तों पहले की अपेक्षा आजकल बैंक में खाता खुलवाना बहुत ही आसान हो गया है, आप मात्र कुछ ही घंटों में अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हो और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हो. बैंक खाता खुलवाने के बैंक द्वारा आपको डेबिट कार्ड (ATM Card) भी दिया जाता है.

बैंक अपने ग्राहकों से दी जाने वाली सभी सेवाओं के बदले शुल्क लेते हैं. इन सेवाओं में ऐसी बहुत से सेवायें होती है जिनके नाम से बैंकों द्वारा ग्राहको से पैसे वसूले जाते हैं.

इन तरीकों से बैंक आपसे अतिरिक्त शुल्क लेती है –

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है, और जैसे ही आप ट्रांजेक्शन करते हो, अथवा पैसों का लेन-देन करते हो तो उन सभी की जानकारी ग्राहक के मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा बता देती है. लेकिन इन सेवाओं के लिए बैंक आपसे अतिरिक्त पैसा लेता है.

यदि देखा जाए तो यह सेवाएं ग्राहकों के लिए बेहद जरुरी हैं. अगर आपने अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर जुड़वाँ रखा है, और आपके अकाउंट से पैसे कटते हैं, तो इसकी सूचना बैंक आपको SMS के माध्यम से देती है. अन्यथा आपको पता नहीं चलेगा की आपके खाते से कितने पैसे काट लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अगर गलत Bank Account मे कर दिए पैसे ट्रान्सफर, तो करें ये काम वापस मिल जाएंगे आपके पैसे

अतिरिक्त सुविधा के नाम चार्ज लिए जाता है-

दोस्तों यहाँ हम आपको उन अतिरिक्त सेवाओं के बारे में, जानकारी साझा करने जा रहें हैं जो बैंक अपने ग्राहकों से वसूलता है –

सेवा का नामचार्ज लिए जाता है-
एटीएम ट्रान्जैक्शन की सेवा20 रूपये से 50 रूपये तक (अगर अपने लिमिट से ज्यादा निकासी की हो)
डेबिट कार्ड फीस99 रूपये से 750 रुपयों तक
डेबिट कार्ड बदलना200 रूपये
मनी ट्रांसफर चार्ज1 रूपये से 25 रूपये तक (अतिरिक्त जीएसटी)
डुप्लीकेट स्टेटमेंट50 रूपये से 100 रूपये तक
मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने का चार्ज10 रूपये से 15 रूपये तक

एक क्लिक से देखे अपने खाते में जमा राशि-

यदि आपने अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते से जुड़वा रखा है, तो आपको अपना बैंक अकाउंट बैलेंस देखने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

आप अपने मोबाइल फ़ोन से एक मिस्ड कॉल करके कुछ ही सेकंड में अपने खाते की जमा राशि का सम्पूर्ण विवरण जान सकते है. यहाँ हम आपको सभी प्रमुख बैंकों के नंबर बता रहें हैं. इन नंबरों पर मिस्ड कॉल करके आप घर बैठे अपने खाते के बैलेंस का पता कर सकते हैं.

Check Bank Balance Enquiry through Missed Call

बैंक का नाम (Bank Name)फोन नंबर / मोबाइल नंबर (Mobile Number)
बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Graamin Bank Balance By Missed Call)8880094411
केनरा बैंक (Cenara Bank Balance Enquiry Number)09015483483, 09015734734
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) SBI Bank Balance Mobile Number09223766666, 1800112211
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) Check PNB Balance Enquiry through Missed Call18001802222, 18001802223
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra Balance Enquiry Toll Free Number)9222281818
एक्सिस बैक (Axis Bank Balance Enquiry By Missed Call)1860004195555
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank Balance Enquiry Missed Call Number)7039035156
यूको बैंक (Uco Bank Balance Enquiry Number through Missed Call)9278792787
बैंक ऑफ़ इंडिया (Check Bank of India Balance Enquiry Number By Missed Call)9015135135
आईसीआईसीआई (ICICI Bank Balance Enquiry Number By Missed Call)18601207777
इंडियन बैंक (Indian Bank Balance Enquiry Number By Missed Call)9289592895
ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (Oriental Bank of Commerce) OBC Bank Balance Enquiry Number through Missed Call180018001235, 18001021235
एचडीएफसी (HDFC Bank Balance Enquiry Mobile Number)18002703333, 18002703355
कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank Balance Enquiry Number)9268892688
आईडीबीआई (IDBI Bank Account Balance Toll Free Number By Missed Call)18008431122
यस बैंक (Yes Bank Bank Balance Enquiry Number By Missed Call)9223920000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Balance Enquiry Number By Missed Call)922308586
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (United Bank of India Balance Check Number By Missed Call)09015431345
Bank of Baroda (बड़ोदा बैंक) Balance Enquiry Number8468001111
Allahabad Bank (इलाहबाद बैंक) Balance Enquiry Number9224150150
Gramin Bank of Aryavart (ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त)05222398874

बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

Dhani App Se Paise Kamaye – 15,000 रु तक कमा सकते है, धानी एप्प से

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

1 thought on “Bank collects money from its customers (hidden charge of bank) | इन तरीकों से बैंक अपने ग्राहकों से वसूलता है, पैसा (बैंक के छिपे हुए चार्ज)”

Leave a Comment

%d bloggers like this: