Aadhaar Card Linked Mobile Number: प्रिय पाठकों, जैसा की आप सभी जानते हैं की, आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बैंक में खाता खुलवाने, यात्रा करने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों को बनवाने हेतु आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.
कैसे जाने: आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है नहीं
यदि आपने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है, या आपके पास एक से ज्यादा मोबाइल नंबर है, एवं आपको पता नहीं की आपको कौनसा मोबाइल नंबर आधार से लिंक हैं. तो दोस्तों परेशान होने की जरुरत नहीं है. इस लेख में हम आपको इसी सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने जा रहे है. जिसके माध्यम से आप पता लगा सकोगे की आपका कोनसा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, एवं यह भी पता लगा सकोगे की आपका मोबाइल नंबर लिंक है भी या नहीं, तो चलिए जानते हैं:-
Table of Contents
Aadhaar Card Linked Mobile Number
ऐसे पता करें आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं
1. सर्वप्रथम आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट
2. ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको My Aadhar मेनू में जाकर “Aadhar Services” के ऑप्शन के पहली vikalp “Verify an Aadhar Number” पर क्लिक करें.
3. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
4. यहाँ आपको 12 अंकों का आधार नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर “Proceed to Verify” के बटन पर क्लिक करना होगा.
5. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आधार का स्टेटस दिखाई देगा।
6. यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा, तो वहां कुछ नहीं लिखा होगा. यानि आपके आधार से कोई नंबर नहीं जुड़ा है.
7. यदि आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होगा, तो आपको नंबर के आखिरी तीन डिजिट दिखाई देंगे. यानी यही नंबर आपके आधार के साथ जुड़ा हुआ है।
8. इस प्रकार आप पता लगा सकते हैं की आपका आधार कार्ड से नंबर जुड़ा है या नहीं.
आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Step By Step
आधार को मोबाइल नंबर से OTP द्वारा लिंक करने का तरीका
ग्राहक अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं, एवं OTP द्वारा इसे वेरीफाई कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ सिर्फ वही लोग कर सकते हैं, जिनका मोबाइल नंबर पहले से ही आधार से लिंक हैं. आप आधार को अपने मोबाइल नंबर से OTP के जरिए कैसे लिंक सकते हैं आइये जानते हैं इसकी प्रक्रिया:-
1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल फ़ोन से 14546* पर कॉल करें.
2. अब आप भारतीय है या NRI यह चुने.
3. उसके बाद 1 दबाकर आधार को फिर से वेरीफाई करने के लिए अनुमति दें.
4. अब आप 12 अंकों की आधार संख्या डालकर 1 दबाकर इसकी पुष्टि करें.
5. इससे एक OTP उत्पन्न होता है जिसे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है
6. UIDAI से अपना नाम, फोटो और डीओबी अभिगमन करने के लिए अपने परिचालक को सहमति दें
7. IVR आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक पढ़ता है
8. यदि यह सही है, तो प्राप्त OTP को दर्ज करें
9.प्रक्रिया को पूरा करने के लिए1 दबाएँ
आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने का ऑफलाइन तरीका
1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल नेटवर्क केंद्र/स्टोर पर जाएँ.
2. अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य लेकर जाएँ.
3. वहां जाकर अपना मोबाइल नंबर दें.
4. कर्मचारी को मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजना होगा, जिसे आधार से लिंक करना हैं.
5. मोबाइल में आये OTP को कर्मचारी को बताएं।
6. अब अपना फिंगरप्रिंट कर्मचारी को प्रदान करें
7. आपको अपने मोबाइल नेटवर्क से एक पुष्टिकरण SMS प्राप्त होगा
8. E-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Y” लिखकर जवाब दें
किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक कैसे करें: Bank A/C Link With Aadhaar