Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Aayu Card Apply Online – क्या है AAYU कार्ड? जानिए आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ

हेलो दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस वेबसाइट पर। आज हम आपके लिए एक नई जानकारी से अवगत कराते हैं। देश में कोरोना महामारी का कहर बहुत ही जोरों पर है। इस वजह से पुरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है, जिसके कारण लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा है।

बता दे बीमारियां हर घर में होती है, कोई छोटी होती है या कोई बड़ी बीमारी होती है। इसलिए आज हम एक अप्प के बारे में बता रहे है। इस ऐप की मदद से आप कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकते है। इस ऐप का नाम है आयु कार्ड/ आयु ऐप।

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Step By Step

क्या है AAYU कार्ड?

बता दें, बीमारी हर घर में होती है, कुछ छोटी होती है तो कुछ बीमारी बड़ी। उसके इलाज में आपका कीमती समय और पैसे दोनों ही बहुत खर्च होते हैं। इन दोनों खर्च को कम करने के लिए एक कार्ड बनाया गया है जिसे हम आयु कार्ड भी कहते हैं।

मानव सम्पदा पोर्टल के बारें में यहाँ जानें

बता दें आपको भारत की 135 करोड़ की आबादी को ध्यान में रखकर यह कार्ड बनाया गया है, और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और डॉक्टरों से परामर्श सुविधाएं दी गई है।

Aayu Card Apply Online 2022
Aayu Card Apply Online 2022

इस एप्स के माध्यम से पूरे 1 साल तक विशेषज्ञों द्वारा फ्री में परामर्श ले सकते हैं।  बता दें इस कार्ड के द्वारा वार्षिक मेडिकल खर्चों पर ₹20000 से अधिक खर्च की बचत कर सकते हैं। इस कार्ड को अपने स्मार्टफोन के जरिए बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको क्या करना होगा? इसके आसान स्टेप आपको नीचे बताए गए हैं।

आयु कार्ड का उपयोग कैसे किया जाता है ?

उपभोक्ता आयु कार्ड को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके, विशेषज्ञ डॉक्टरों से ई – परामर्श की सेवाएं का लाभ ले सकते है।

जिन उपभोक्ता के स्मार्टफ़ोन नहीं है, वह सीधे स्वास्थ्य हेल्पलाइन पर कॉल करके परामर्श ले सकते है, जिसका नंबर 781-681-1111 यह है।

Kisan Mandhan Yojana 2022

Aayu ऐप के फ़ायदे :

  • आयु कार्ड के कई फायदे हैं आप घर बैठे सीधे विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लें सकते हैं। यह ऐप सभी तरह की बीमारियों के लिए डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए सक्षम है।
  • इस कार्ड के जरिए पूरे परिवार की मेडिकल रिपोर्ट एक ही जगह पर पर्चा रखने की सुविधा मिलती है।
  • ऐसे पता लगाएं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले 500 रूपए जनधन योजना खाते में आये या नहीं
  • इस कार्ड के माध्यम से सामान्य से 10 गुना खर्च कम होता है और बेहतरीन डॉक्टरों से बीमारियों का इलाज भी किया जाता है।
  • कभी-कभी ऐसा होता है कि अस्पताल जाने के लिए घर से दूर गांव या शहर में जाने के लिए असुविधा या कोई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस आयु ऐप के माध्यम से आप घर बैठे अस्पताल आने जाने का समय बचा सकते है।
Aayu Card Apply Online

आपको AAYU कार्ड कैसे मिल सकता है?

आयु कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको स्मार्टफोन में आयु ऐप डालना होगा। उसकी मदद से आप आयु कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आपको नजदीकी मेडिकल स्टोर यानि कि SEHAT SAATHI मेडिकल स्टोर से संपर्क करें।

Aayu पर विशेषज्ञ डॉक्टर (Specialist Doctors)

Aayu App पर 1000 से ज्यादा डॉक्टर एवं विशेषज्ञ मौजूद हैं जैसे:-

  • सामान्य चिकित्सा (General Physician)
  • आँखों के (Opthalomologist – eye doctors)
  • कान, नाक और गले (ENT doctor – ear, nose and throat)
  • बच्चों के (Paediatrician – Child Specialist)
  • स्त्री रोग (Gynaecologist / Women Specialist)
  • त्वचा रोग के (Dermatologist)
  • ह्रदय रोग (Cardiologist – Heart Specialist)
  • पेट रोग (Gatroentrologist)
  • मधुमेह (Diabetes)
  • शल्य चिकित्सक (general surgeon)
  • मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित (Neurosurgeon)
  • हड्डी रोग (Orthopaedic)
  • किडनी रोग (Nephrologist)
  • मनोविज्ञानिक (Psychologists)
  • यौन समस्याएं (Sexual Medicine)

बता दें आपको यह कार्ड आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के लिए बिल्कुल नहीं है।

Jan Suchan Portal Rajasthan 2022
MGNREGA Job Card List 2022-23
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे चेक करें
Shramik Card Yojana List 2022-23
बिहार किसान ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Step By Step

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: