Apply Driving Licence Online | ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं | How To Apply For Driving Licence Online sarathi.parivahan.gov.in Portal | Driving License Application Form Details in Hindi
हेलो दोस्तों, आप सभी के लिए आज इस लेख में हम ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये जाते है वो भी ऑनलाइन. इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में देंगे। आजकल सभी लोग व्हीकल है, जिसको चलाने के लिए Driving Licence होना बहुत महत्वपुर्ण है। जिनके पास vehicle है उन्हें लिए बहुत जरुरी है। इसलिए इस लेख में आपको लाइसेंस की बनवाने की पूरी प्रकिया बतायेगे।
Show Contents
- सारथी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई फॉर्म
- Driving License Eligibility Criteria (पात्रता व मापदंड)
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी कागजात – Documents Needed For Driving Licence
- ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं | How To Apply for Driving Licence Online
- ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्या करें?
- FAQS (ड्राइविंग लाइसेंस जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब)
सारथी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई फॉर्म
अभी भी भारत देश में अधिकांश लोग अपने लाइसेंस को बनवाने के लिए एजेंट की मदद लेते है और अपना समय बचने के लिए फालतू में अपना पैसा खर्च कर देते है। कई बार तो एजेंट ऐसे होते है तो जो पैसा ले लेते है और आपका काम भी नहीं हो पाता है और कुछ तो पैसा लेकर गायब भी हो जाते है।
इसलिए आप इस लेख के माधयम से ड्राइविंग लाइसेंस (DL) कैसे बनाते है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इससे पहले आप इसकी मापदंड क्या-क्या है, योग्यता क्या-क्या है के बारे में जानते है। सबसे मुख्य बात यह है कि वह भारत का नागरिक होना चाहिए। और आवेदक की उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए।
जानिए- आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Step By Step
Driving License Eligibility Criteria (पात्रता व मापदंड)
Type of Permanent Driving License | Eligibility Criteria (मापदंड) |
व्हीकल बिना गियर वाला हो ( Capacity 50 CC ) | आवेदक की आयु 16 साल होनी चाहिए, और उनके माता पिता की रजामंदी होना आवश्यक है। |
व्हीकल गियर वाला हो | आवेदक की आयु 18 साल होनी चाहिए । |
वाणिज्यिक भारी वाहन और परिवहन वाहन (Commercial Heavy Vehicles) | आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष का होना बहुत जरुरी है, इसके अलावा वह 8 कक्षा पास होना चाहिए। कुछ राज्य में आवेदक की आयु 20 वर्ष भी मांगी गई है। |
General Requirement | आवेदक को ट्रैफिक की नियमो का पता होना बहुत जरूरी है. |
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी कागजात – Documents Needed For Driving Licence
- सबसे पहले आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पासपोर्ट / Passport
- बिजली या टेलीफोन का बिल / Electricity or telephone bill
- राशन कार्ड / Ration card
- पैन कार्ड / Pan Card
- आयु प्रमाण पत्र / Birth Certificate
- हाईस्कूल/ 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट
- तहसील या डीएम ऑफिस से जारी किया निवास प्रमाण पत्र
- सरकारी कर्मचारियों को जारी किए गए ऐड्रेस युक्त आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज के चार कलर फोटो
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं |
Driving Licence Apply Online- यदि आप अपने वाहन चलाना चाहते है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस रखना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा। लर्निंग लाइसेंस (Learning license) तभी प्राप्त कर सकते है जब आप वाहन चलाना जानते है।
यदि आप वाहन चलाना नहीं जानते है तो आपका DL नहीं बन सकता है। आप घर पर बैठे बैठे अपने लिए ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके चरण आपको निचे दिए गए है –
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी लिंक हमारे द्वारा दी गई है – Sarathi parivahan gov in
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा।
- अब आपके सामने अप्लाई ऑनलाइन “driving licence online form” का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे आपको न्यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा।
- आवेदन सही-सही भरने के बाद आप ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।
- आवेदन का संख्या नंबर नोट करके रख लें।
ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्या करें?
- इसके बाद आपका फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट होगा। (आपने जो भी वाहन जैसे कि टू व्हीलर, फोर व्हीलर के लिए अप्लाई किया है उस वाहन के लिए आपका ड्राइविंग टेस्ट होगा। )
- संबंधित अधिकारी के सामने वाहन को ठीक से चलाकर दिखाना होगा।
- इसमें आपको अपना वाहन साथ ले जाना होगा।
- एक बात का जरूर ध्यान रखें की जब संबंधित अधिकारी के सामने वाहन चला रहे हो तो टेस्ट देते समय कभी भी अपनी ड्राइविंग को लेकर ओवर कॉन्फीडेंट (overconfident) न रहे। और हाँ अधिकारी एक निर्देशों को मानते हुए सभी ट्रैफिक रूल्स का पालन करें।
- जब सम्बंधित मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर आपको ड्राइविंग टेस्ट में पास कर देते है तो आपका आवेदन पूरा मना जाता है, और कुछ दिनों में आपका ड्राइविंग लाइसेंस ऑफिस से या फिर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
यह जरूर पढ़े- Pradhan Mantri Awas Yojna 2020 (PMAY) Online Application Form
FAQS (ड्राइविंग लाइसेंस जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब)
Q1- ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?
Ans- Driving Licence Online एप्लीकेशन करने के लिए सबसे पहले आपको sarathi.parivahan.gov.in Portal पर जाकर आसानी से apply कर सकते हो|
Q2- ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है?
Ans- लर्नर लाइसेंस के लिए 200 रु व learner लाइसेंस को ड्राइविंग करने पर 200 रु अतिरिक्त शुल्क लगेगा|
Q3- लर्निंग लाइसेंस के बाद क्या करे?
Ans- लर्निंग लाइसेंस मिलने के 1 महीने से 6 महीने के अंदर आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए जाना होगा. जिसमे पास होने के बाद ही आपको permanent driving लाइसेंस मिलेगा|
Q4- ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में आ जाता है?
Ans- अगर आपने सफलतापूर्वक ड्राइविंग टेस्ट पास कर लिया है तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस 7 दिन के अंदर आ जाएगा, इसके साथ ही रिन्यू कराने पर भी 7 दिन के अंदर रिन्यू लाइसेंस आपके घर पर आ जाता है|
Q5- ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans- Driving Licence Online Apply के लिए आप sarathi.parivahan.gov.in ओपन कर फॉर्म भर सकते है|