Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

अटल पेंशन योजना क्या है – लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया | Atal Pension Yojana Application Form PDF 2023

Atal Pension Yojana 2023: Atal Pension Yojana Application Form PDF, Atal Pension Scheme Online Apply, APY Eligibility, Documents, Charts & Calculator. अटल पेंशन योजना (APY) असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए एक सामजिक सुरक्षा स्कीम है। अटल पेंशन योजना में शामिल होने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष है। केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत मई 2015 में की थी तथा इससे पहले ऐसी कोई योजना नहीं थी।

Atal Pension Yojana के अंतर्गत आपको मासिक आधार पर कुछ पैसे अंशदान करने होंगे तथा 60 वर्ष की उम्र के पश्चात आप मासिक पेंशन पाने के हकदार हो जाएंगे। यदि आपकी आकस्मिक मृत्यु होती है पेंशन की राशि आपके नॉमिनी को मिलती रहेगी। इस लेख में हम आपको इस अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन चेक, नियम, पैसा, कैलकुलेटर, प्रीमियम चार्ट PDF से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।

Show Contents

अटल पेंशन योजना क्या है

अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित वृत्ति योजना है। इसका लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है। इसका आरम्भ कोलकाता में मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। देश के लोगो को बुढ़ापे में सामाजिक मज़बूती प्रदान करने के लिए “अटल पेंशन योजना” की शुरुआत की गयी है. इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष है आवेदन कर सकता है, और 60 वर्ष की उम्र होने पर 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक मासिक पेंशन प्राप्त कर सकता है. अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आपको न्यूनतम 20 साल तक निवेश करना होगा।

newicon-onlinegyanpoint आज ही पेंशन अकाउंट खुलवाए

Atal Pension Yojana Details in Hindi

योजना का नाम अटल पेंशन योजना
किसके द्वारा लांच की गयी केंद्र सरकार द्वारा
कब लॉन्च की गयी वर्ष 2015
लाभार्थी देश के असंगठित क्षेत्रो के लोग
लाभप्रतिमाह 1000 रूपए से कर 5000 रूपए तक पेंशन लाभ
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
APY Form PdfAvailable Here
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

अटल पेंशन योजना (APY) में इस वित्तीय वर्ष अब तक 40 लाख से अधिक ग्राहकों ने नामांकन कराया

अटल पेंशन योजना (APY) सरकार की एक गारंटीकृत पेंशन योजना है जो 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर ग्राहक को तिगुना लाभ प्रदान करती है. सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत 40 लाख से अधिक नए ग्राहकों को नामांकित किया गया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने विज्ञप्ति में कहा कि नए परिवर्धन के साथ APY के तहत कुल नामांकन 2.63 करोड़ को पार कर गया है।

पीएफआरडीए ने कहा, “वित्तीय वर्ष 2020-21 (1 अप्रैल, 2020 – 13 नवंबर, 2020) के दौरान 40 लाख से अधिक नए ग्राहक एपीवाई के तहत नामांकित किए गए हैं।” रिलीज के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 10 लाख से अधिक नए APY खाते खोले, जबकि कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड इंडियन ओवरसीज बैंक ने एक लाख से अधिक खाते खोले हैं.

newicon-onlinegyanpoint Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2023

अटल पेंशन योजना के अंशदान में देरी करने से जुर्माना लगाया जाएगा, जो निम्न प्रकार है:

(A) प्रति माह 100 रुपये तक योगदान के लिए 1 रु।
(B) 101 से 500 / – रूपए प्रति माह तक योगदान के लिए प्रति माह 2 रु।
(C) 501 / – से 1000 / – रूपए प्रति माह के बीच योगदान के लिए प्रति माह 5 रु।
(D) 1001/- रूपए प्रति माह से अधिक योगदान के लिए प्रति माह 10 रु।

यदि कोई योगदान नहीं किया जाता है तो निम्नलिखित आपके APY खाते में होगा

(A) 6 महीने के बाद खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा।
(B) 12 महीने के बाद खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
(C) 24 महीने के बाद खाता बंद कर दिया जाएगा।

अटल पेंशन योजना के लाभ

1. इस योजना में निवेश करने पर लाभार्थी को बुढ़ापे में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।
2. इस स्कीम के तहत आवेदनकर्ता (लाभार्थी) को 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए प्रतिमाह दिए जाते है.
3. यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो इस योजना के पैसे लाभार्थी की पत्नी को दिए जाते है.
4. यदि पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो, इस स्कीम का सारा पैसा नॉमिनी को ब्याज सहित दे दिया जाता है.

अटल पेंशन योजना 2023 का उद्देश्य

अटल पेंशन योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है ताकि उन्हें बृद्धावस्था में किसी के ऊपर निर्भर न होना पड़े, एवं वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके। PM Atal Pension Yojana में शामिल व्यक्तियों को 60 वर्ष की उम्र के पश्चात 5000 रूपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।

अटल पेंशन योजना की आयु सीमा (Age Limit)

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष है। इस योजना में आपको न्यूनतम 20 वर्ष तक आवेदन करना होगा।

अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी

अटल पेंशन योजना में आप 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक निवेश कर सकते हैं। और जितनी जल्दी आप इस योजना में निवेश करना शुरू करेंगे आपको उतना ही लाभ होगा। मान लीजिये आप 18 वर्ष की उम्र में इस योजना में निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको मासिक सिर्फ 210 रूपए देने होंगे और 60 वर्ष पश्चात आप 5000 रूपए की मासिक पेंशन पाने के हकदार हो जाएंगे।

अटल पेंशन योजना की पात्रता (Eligibility)

कोई भी भारतीय इस योजना में आवेदन कर सकता है। APY में आवेदन करने के लिए आपका बैंक खाता होना जरुरी है। आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। अटल पेंशन योजना का लाभ सिर्फ उन्ही लोगों को मिलेगा जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है।

APY Scheme Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना आवश्यक है एवं आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। यदि आपने अभी तक बैंक खाता नहीं खुलवाया है तो इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले बैंक खाता अवश्य खुलवाएं तभी आप अटल पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हो।

कौन नहीं हो सकता अटल पेंशन योजना में शामिल

ऐसे लोग जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं। जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं तथा जो EPF, GPF, जैसी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं है। अटल पेंशन योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

APY Scheme Pdf in Hindi – Click here

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कहाँ करें आवेदन

आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं और आपका आधार कार्ड आपके बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते से लिंक होना चाहिए, और आप अपने खाते के माध्यम से ही अटल पेंशन योजना में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के बाद आपके बैंक खाते से इस स्कीम में स्वत ही पैसा जमा होना शुरू हो जायेगा।

इसे भी पढ़े:

Download APY Scheme Application Forms Pdf

शामिल होने की आयु, अंशदान स्तर, निर्धारित मासिक पेंशन तथा अभिदाताओं के नामिती को कारपस राशि लोटाना.

अंशदान स्तर, अभिदाताओं, तथा उसके पति/पत्नी को निर्धारित मासिक पेंशन तथा अभिदाताओं के नामिती को कारपस राशि लौटाना तथा अंशदान सम्बन्धी तालिका निचे दी गयी है. उधारणार्थ, 1000 रूपए प्रतिमाह तथा 5000 रूपए के बीच की निर्धारित मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए अभिदाता को, यदि वह 18 वर्ष की उम्र में शामिल होता है तो 42 तथा 210 रूपए के बीच, मासिक आधार पर अंशदान करना होगा।

उसी निर्धारित पेंशन स्तरों के लिए, यदि अभिदाता 40 वर्ष की आयु में शामिल होता है तो अंशदान 291 रूपए तथा 1454 रूपए के भीतर होगा। हमने निचे इस सम्बन्ध में एक तालिका साझा की है आप तालिका की मदद से अटल पेंशन योजना में अंशदान सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे|

Atal Pension Yojana Contribution Chart

Atal Pension Yojana Contribution Chart
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana

Helpline Number

अटल पेंशन योजना (APY) से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सुझाव या मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-110-069 पर संपर्क करें.

FAQs (अटल पेंशन योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)

Q: अटल पेंशन योजना क्या है?

Ans: अटल पेंशन योजना एक प्रकार की पेंशन योजना है जो विशेषरूप से असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू की गयी थी। इस स्कीम के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद आवेदन को 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।

Q: अटल पेंशन योजना की शुरुआत कब की गयी?

Ans: अटल पेंशन योजना की शुरुआत 01 जून 2015 को की गयी।

Q: इस योजना के तहत किस आयु-वर्ग के श्रमिक आवेदन कर सकते हैं?

Ans: अटल पेंशन योजना में 18 से लेकर 40 वर्षीय श्रमिक इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।

Q: अटल पेंशन योजना में आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

Ans: सभी श्रमिक बैंक जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करें एवं फॉर्म को भरकर संबन्धित बैंक शाखा में जमा करा दें। इस प्रकार आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

🔥🔥Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

1 thought on “अटल पेंशन योजना क्या है – लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया | Atal Pension Yojana Application Form PDF 2023”

Leave a Comment

%d bloggers like this: