असीम पोर्टल | असीम पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Aseem Portal Application Status | Aseem Portal Registration | About Aseem Portal In Hindi
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको असीम पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. असीम पोर्टल क्या है? यह पोर्टल क्यों शुरू किया है? असीम पोर्टल के क्या-क्या लाभ हैं ? आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस लेख पर अंत तक बने रहें।
अब नौकरी पाना हुआ और भी आसान आसीम पोर्टल पर मिलेगी प्रवासी मजदूरों को नौकरी !
असीम पोर्टल: कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते लाखों मजदुर बेरोजगार हो गए हैं, और प्रवासी कामगार अपने-अपने राज्य लौट रहें हैं. इस स्थिति में कंपनियों के पास काम करने के लिए मजदूरों की कमी हो गयी है. इसलिए employer-employee को मिलाने के लिए असीम पोर्टल लांच की गई हैं. इस पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों का डाटा होगा, जिसके माध्यम से कंपनियां इन मजदूरों से संपर्क कर सकेंगी तथा उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा.
Table of Contents
असीम पोर्टल क्या है? | What is Aseem Portal?
ASEEM Portal भारत की स्किल एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री ने नेशनल स्किल एंप्लॉयमेंट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर आरंभ किया है। असीम पोर्टल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो प्रवासी कामगारों और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह काम करेगा. Aseem Portal की मदद से नियोक्ता कंपनी के लिए कर्मचारी ढूँढ़ सकेंगे तथा कर्मचारी अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते है.
असीम पोर्टल का उद्देश्य
असीम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कंपनियों के लिए कर्मचारी (Labour) उपलब्ध कराना, तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. देश के बेरोजगार युवा रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए असीम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, फिर उनकी योग्यता के अनुसार उनको नौकरी प्रदान की जाएगा. इस पोर्टल की मदद से कंपनियों को भी उनकी जरुरत के अनुसार कर्मचारी मिल जाएंगे.
असीम पोर्टल में आवेदन करने हेतु दस्तावेज (पात्रता)
- कंपनियां सरकार द्वारा रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
- वे सभी कंपनियां जो कर्मचारियों को काम पर रखेंगे उन्हें न्यूनतम सैलरी देना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- जॉब कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
ASEEM Portal पर पंजीकृत कंपनियों की सूची
जिन कंपनियों को ASEEM पोर्टल के तहत पंजीकृत किया गया है, वे ऐसे लोगों को रोजगार प्रदान कर सकते हैं, जिन्होंने इसकी आवश्यकता के रूप में पंजीकृत किया है। लगभग 50 कंपनियां ASEEM पोर्टल पर पंजीकृत हैं। कुछ प्रमुख कंपनियों को नीचे सूचीबद्ध किया गया है।
- स्विगी
- ओला
- उबर
- जोमाटो
- रैपिडो बाइक्स
- एसआईएस सिक्योरिटीज।
असीम पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार जो इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें –
कर्मचारियों के लिए
- सर्वप्रथम आपको को असीम पोर्टल की Official Website पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट : https://smis.nsdcindia.org/
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको “For Candidates” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खुल जाएगा. जिसमें आपके सामने असीम बेटरप्लेस मोबाइल एप खुला कर आएगा। आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
- इसके बाद आपको समय-समय पर रोजगार से सम्बंधित नोटिफिकेशन मिलती रहेगी.
नियोक्ताओं के लिए
- सर्वप्रथम आपको को असीम पोर्टल की Official Website पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको “For Employer” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर login फॉर्म खुल जाएगा. यहाँ आपको “Register” के विकल्प पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर “Register as an Employer” फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में सभी जानकारी भरकर “रजिस्टर” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका आसानी से असीम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. अब आप अपनी कम्पनी के लिए कर्मचारियों की तलाश कर सकते हैं.
FAQ’s ASEEM Portal
ASEEM Portal क्या है?
ASEEM Portal, एक कौशल प्रबंधन सूचना प्रणाली है जो हमारे कुशल उम्मीदवारों, नियोक्ताओं, प्रशिक्षण प्रदाताओं और सरकार के लिए विकास के अवसरों को सक्षम करने के लिए एक एकीकृत मंच प्रदान करती है।
Aseem Portal के लिए पंजीकरण कैसे करें?
आपको अपना पंजीकरण करने के लिए Aseem की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अधिक जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।
Aseem Portal पर नौकरी कैसे प्राप्त करें?
आपको नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के रूप में असीम पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
सरकार द्वारा असीम पोर्टल क्यों लॉन्च किया गया?
ASEEM Portal को लांच करने के पीछे मुख्य उद्देश्य डिमांड-सप्लाई गैप को पूरा करने के लिए माना जाता है, जो कि ज्यादातर COVID युग के बाद होता है। यह योजना प्रवासी श्रमिकों को उनके रोजगार क्षेत्रों से वापस उनके गृहनगर में लाने के लिए थी, और उन्हें अच्छी तरह से भुगतान करने वाली नौकरियां प्रदान करती थी।
Aseem Portal की फुल फॉर्म क्या है?
आत्मानमिर्भर कुशल कर्मचारी-नियोजक मानचित्रण (Aatamanirbhar Skilled Employee-Employer Mapping)
असीम पोर्टल किसने शुरू किया था?
यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा विकसित एक बेंगलुरु स्थित कंपनी, बेटरप्लेस के सहयोग से शुरू किया गया है।