केंद्र सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना (Antyoday Anna Yojana) के नियमों में बदलाव किये हैं, जिसकी जानकारी केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट करके दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की दिव्यांग व्यक्तियों को राशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, इस सम्बन्ध में माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों को मैंने गंभीरता से लिया है, और सभी राज्य सरकारों को आदेश दिया गया है की, दिव्यांगों को अंत्योदय अन्न योजना 2022 में शामिल किया जाए.
Latest News – केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट करके जानकारी दी की अंत्योदय अन्न योजना से दिव्यांगों को 35 किलो अनाज प्रति परिवार प्रति माह मिल सकेगा. अंत्योदय अन्न राशन कार्ड, और प्राथमिकता वाले परिवार (PHH) राशन कार्ड के अंतर्गत लाभार्थी कौन होंगे, इसकी जवाबदेही राज्य सरकार पर है. अन्त्योदय अन्न योजना ऑनलाइन आवेदन AAY लाभार्थी सूची देखें. AAY 2022 के नए नियम जारी अब दिव्यांगों को भी मिलेगा 35 किलो अनाज।
Show Contents
अंत्योदय अन्न योजना के नए नियम के तहत मिलेगा 35 किलो अनाज
केंद्र सरकार द्वारा अंत्योदय अन्न योजना की शुरुआत 25 दिसंबर 2000 को की गयी थी. अंत्योदय अन्न स्कीम उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के तहत दस लाख गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 35 किलोग्राम गेंहू, चावल एवं अन्य राशन सामग्री सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाती है. केंद्रीय खाद्य मंत्री श्री राम विलास पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, वर्ष 2003 में Antyodya Anna Yojana में विस्तार करते हुए, दिव्यांगजनों को भी इसमें शामिल करने के निर्देश दिए गए था, सभी राज्य सुनिश्चित करे की कोई भी दिव्यांग इससे वंचित न रहे.
राज्य सरकारों से आग्रह है की, दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) और आत्मनिर्भर राहत पैकेज के तहत दी जाने वाली प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अतिरिक्त मुफ्त अनाज वितरण का भी समुचित लाभ सुनिश्चित करें.
दिव्यांग व्यक्तियों को राशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है के संबंध में माननीय #दिल्ली_उच्च_न्यायालय के निर्देशों को मैंने गंभीरता से लिया है और सभी राज्य सरकारों को आदेश दिया गया है कि सभी दिव्यांगों को अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाए। 1/4 @fooddeptgoi @CMODelhi
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 23, 2020
PMGKAY Scheme Details 2022
About Antyodaya Anna Yojana Details in Hindi
योजना नाम | अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड |
लांच की गयी | 25 दिसम्बर 2020 |
लाभार्थी | देश के सभी गरीब लोग |
किसके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
राशन मात्रा | 35 किलो |
गेहूं की दर | 2 रुपए प्रति किलो |
धान दर | 3 रुपए प्रति किलो |
जानिए अंत्योदय अन्न योजना क्या है?
- अंत्योदय अन्न योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2000 में की गयी थी.
- इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को शामिल किया जाता है
- वर्ष 2003 में इस योजना का विस्तार करते हुए केंद्र सरकार दिव्यांगजनों को भी इस योजना में शामिल किया.
- Antyodya Ann Yojana के अंतर्गत लाभार्थी को 35 किलो अनाज दिया जाता है, जिसमे 2 रूपए प्रति किलो की दर से गेंहू एवं 3 रूपए प्रति किलो की दर से चावल प्रदान किया जाता है.
- इस योजना में शामिल होने के लिए लाभार्थी को अपने क्षेत्र के पटवारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होता है, साथ उसे यह भी दिखाना होता है, की उसके पास पहले से कोई राशन कार्ड तो नहीं है.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आईडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ पेश करना होता है.
AAY में रजिस्ट्रेशन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- अपने तहसील के पटवारी द्वारा जारी किया हुआ आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022 Self Employeed Loan of 10 Lakh
Know High Interest Rate Giving Saving Bank Account List
पीएम आवास योजना 2022 हर गरीब को ₹2.5 लाख मिलेंगे