Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची |(ऑनलाइन राशि और भुगतान किश्त देखें) COVID ANUGRAH BHUGTAN LIST, CHECK ONLINE

Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana List  | राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना | कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान किस्त | राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट ऑनलाइन

दोस्तों भारत देश में लॉक डाउन के चलते केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मजदूर वर्ग, तथा निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी बीच राजस्थान सरकार द्वारा भी गरीब लोगों की सहायता के लिए एक योजना शुरू की गयी है, जिसे राजस्थान अनुग्रह योजना (कोविड-19 अनुग्रह भुगतान COVID-19 Ex-gratia Payment) के नाम से जाना जा रहा है आईये जानते है इस योजना के बारे में.

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट पर, जहाँ हम राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित नवीन योजनाओं से आपको अवगत कराते रहते है. आज के इस लेख में हम राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना जिसे इंग्लिश में “Rajasthan Ex-Gratia Yojana” कहा जाता है आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है, सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहे.

Also Read: PM Garib Kalyan Yojana

क्या है राजस्थान अनुग्रह योजना (Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana) ?

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण और लॉक डाउन के चलते देश में आर्थिक रूप से गरीब लोगों की वित्तीय सहायता करने के लिए राजस्थान अनुग्रह योजना शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत 2500 रूपए दो किस्तों में दिए जाने है. पहली क़िस्त 1000 रूपए की तथा दूसरी क़िस्त 1500 रूपए की. दोस्तों योजना में पारदर्शिता लाने के लिए लाभार्थियों की सूचि (Beneficiary List), और राशि की स्थिति ऑनलाइन देखी जा सकती है.

लाभार्थियों को कितने रूपए की सहायतार्थ राशि मिलेगी ?

यह राशि दो किस्तों में दी जा रही है पहली क़िस्त COVID-19 अनुग्रह राशि, 1000 रूपए की तथा दूसरी क़िस्त COVID-19 अनुग्रह राशि 1500 रूपए। दोनों किश्तों की लिस्ट और भुगतान की स्थिति राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर ऑनलाइन देखी जा सकती है.

Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana Highlights

योजना का नामराजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान राज्य सरकार
सम्बंधित विभागश्रम और रोजगार विभाग और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
योजना के कार्यान्वयन की तिथि25 मार्च 2020
भुगतान प्रदान किया गया2500 (1000 – 1500 )
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/home-hindi/

कोविड-19 अनुग्रह भुगतान के उद्देश्य

दोस्तों सम्पूर्ण भारत देश में लॉक डाउन की समय सीमा 03 मई तक बढ़ा दी गयी है. लॉक डाउन का ज्यादा असर मजदूर वर्गों, और निम्न आय वर्ग के लोगों को हुआ है. लॉक डाउन के चलते उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति को देखते है राजस्थान सरकार द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है. राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिकों और निम्न आय वर्ग के लोगों को 2500 रूपए की सहायता राशि DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित किये जा रहे है.

राजस्थान अनुग्रह योजना (Rajasthan Ex-Gratia Yojana) के अन्तर्गत लाभार्थियों को मिल रहे हैं 2500 रूपए दो किस्तों में. राजस्थान सरकार ने जन सूचना पोर्टल के जरिये जारी की लाभार्थियों की सूचि और राशि की स्थिति ऑनलाइन।

किन-किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ ?

दोस्तों यह योजना मजदूर वर्गों और जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय उन लोगों के लिए शुरू की गयी है.

  • BPL कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को भी राजस्थान अनुग्रह योजना का लाभ मिलेगा.
  • जॉब कार्ड, व श्रमिक कार्ड धारक भी इस योजना के पात्र होंगे.

Rajasthan Ex–Gratia Payment (COVID-19 अनुग्रह भुगतान) Yojana, 1st/2nd किश्त, Payment Status

Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana का लाभ कई लोगों को मिल रहा है, यदि आप भी लाभार्थी है, तो आप राशि का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है, राजस्थान कोविड-19 अनुग्रह योजना | Rs. 2500 भुगतान राशि, किश्त पेमेंट स्तिथि ऑनलाइन कैसे देखें इसकी विस्तृत जानकारी हम आपको निचे मुहैया कराने जा रहे है.

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें इस योजना के तहत मिलने वाली दोनों कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I और II की सूचि जारी कर दी गयी है.

कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I (1000 रुपये की किस्त ) COVID-19 Ex-gratia Payment-I (Instalment of Rs 1000) की पहली लिस्ट

दोस्तों हमारे द्वारा बताये गए चरणों का पालन कर आप ऑनलाइन कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I की पहली क़िस्त ऑनलाइन चेक कर सकते हो.

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
  • उस पेज पर आपको कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I (1000 रुपये की किस्त ) COVID-19 Ex-gratia Payment-I (Instalment of Rs 1000) पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जिला, पता (शहरी/ग्रामीण), नगर निकाय डालकर खोजे पर क्लिक करना होगा.
  • आपके चुनाव के आधार पर अब गाँव या वार्ड सूचि आ जाएगी अपने गाँव या वार्ड के नाम के सामने अधिक जानकारी लिंक पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने चुने हुए लाभार्थियों की सूचि, भुगतान की धनराशि, और भुगतान की स्थिति आदि तमाम जानकारी आपको मिल जायेगी.

नोट: इसी प्रकार आप कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-II (1500 रुपये की किस्त) COVID-19 Ex-gratia Payment-II (Instalment of Rs 1500) की दूसरी लिस्ट भी ऑनलाइन देख सकते हो.

Non NFSA Ration Distribution | गैर एनएफएसए राशन वितरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Click Here” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको “Schemes” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको सर्च बॉक्स में “Covid-19” टाइप करना है.
  • इसके बाद प्रदर्शित हुए विकल्पों में से आपको “COVID-19” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
non nfsa ration distribution
  • इस पेज में आपको “Non NFSA Ration Distribution” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
covid 19 non nfsa ration distribution
  • इस पेज में आपको शहरी अथवा ग्रामीण में से किसी एक चयन करना है.
  • उसके बाद सम्बंधित विवरणों का चयन कर “खोजें” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Important Links

Official WebsiteClick Here
COVID -19 अनुग्रह भुगतान (रु 2500 की किस्त)Click Here
कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान,श्रम एवं रोजगार विभाग आदेशClick Here
कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आदेशClick Here
गैर एनएफएसए राशन वितरणClick Here
कोविद -19 बिस्तर की स्थितिClick Here
कोविन -अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र और स्लॉट की उपलब्धता की जांच करेंClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: