Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Assam Bhulekh: असम भूलेख जमाबंदी नक़ल खाता खतौनी, ILRMS Assam Land Record

Assam Bhulekh: भूलेख का अर्थ होता है भूमि से सम्बंधित लिखित जानकारी। असम राज्य सरकार द्वारा भूमि के दिन प्रतिदिन के होने वाली गतिविधियों को सुनियोजित तरीके से व्यवस्थित करने के लिए असम भूलेख नाम का एक ऑनलाइन वेब पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक भूमि से सम्बंधित विवरणों जैसे जमाबंदी नक़ल, खसरा-खतौनी, भू-नक्शा आदि की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ प्राप्त कर सकेंगे, एवं अपनी भूमि पर मालिकाना हक़ जता सकते है. दोस्तों, इस लेख में हम आपको असम भूलेख, जमाबंदी से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. इसलिए लेख पर आखिर तक बने रहें.

ILRMS Assam Land Record

असम जमाबंदी, भू-नक्शा, खसरा, खतौनी जमीन के विवरण को प्रदर्शित करने वाला एक बहुत महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज है. इस दस्तावेज में भूमि का विवरण एवं भूमि के मालिक का ब्यौरा दर्ज होता है. भूमि अभिलेख (Land Records) को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे भूमि अभिलेख, खेत के कागज़ात, भूमि का ब्यौरा, खेत का नक्शा, भूलेख, जमाबंदी, आदि. राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भूमि से सम्बंधित विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है. राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो ILRMS Assam Land Record का पूरा विवरण प्राप्त करना चाहते है, वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विवरण प्राप्त कर सकते हैं.

bhulekh assam

Key Highlights Of Assam Bhulekh

लेख असम भूलेख
राज्य असम
विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
उद्देश्य भूमि से सम्बंधित विवरण ऑनलाइन प्रस्तुत करना
लाभार्थी असम के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट https://revenueassam.nic.in/

असम भूलेख का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा असम भूलेख पोर्टल लांच करने का मुख्य उद्देश्य भूमि से जुडी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराना है. अब राज्य के नागरिकों को भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसील, पटवारखाने या अन्य किसी भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वह Assam Bhulekh Portal के माध्यम से घर बैठे इंटरनेट एवं मोबाइल फ़ोन के माध्यम से जमीन से जुड़े विवरण को ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

इससे नागरिकों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। असम भूलेख की मदद से भूमि से सम्बन्घित रिकॉर्ड ऑनलाइन स्टोरेज होगा इससे जमीन से जुड़े मामले त्वरित सुलझाए जा सकेंगे एवं राजस्व विभाग को भी भूमि के भौतिक रिकॉर्ड रखने से छुटकारा मिलेगा. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक जमाबंदी, खसरा, खतौनी, खाता आदि जैसी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Assam Voter List 2023

Assam Land Record में क्या-क्या शामिल है

  • उत्परिवर्तन संख्या
  • ज़मीन का सर्वे नंबर
  • सिचाई का प्रकार
  • स्वामित्व में परिवर्तन
  • पृथ्वी का क्षेत्रफल
  • पिछले खेती के मौसम में लगाए गए फसलों के प्रकार के बारे में जानकारी
  • मिटटी का प्रकार

असम भूलेख, जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी के लाभ

  • राज्य सरकार द्वारा भू-अभिलेखों के दिन प्रतिदिन की प्रक्रिया को सुनियोजित तरीके से व्यवस्थित करने के लिए असम भूलेख पोर्टल लांच किया है.
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक जमीन से सम्बंधित विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे.
  • इससे नागरिकों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
  • जमाबंदी, खसरा खतौनी नक़ल के माध्यम से आप असली मालिक का पता लगा सकते हैं.
  • असम भूलेख से मदद से आप बैंक से लोन ले सकते हो.
  • भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वाले कब्जेदारों के चंगुल से बच सकते हो.

Assam Bhulekh जमाबंदी देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको असम भूलेख की revenueassam.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “जमाबंदी” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको अपने जिले, सर्किल, एवं गाँव का चयन करना है.
  • उसके बाद कैप्चा कोड एवं दाग नंबर डालकर “See Jamabandi” के बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Assam Bhulekh ऑनलाइन प्रक्रिया

  • पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा.
  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको असम ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
assam bhulekh
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
assam bhulekh create account
  • इस पेज में आपको “Create Account” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
online registration
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, जन्मतिथि, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Save” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है.
  • पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद असम रिकार्ड्स ऑफ़ राइट्स की प्रमाणित प्रतिलिप के रूप में प्रमाण-पत्र सेवा का चयन करें।
  • उसके बाद राजस्व ग्राम संख्या, पट्टा नंबर, दाग नंबर, भूमि वर्ग, क्षेत्र, आवेदन का विवरण, प्रमाण पत्र लगाने का विवरण आदि दर्ज करें.
  • उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके दर्ज की गयी सभी जानकारी को सेव कर सकते हैं.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Leave a Comment

%d bloggers like this: