Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

भावांतर भुगतान योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (Bhavantar Bhugtan Yojana) रजिस्ट्रेशन

Madhya Pradesh Bhavantar Bhugtan Yojana 2023: जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां अधिकतर जनसंख्या कृषि के ऊपर निर्भर रहती है, लेकिन इसके बाद भी किसानों की हालत बहुत ही ख़राब है, क्योंकि अभी भी भारत देश में अधिकांश किसान आत्महत्या कर लेते हैं, क्योंकि उनके पास उचित साधन नहीं है, और कर्ज में डूबे हुए होने के कारण, वह ऐसा कर लेते हैं। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा देश की किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधार करने के लिए एक नई योजना शरू की गयी है, इस योजना का नाम भावान्तर भुगतान योजना है

इस योजना के अंतर्गत यदि फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम कीमत पर बेचा जा रहा है, तो उनके अंतर की भरपाई सरकार द्वारा की जायेगी। इस लेख के माध्यम से हम Bhavantar Bhugtan Yojana 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जैसे यह योजना क्या है, इस योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता क्या है एवं योजना में आवेदन प्रक्रिया क्या है आदि साझा कर रहें हैं। इसलिए योजना से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।

Bhavantar Bhugtan Yojana

MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2023

मध्य प्रदेश भावान्तर भुगतान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गयी है। Bhavantar Bhugtan Yojana के माध्यम से सरकार किसानों को उनकी फसलों से हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। किसान अपनी फसल को बेचते समय जो पैसा मिलता है, अगर वह पैसा फसलों को तैयार करने में जो खर्च होता है, उससे यदि कम पैसा होता है, तो उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को इस योजना में आवेदन करना होगा। लाभ का पैसा किसानों के बैंक खाते में जमा होगा इसलिए किसानों के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना आवश्यक है, एवं बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। आइए जानते हैं, भावांतर भरपाई योजना की मुख्य बातें क्या है?

Key Highlights of Bhavantar Bhugtan Yojana

योजना का नाम भावान्तर भुगतान योजना
राज्य मध्य प्रदेश
सम्बंधित विभाग कृषि विभाग मध्य प्रदेश
उद्देश्यकिसानों को सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के किसान
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
वर्ष 2023
ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/

मध्य प्रदेश भावान्तर भुगतान योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी किसानों को इस योजना के माध्यम से हर क्षेत्र में सशक्त बनाया है। इसके अंतर्गत ना केवल सब्जियों की कीमत को तय किया जाएगा, अपितु किसान को अन्य क्षेत्र में सशक्त बनाने का प्रयास भी किया जाएगा। इस योजना (Bhavantar Bhugtan Yojana) के अंतर्गत हर वर्ग के किसानों को सम्मिलित किया जाएगा, इसके अंतर्गत किसान कोई भी पारंपरिक और विदेशी फसल उगाता है तब भी इस योजना का लाभ ले सकता है। इस योजना के माध्यम से किसानों की कमाई का जरिया बढ़ेगा, जिससे फसल को बाजार के मूल्य से अधिक दामों पर भी बेच सकते है। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से किसानों को अपनी फसल का उचित दाम मिलेगा। फलस्वरूप किसानों की आय में वृद्धि होगी एवं उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

मध्य प्रदेश किसानों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लेख

MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को फसल बेचने के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए शुरू की गयी है।
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के सभी किसान भाई उठा सकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी।
  • योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला आर्थिक लाभ किसानों के बैंक खातों में जमा किया जाएगा।
  • इस योजना में पंजीकरण के लिए किसानों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भावान्तर भुगतान योजना में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है।

भावांतर भुगतान योजना में शामिल फसले

  • खरीफ की फसलों मे समर्थन मूल्य मे आने वाली फसलें  :-  धान, उड़द, तुअर और मूंग
  • खरीफ की फसलों मे भावांतर योजना मे शामिल फसलें :-  मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, तिल और रामतिल
  • भवान्तर भुगतान योजना अब राज्य में कपास, मूंग, गेहूं, उड़द, बाजरा, चावल, जह्वर, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का और तूर दाल सहित 13 फसलों के लिए शुरू की गई है।

खरीफ की फसल 2023 के समर्थन मूल्य सूची

  • सोयाबीन – 3,399 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • मक्का – 1,700 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • धान – 1750 रुपए प्रति क्विंटल
  • धान ग्रेड ए – 1770 रुपए प्रति क्विंटल
  • ज्वार हाईब्रिड – 2430 रुपए प्रति क्विंटल
  • ज्वार मालडंडी – 2450 रुपए प्रति क्विंटल
  • बाजरा – 1950 रुपए प्रति क्विंटल
  • अरहर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
  • कपास मध्यम रेसा – 5150 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • कपास लंबा रेसा – 5450 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  • तुअर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
  • उड़द – 5,600 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूँग- 6,975 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूँगफली – 4,890 रुपए प्रति क्विंटल
  • तिल – 5,675 रुपए प्रति क्विंटल
  • रामतिल – 5,877 रुपए प्रति क्विंटल

रबी की फसल 2023 के समर्थन मूल्य सूची

  • लहसुन – 3200 रुपए प्रति क्विंटल (अनुमानित)
  • चना – 4,400 रुपए प्रति क्विंटल
  • मसूर – 4,250 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों – 4,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • प्याज – 8 रुपए प्रति किलो (अनुमानित)
  • तुअर मॉडल रेट = 3860 रु/ कुंतल (1 से 30 अप्रैल 2018 के लिए )
  • गेहूं का समर्थन मूल्य =  2000 रुपए/ क्विंटल

भावांतर भुगतान योजना के दस्तावेज़ एवं पात्रता (Required Document and Eligibility Criteria)

  • आवेदक किसान एवं मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
  • इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास समग्र आईडी एवं आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जमीन से सम्बंधित दस्तावेज
  • सिकमी/पट्टा भूमि के मामले में, प्राधिकरण का पत्र और मूल भूमि मालिक की ऋण पासबुक
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

MP Bhavantar Bhugtan Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

MP Bhavantar Bhugtan Yojana Online Registration: यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:-

  • सर्वप्रथम आपको भावान्तर भुगतान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट mpeuparjan.nic.in पर जाना होगा।
bhavantar bhugtan yojana registration
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “खरीफ 2021-22” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “खरीफ़ उपार्जन वर्ष 2021-22 हेतु किसान पंजीयन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन का प्रकार, आधार नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “पंजीयन करें” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद भावान्तर भुगतान योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज सही प्रकार से दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका भावान्तर भुगतान योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

किसान पंजीयन / आवेदन सर्च करने की प्रक्रिया

application status
  • इस पेज में आपको जिला, किसान कोड/मोबाइल न./समग्र न. एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

Important Link

किसान पंजीकरण फॉर्म पीडीऍफ़

संपर्क सूत्र (Contact Us)

किसान भाइयों यदि आपको इस योजना के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी आ रही है तो आप निचे दिए गए नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं:-

क्रमांकअधिकारी का नामपदनिवास स्थानकार्यालयई-मेल
1श्री कमल पटेलमंत्री, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकासबी-10, चार इमली (VB-II, B-427), भोपाल[email protected]
2श्री गिर्राज दंडोतियाराज्‍य मंत्री, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकासमंत्रालय कक्ष क्र.-540, VB-1, भोपाल
3श्री के. के. सिंहअपर मुख्‍य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्तडी-3/24, चार इमली, भोपाल (VB-1/412)07552441607[email protected]
4श्री अजीत केसरीप्रमुख सचिवडीएक्सडी-3, चार इमली, भोपाल (VB-1/2nd-F)07552430163 (Tata-2238)[email protected] [email protected]
5श्री दिलीप कुमारउप सचिवए-133, सिद्धार्थ लेक सीटी, आनंद नगर (मंत्रालय कक्ष क्र.-63,VB-1)07552512033(Tata-2033)[email protected]
6सुश्री बबीता वसुनियाअवर सचिवएफ-119/48, शिवाजी नगर, भोपाल07552767156 (Tata-2197)[email protected]
7श्री प्रकाश कुमार माखीजाअवर सचिवएफ-50/13, तुलसी नगर, भोपाल07552579727 (Tata-2203)[email protected]
8श्री जितेन्‍द्र सिंह परिहारअवर सचिवएफ-120/10, शिवाजी नगर, भोपाल07552579727 (Tata-2203)[email protected]
9श्रीमती अन्‍नपूर्णा मिसालस्‍टाफ आफीसर (एपीसी)भोपाल0755 2441607 (Tata-2470)
10श्री प्रशांत मुंंडलेजिन सहायक (एपीसी)भोपाल07552441607 (Tata-2470)
11श्री राजू डहेरियानिज सहायक (एपीसी)91/4, तुलसी नगर, भोपाल07552441607 (Tata-2470)
12श्री रमेश जयसिंघानीनिज सहायक (प्र.स.)भोपाल (मंत्रालय कक्ष क्र.215)07552430163 (Tata-2301)[email protected]
13श्री दीपक सिंह ठाकुरनिज सहायक (प्र.स.)भोपाल (मंत्रालय कक्ष क्र.215)07552430163 (Tata-2301)[email protected]
14श्री राजेन्‍द्र कुमार गुप्‍तानिज सहायकडी-3/561, दानिश नगर, होशंगाबाद रोड़07552579727[email protected]

FAQs (भवान्तर भरपाई योजना से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर)

भावान्तर भुगतान योजना क्या है?

यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी बोई गयी फसलों की सही कीमत दिलाने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत MSP मूल्य एवं किसान द्वारा बेचीं गयी अंतर के मूल्य की राशि का वहन सरकार द्वारा किया जाएगा।

मध्य प्रदेश भावान्तर भुगतान योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

मध्य प्रदेश भावान्तर भुगतान योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट mpeuparjan.nic.in है।

Madhya Pradesh Bhavantar Bhugtan Yojana में आवेदन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जमीन से सम्बंधित कागज़ात, कृषक होने के प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Bhavantar Bhugtaan Yojana Me Aavedan Kaise Kare?

इस योजना में आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी उक्त लेख में दर्ज हैं, योजना से जुडी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को जरुर पढ़ें।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: