Akhil Bharatiya Rojgar Mission bharti 2020 in hindi, अखिल भारतीय रोज़गार मिशन भर्ती | Akhil Bhartiya Rozgar Mission Recruitment 2019 Online Application Form, अखिल भारतीय रोजगार मिशन, अखिल भारतीय रोजगार मिशन 2020, अखिल भारतीय रोजगार मिशन 2020 ऑनलाइन फॉर्म
यदि आप नौकरी की तलाश में है तो यह लेख आप सभी के लिए बहुत महत्वपुर्ण है। इस लेख के माध्यम से आपको अखिल भारतीय रोजगार मिशन भर्ती 2020 के बारे में पूरी जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें और इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े, ताकि आप आवेदन कैसे करना है, पात्रता, चयन प्रक्रिया Step By Step समझ सकें। यदि आपने अभी तक हमारी वेबसाइट को बुकमार्क नहीं किया है, तो ज़रूर कर लें ताकि आप सभी सरकारी नोकरियो, सरकारी योजनाए और अन्य महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
- 1 Akhil Bhartiya Rojgar Mission 2020- अखिल भारतीय रोजगार मिशन
- 2 अखिल भारतीय रोजगार मिशन पात्रता (Eligibility) शैक्षिक योग्यता
- 3 Akhil Bharatiya Rojgar Mission bharti आयु सीमा
- 4 अखिल भारतीय रोज़गार मिशन (ABRM) 2020 के लिए आवेदन शुल्क
- 5 अखिल भारतीय रोज़गार मिशन चयन प्रक्रिया क्या है।
- 6 Akhil Bhartiya Rojgar Mission | अखिल भारतीय रोज़गार मिशन पदों के नाम
- 7 अखिल भारतीय रोजगार मिशन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया Step By Step
Akhil Bhartiya Rojgar Mission 2020- अखिल भारतीय रोजगार मिशन
आप भारतीय रोजगार मिशन के द्वारा Akhil Bhartiya Rojgar Mission Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते है। अखिल भारतीय रोजगार मिशन के तहत भारत देश के 7 लाख युवाओ रोजगार दिया जाने का प्रावधान है। जो युवा बेरोजगार है उन युवाओ के लिए यह सबसे बड़ी खबर है, उनके लिए यह सबसे सुनहरा मौका है।
अखिल भारतीय रोजगार मिशन पात्रता (Eligibility) शैक्षिक योग्यता
यदि आप भी अखिल भारतीय रोजगार मिशन रिक्वायरमेंट 2020 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए सबसे पहले पात्रता (Eligibility) की जांच करनी है।
- वह भारत का निवासी होना चाहिए।
- अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या शैक्षिक संस्थान 10वी या फिर 12वी पास होना जरूरी है तभी आप आवेदन कर सकते है।
- इसके अलावा अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए
Akhil Bharatiya Rojgar Mission bharti आयु सीमा
अखिल भारतीय रोजगार मिशन 2020 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा आप 01/09/2018 के अनुसार जांच कर सकते है।
अखिल भारतीय रोज़गार मिशन (ABRM) 2020 के लिए आवेदन शुल्क
अखिल भारतीय रोज़गार मिशन (ABRM) 2020 के तहत आप आसानी से आवेदन कर सकते है, इसके लिए आवेदन का कोई भी शुल्क नहीं दिया गया है। यह फॉर्म बिलकुल फ्री दिया गया है। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार भर्ती का चयन किया जायेगा।
अखिल भारतीय रोज़गार मिशन चयन प्रक्रिया क्या है।
बता दे आपको Akhil Bhartiya Rojgar Mission की चयन प्रक्रिया को तीन भागों में की जाएगी।
- चरण-1: सबसे पहले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जायेगा। ( Interview )
- चरण-2: इस चरण में अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षण किया जायेगा। (Skill Test)
- चरण-3: इस चरण में अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन की जांच की जाएगी। (Document verification)
Akhil Bhartiya Rojgar Mission | अखिल भारतीय रोज़गार मिशन पदों के नाम
Akhil Bhartiya Rozgar Mission Recruitment 2020 Online Application Form भरने के लिए आप इन पोस्ट के आवेदन कर सकते है।
- सुपरवाइजर (Supervisor)
- कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator)
- सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Accounts Officer)
- सीनियर क्लर्क (Senior Clerk)
- ऑफिस अस्सिटेंट (Office Assistant)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
- फिल्ड ऑफिसर (Field Officer )
- हाउस कीपिंग (House Keeping)
अखिल भारतीय रोजगार मिशन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया Step By Step
यदि आप अखिल भारतीय रोजगार मिशन फॉर्म भरना चाहते है तो आपको नीचे दिए बिंदुओं को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ( punjab akhil bhartiya rojgar mission )
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने अखिल भारतीय रोजगार मिशन का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना है।
- इसमें आपको जो भी जानकारी पूछी गई उसे भरें और सबमिट बटन पर क्लिक पर क्लिक करें।
- अब आपको इसका प्रिंटआउट प्राप्त कर लें, जो आप भविष्य के लिए बहुत काम आएगा।
इसके अलावा आप इस Akhil Bhartiya Rojgar vacancy के बारे में अधिक जानना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह वेबसाइट न ही कोई सरकारी है और न ही को आधिकारिक है। हमारी साइट का उद्देश्य आप तक जरूरी जानकारी प्रदान करना है।