Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

AEES Teacher Recruitment 2022 – Notification, Vacancy, Application Form

AEES Teacher Recruitment 2022: परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था (AEES) द्वारा टीजीटी, पीजीटी, प्राइमरी टीचर एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कुल 205 पदों पर भर्तियाँ की जाएगी. इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने वाले इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.aees.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको AEES Shikshak Bharti 2022 से जुडी सभी आवश्यक जानकारी साझा कर रहें हैं. भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहें.

AEES Teacher Recruitment 2022

एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा टीजीटी, पीजीटी एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया 21 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. पात्र आवेदक 12 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गयी है. AEES Teacher Recruitment 2022 के अंतर्गत आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ लें. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट www.aees.gov.in पर विजिट जरुर करें.

AEES Teacher Recruitment 2022

AEES Teacher Notification 2022

OrganizationAtomic Energy Education Society (AEES)
Post NameTGT, PGT, PRT & Librarian
Total Vacancy205
Online Application Start Date21 May 2022
Online Application Last Date12 June 2022
Exam DateTo Be Notified
Application ModeOnline
Official Websitewww.aees.gov.in

AEES Teacher Vacancy 2022

AEES Teacher Recruitment 2022 के अंतर्गत कुल PGT के पद पर कुल 15, TGT पदों पर 139 सीटे, लाइब्रेरियन के पद पर 8 सीटें, PRT के पदों पर 75 सीटे, एवं Prep के पदों पर कुल 6 सीटों के लिए भर्ती निकाली गयी है. रिक्ति से जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें.

Post Vacancy
Trained Graduate Teacher101
Post Graduate Teacher015
Primary Teacher075
Librarian008
Prep006
Total205

AEES Teacher Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Age Limit (आयु सीमा)

एईईएस टीचर भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें.

Educational Qualification (शेक्षणिक योग्यता)

TGT के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा शिक्षण संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ तीन साल की यूजी की डिग्री एवं सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होना चाहिए.

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए एवं साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड का समकक्ष डीग्री होनी चाहिए.

Post AEES Teacher Eligibility Criteria 2022
Educational Qualification Age Limit
Trained Graduate Teacher BSc / BCom / BA with B.Ed  Do check the official notification to get the detailed information regarding the AEES Teacher Age Limit for various post of Teachers.
Post Graduate Teacher PG + B.Ed / CTET
Primary Teacher BSc / BCom / BA + D.Ed. / B.El.Ed / D.El.Ed (For music an Individual must a Diploma / Degree in Music
Librarian Degree / Diploma in Library Science
Prep Intermediate with Diploma in Nursery / Pre School / D.E.C.Ed / B.Ed. (Nursery)

AEES Teacher Application Fee 2022

CategoryApplication Fee
General / EWS / OBC₹750/-
SC / ST/ PwD / ESM / FemaleNill

AEES Teacher Application Form 2022

वह सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट aees.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “AEES Teacher Recruitment 2022” की लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “Apply Online” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका इस भर्ती में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

AEES Teacher Recruitment 2022 Links

Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Our WebsiteClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: