Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana List | राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना | कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान किस्त | राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट ऑनलाइन
दोस्तों भारत देश में लॉक डाउन के चलते केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मजदूर वर्ग, तथा निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी बीच राजस्थान सरकार द्वारा भी गरीब लोगों की सहायता के लिए एक योजना शुरू की गयी है, जिसे राजस्थान अनुग्रह योजना (कोविड-19 अनुग्रह भुगतान COVID-19 Ex-gratia Payment) के नाम से जाना जा रहा है आईये जानते है इस योजना के बारे में.
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट पर, जहाँ हम राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित नवीन योजनाओं से आपको अवगत कराते रहते है. आज के इस लेख में हम राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना जिसे इंग्लिश में “Rajasthan Ex-Gratia Yojana” कहा जाता है आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है, सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहे.
Table of Contents
Also Read: PM Garib Kalyan Yojana
क्या है राजस्थान अनुग्रह योजना (Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana) ?
राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण और लॉक डाउन के चलते देश में आर्थिक रूप से गरीब लोगों की वित्तीय सहायता करने के लिए राजस्थान अनुग्रह योजना शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत 2500 रूपए दो किस्तों में दिए जाने है. पहली क़िस्त 1000 रूपए की तथा दूसरी क़िस्त 1500 रूपए की. दोस्तों योजना में पारदर्शिता लाने के लिए लाभार्थियों की सूचि (Beneficiary List), और राशि की स्थिति ऑनलाइन देखी जा सकती है.
लाभार्थियों को कितने रूपए की सहायतार्थ राशि मिलेगी ?
यह राशि दो किस्तों में दी जा रही है पहली क़िस्त COVID-19 अनुग्रह राशि, 1000 रूपए की तथा दूसरी क़िस्त COVID-19 अनुग्रह राशि 1500 रूपए। दोनों किश्तों की लिस्ट और भुगतान की स्थिति राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर ऑनलाइन देखी जा सकती है.
Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana Highlights
योजना का नाम | राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान राज्य सरकार |
चिंतित विभाग | श्रम और रोजगार विभाग और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
योजना के कार्यान्वयन की तिथि | 25 मार्च 2020 |
भुगतान प्रदान किया गया | 2500 (1000 – 1500 ) |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/home-hindi/ |
कोविड-19 अनुग्रह भुगतान के उद्देश्य
दोस्तों सम्पूर्ण भारत देश में लॉक डाउन की समय सीमा 03 मई तक बढ़ा दी गयी है. लॉक डाउन का ज्यादा असर मजदूर वर्गों, और निम्न आय वर्ग के लोगों को हुआ है. लॉक डाउन के चलते उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति को देखते है राजस्थान सरकार द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है. राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिकों और निम्न आय वर्ग के लोगों को 2500 रूपए की सहायता राशि DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित किये जा रहे है.
राजस्थान अनुग्रह योजना (Rajasthan Ex-Gratia Yojana) के अन्तर्गत लाभार्थियों को मिल रहे हैं 2500 रूपए दो किस्तों में. राजस्थान सरकार ने जन सूचना पोर्टल के जरिये जारी की लाभार्थियों की सूचि और राशि की स्थिति ऑनलाइन।
किन-किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ ?
दोस्तों यह योजना मजदूर वर्गों और जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय उन लोगों के लिए शुरू की गयी है.
- BPL कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को भी राजस्थान अनुग्रह योजना का लाभ मिलेगा.
- जॉब कार्ड, व श्रमिक कार्ड धारक भी इस योजना के पात्र होंगे.
Rajasthan Ex–Gratia Payment (COVID-19 अनुग्रह भुगतान) Yojana, 1st/2nd किश्त, Payment Status
Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana का लाभ कई लोगों को मिल रहा है, यदि आप भी लाभार्थी है, तो आप राशि का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है, राजस्थान कोविड-19 अनुग्रह योजना | Rs. 2500 भुगतान राशि, किश्त पेमेंट स्तिथि ऑनलाइन कैसे देखें इसकी विस्तृत जानकारी हम आपको निचे मुहैया कराने जा रहे है.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें इस योजना के तहत मिलने वाली दोनों कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I और II की सूचि जारी कर दी गयी है.
कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I (1000 रुपये की किस्त ) COVID-19 Ex-gratia Payment-I (Instalment of Rs 1000) की पहली लिस्ट
दोस्तों हमारे द्वारा बताये गए चरणों का पालन कर आप ऑनलाइन कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I की पहली क़िस्त ऑनलाइन चेक कर सकते हो.
- लाभार्थी को सर्वप्रथम Jan Suchan Portal पर क्लिक करना होगा.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद कोविड-19 (COVID-19) पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. उस पेज पर आपको कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-I (1000 रुपये की किस्त )COVID-19 Ex-gratia Payment-I (Instalment of Rs 1000) पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जिला, पता (शहरी/ग्रामीण), नगर निकाय डालकर खोजे पर क्लिक करना होगा.
- आपके चुनाव के आधार पर अब गाँव या वार्ड सूचि आ जाएगी अपने गाँव या वार्ड के नाम के सामने अधिक जानकारी लिंक पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने चुने हुए लाभार्थियों की सूचि, भुगतान की धनराशि, और भुगतान की स्थिति आदि तमाम जानकारी आपको मिल जायेगी.
नोट: इसी प्रकार आप कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान-II (1500 रुपये की किस्त) COVID-19 Ex-gratia Payment-II (Instalment of Rs 1500) की दूसरी लिस्ट भी ऑनलाइन देख सकते हो.
Important Links
- PM Kisan Yojana 7th Installment Official List: योजना की सातवीं क़िस्त के लाभार्थियों की आधिकारिक सूची जारी, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम
- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana : जन धन योजना के तहत खुलवाना है बैंक खाता, यहां उपलब्ध है फॉर्म, ये दस्तावेज है जरुरी