Aam Aadmi Bima Yojana: एलआईसी (LIC) ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक ख़ास स्कीम शुरू की है इस स्कीम का नाम आम आदमी बीमा योजना (AABY) है. इस योजना के जरिये ग्रामीण भूमिहीन परिवार के लोगों को लाइफ इंश्योरेंस के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. दोस्तों इस आर्टिकल में हम LIC Aam Aadmi Bima Yojana से जुडी सम्पूर्ण जानकारी से आपको अवगत कराने जा रहें हैं. इसलिए लेख पर आखिर तक बने रहें।
Table of Contents
LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2020
यह पालिसी एक सामजिक सुरक्षा योजना है. यह स्कीम ग्रामीण भूमिहीन परिवार के आशिंक और स्थायी दिव्यांगता वाले मुखिया को भी कवरेज प्रदान करती है। LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2020 के तहत लाभार्थियों को वार्षिक रूप से प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस योजना के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु प्राकृतिक रूप से होती है तो LIC द्वारा लाभार्थी के परिवार 30000 रूपए एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 75000 रूपए की बीमा धनराशि प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें: PM Jeevan Jyoti Bima Yojana – जीवन ज्योति बीमा योजना 330 रू में पाये 2 लाख का बीमा ।
LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2020 Highlights
योजना का नाम | एलआईसी आम आदमी बीमा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | एलआईसी द्वारा |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्रो के निम्न वर्ग के भूमिहीन परिवार |
उद्देश्य | जीवन बीमा प्रदान करना |
एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रो के /ग्रामीण क्षेत्रो के निम्न वर्ग के गरीब परिवारों को प्रदान किया जायेगा।
- इस बीमा पालिसी के अनुसार यदि बीमित व्यक्ति की प्राकृतिक रूप से मृत्यु होने पर बीमाकृत राशि 30,000 रूपए नामांकित व्यक्ति को दी जायेगी.
- अगर पंजीकृत व्यक्ति की मृत्यु एक्सीडेंट या फिर विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के हिसाब से नॉमिनी को 75,000 की राशि प्रदान की जाएगी |
- दुर्घटना में स्थाई पूर्ण दिव्यांगता होने पर भी 75,000 रुपये मिलते हैं। वहीं, एक आंख और एक अवयव की क्षति होने पर 37,500 रुपये का भुगतान होता है।
- इस बीमा योजना के अंतर्गत 9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्चों को 300 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसका भुगतान छमाही आधार के रूप से किया जायेगा।
आम आदमी बीमा योजना 2020 के तहत दी जाने वाली धनराशि
क्रमांक संख्या | कारण | दी जाने वाली धनराशि |
1 | प्राकृतिक कारणों से मृत्यु होने पर | 30,000 रूपये |
2 | दुर्घटना में पूर्ण रूप से स्थायी विकलांगता दोनों आँखों अथवा दो अँगुलियों की विकलांगतादुर्घटना में एक आँख और एक अंगुली की विकलांगता | 75,000 रूपये |
3 | दुर्घटना में एक आँख अथवा एक अंगुली की विकलांगता | 37000 रूपये |
4 | दुर्घटना में मृत्यु होने पर | 75,000 रूपये |
यह भी पढ़ें: Pan Card Correction: पैन कार्ड में दर्ज गलत जानकारी को कैसे सुधारे, यहाँ जानिये स्टेप बाय स्टेप
LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2020 योजना की पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता भूमिहीन परिवार का होना चाहिए.
- आवेदक को आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लाभार्थी परिवार का मुखिया होना चाहिए और परिवार में केवल एक सदस्य कमाने वाला होना चाहिए.
- उम्मीदवार राज्य के ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र किसी से भी आवेदन कर सकता है.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्य
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
क्या है AABY के लिए प्रीमियम रकम
इस स्कीम के अंतर्गत यदि पालिसी 30000 रूपए तक है तो इसके लिए उम्मीदवार को 200 रूपए हर साल प्रीमियम लगाया जाता है. प्रिमियम का 50 प्रतिशत सोशल सिक्योरिटी फंड से सब्सिडाइड होता है। इस प्रकार लाभार्थी को सिर्फ सालाना 100 रूपए ही देना होता है.
एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2020 आवेदन कैसे करे ?
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नज़दीकी LIC Office जाना होगा.
- वहां जाकर आप इस योजना का आवेदन फॉर्म लें लें.
- आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके
- एलआईसी ऑफिस में जमा करा दें.
- इस तरह आपका आम आदमीं बीमा योजना में आवेदन हो जायेगा।
- आम आदमी बीमा योजना के विषय में अधिक जानकारी नीचे दिए नम्बर पर फ़ोन करके या SMS करके प्राप्त किया जा सकता है
- SMS LICHELP TO 9222492224 OR SMS LICHELP TO 56767877
यह भी पढ़ें: