Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

AAI Junior Executive Recruitment 2022, Notification out For 400 Junior Executive (Air Traffic Control)

AAI Junior Executive Recruitment 2022: एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) को 07 जून 2022 को जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ अथॉरिटी द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 400 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना प्रकाशित की है. वह सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिसियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

AAI Junior Executive Recruitment 2022

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2022 से शुरू होगी, एवं उम्मीदवार 14 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में हमने AAI Junior Executive Recruitment 2022 से जुडी सभी आवश्यक जानकारी जैसे पदों का विवरण, आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, सिलेबस, चयन प्रक्रिया आदि का उल्लेख किया है. भर्ती से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

aai je recruitment 2022

AAI Junior Executive Notification 2022

OrganizationAirports Authority of India (AAI)
Article CategoryRecruitment
Post NameJunior Executive (Air Traffic Control)
Total Vacancies400
Application Starts on15 June 2022
Last date to Apply online14 July 2022
Application ModeOnline
Pay ScaleRs.40000-3%-140000
Official Websiteaai.aero

AAI Junior Executive Recruitment 2022 Vacancy Details

एयर इंडिया ऑथोरिटी द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल) के कुल 400 पदों पर भर्तियाँ की जायेगी. पदों का विवरण जानने के लिए उम्मीदवार निचे दी गयी तालिका पर नज़र डालें.

aai juniour executive recruitment 2022

AAI Recruitment 2022- Important Dates

एयर अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 15 जून 2022 से शुरू होगी, एवं उम्मीदवार 14 जुलाई 2022 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं, उम्मीदवार निचे दी गयी तालिका पर एक नज़र डालिए:-

EventsDates 
AAI Recruitment Notification 2022 07th June 2022
Commencement of Application Process15th June 2022 
Last Date to Apply Online14th July 2022
AAI Exam Date 2022To be announced
AAI JE Admit Card Release DateTo be announced
AAI JE Result 2022 Date
To be announced

AAI Junior Executive Eligibility Criteria

Age Limit (आयु सीमा)

इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदक की अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गयी है. उम्र की गणना 14 जुलाई 2022 को होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जायेगी.

Educational Qualification (शेक्षणिक योग्यता)

इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए आवेदन के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भोतिकी और गणित से साथ बीएससी (B.Sc) अथवा किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा अच्छी तरह से आनी चाहिए. शेक्षणिक योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें.

AAI Recruitment 2022 Application Fee

CategoryApplication Fee
SC/ST/Female candidatesRs. 81/-
Other CategoriesRs. 1000/-
PWD and apprentices who have successfully completed one year of Apprenticeship Training in AAINil

How to Apply Online for AAI Junior Executive Recruitment 2022?

वह सभी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो AAI Junior Executive Recruitment 2022 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद पेज को स्क्रॉल करें और “Career” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “DIRECT RECRUITMENT FOR THE POST OF JUNIOR EXECUTIVE (AIR TRAFFIC CONTROL) IN AAI UNDER ADVT. NO. 02/2022” का विकल्प दिखाई देगा.
  • अब आपको इसके सामने “Apply Online” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप इस भर्ती में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

AAI Recruitment 2022 Selection Process

  1. Online examination
  2. Documents Verification
  3. Voice Test
  4. Background Verification
  5. Psychoactive Substances

AAI Junior Executive Recruitment 2022 Exam Pattern

Section Subject No. of questions Marks Duration

 

Part A

English Language 20 20

 

120 minutes

General Intelligence/ Reasoning 15 15
General aptitude/Numerical aptitude 15 15
General Knowledge/ awareness 10 10
Part B Mathematics 30 30
Physics 30 30
Total 120 120 120 minutes

AAI JE Recruitment 2022 Syllabus

AAI recruitment

AAI Junior Executive Recruitment 2022 Important Links

Official WebsiteClick Here
Official NotificationDownload Here
Apply OnlineClick Here
Download SyllabusDownload Here
Our Websiteonlinegyanpoint.in

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: