Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

[bhunaksha.cg.nic.in] Bhu Naksha CG 2023, भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

Chhattisgarh Bhu Naksha Download District Wise, Bhu Naksha CG Online Check @bhunaksha.cg.nic.in: राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा भूमि से सम्बंधित अभिलेखों को ऑनलाइन कर दिया गया है. जिससे राज्य के नागरिक घर बैठे छत्तीसगढ़ भू नक्शा (Chhattisgarh Bhu Naksha) को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

भूलेख से सम्बंधित जानकारी जैसे खसरा संख्या, भूमि धारक का नाम, प्लाट नंबर, जमीन का क्षेत्रफल, धारणाधिकार का नाम, पिता का नाम, सिंचित एवं असिंचित क्षेत्र एवं अन्य जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. बहुत से लोगों को CG Bhu Naksha ऑनलाइन चेक कैसे करें, इसके बारे में जानकारी नहीं है.

आज इस लेख के जरिये हम आपको bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से Bhu Naksha CG कैसे देखते हैं, इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, इसलिए आप लेख पर अंत तक बने रहें.

Bhu Naksha Chhattisgarh 2023

छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग द्वारा भूमि अभिलेखों (Land Records) से सम्बंधित जानकारी को ऑनलाइन सुनियोजित तरीके से प्रस्तुत करने के लिए छत्तीसगढ़ भुइया भू नक्शा नामक एक पोर्टल को लांच किया है. राज्य के सभी जिले, तहसील एवं ग्राम के भू नक्शा इस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है.

राज्य का कोई भी नागरिक इस पोर्टल इस जरिये Bhu Naksha CG को ऑनलाइन चेक, PDF डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं. Bhu Naksha Chhattisgarh के ऑनलाइन होने से भूमि के खरीद-फरोख्त में होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा एवं भू-माफियाओं पर भी लगाम लगेगी.

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन होने से सरकारी कार्यप्रणाली में सुधार होगा एवं राज्य के नागरिक घर बैठे ही भू-नक्शा एवं जमीन से जुडी अन्य जानकारी ऑनलाइन हांसिल कर सकेंगे.

bhu naksha chhattisgarh

bhu naksha cg nic in overview

लेखBhu Naksha Chhattisgarh
सम्बंधित विभागराजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़
उद्देश्यCG Bhu Naksha देखने एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
शुल्क राशिनिःशुल्क
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटbhunaksha.cg.nic.in

Bhu Naksha CG 2023 ऑनलाइन होने के लाभ

  • छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन होने से राज्य के नागरिक घर बैठे भू नक्शा से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
  • लाभार्थी भू-नक्शा देखने के साथ-साथ इसे डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते हैं.
  • CG Bhu Naksha ऑनलाइन होने से भूमि की खरीदी-बिक्री होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा.
  • इससे भू-माफियाओं पर लगाम भी लगेगी.
  • अब राज्य के नागरिकों को भू नक्शा एवं जमीन से सम्बंधित अन्य जानकारी चेक करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी.
  • bhunaksha.cg.nic.in ऑनलाइन पोर्टल के जरिये जमीन के रिकार्डों में पारदर्शिता आएगी.

bhunaksha.cg.nic.in छत्तीसगढ़ भू नक्शा जिलेवार सूची

Bhu Naksha CG MahasamundBhu Naksha CG Durg
Bhu Naksha CG RaipurBhu Naksha CG Surguja
Bhu Naksha CG Baloda BazarCG Bhu Naksha Bastar
BilaspurBemetara
BijapurBalod
DhamtariDantewada
GariabandJashpur
Janjgir-ChampaKorba
CG Bhu Naksha KabridhamKondagaon
KoriyaMungeli
NarayanpurRajnandgaon
RaigarhSukma
SurgujaSurajpur

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

Bhu Naksha CG: छत्तीसगढ़ राज्य के वह सभी नागरिक जो छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा.
chhattisgarh bhu naksha
  • यहाँ पर आपको जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करना होगा.
  • अब दांयी तरफ आपके सामने एक नक्शा खुलकर आएगा.
bhu naksha chhattisgarh
  • इस नक़्शे में आपको खसरा नंबर का चयन करना होगा.
  • जैसे ही आप खसरा नंबर पर क्लिक करोगे भूमि की जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी.
  • अब आपको “Report” सेक्शन में जाकर “खसरा नक्शा” पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने CG Bhu Naksha Chhattisgarh PDF फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा.
  • यहाँ से आप भू नक्शा को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ खसरा विवरण कैसे निकालें

  • छत्तीसगढ़ खसरा विवरण निकलने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको ऊपर दिए गये स्टेप्स को चरणबद्ध रूप से फॉलो करना होगा.
  • अब आपको report के सेक्शन के तहत खसरा विवरण पर क्लिक करना होगा.
Bhunaksha CG
  • अब आपको अपने जिला, तहसील, रा.नी, ग्राम को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपके सामने दो विकल्प “खसरा वार” और “नाम वार” होंगे.
  • आपको अपनी सुविधानुसार किसी एक विकल्प को चुनना है.
  • अब आपने जिस जिस विकल्प का चयन किया है उसे बॉक्स में दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको देखें के विकल्प पर क्लिक करना है.

Bhu Naksha Chhattisgarh Apps

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा.
  • अब आपको सर्च बॉक्स में “Bhunaksha CG” टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ भू-नक्शा से सम्बंधित कई एप्स दिखाई देंगे.
  • आपको NIC द्वारा विकसित किये हुए एप्स पर क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर लेना है.
  • अब आप इस एप के जरिये अपने मोबाइल फ़ोन से भी Chhattisgarh Bhu Naksha ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Bhu Naksha CG – Important Link

Official WebsiteClick Here
Our Websiteonlinegyanpoint.in

Bhu Naksha Chhattisgarh 2023 FAQs

CG Bhu Naksha क्या है?

छत्तीसगढ़ भू नक्शा, भूमि अभिलेख से सम्बंधित एक कानूनी दस्तावेज होता है, जो यह प्रदर्शित करता है की, जमीन किसके नाम से है, जमीन का क्षेत्रफल कितना है आदि.

Chhattisgarh Bhu Naksha Online Check करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

भू-नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in है.

Bhu Naksha CG ऑनलाइन कैसे चेक करें?

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने की जानकारी विस्तारपूर्वक हमने लेख में ऊपर साझा कर दी है. अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा अवश्य पढ़ें.

छत्तीसगढ़ भू नक्शा देखने के लिए कौन सा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें?

आप NIC द्वारा विकसित किये हुए एप की सहायता से छत्तीसगढ़ भू नक्शा देख सकते हैं.

CG अपने खेत जमीन प्लॉट का नक्शा कैसे देखें?

आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल पोर्टल bhunaksha.cg.nic.in पर जाना होगा इसके बाद आपको अपने जिला, गांव व तहसील का चुनाव करना होगा अब आपको खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा अब आपको प्लाट इनफार्मेशन से प्लाट स्वामित्व की जानकारी को कंफर्म करके खसरा संख्या पर क्लिक करना होगा.

इस पोर्टल पर भू नक्शा कौन कौन देख सकते हैं ?

इस पोर्टल का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के नागरिक ही प्राप्त कर सकते हैं और किसी राज्य का नागरिक इस पोर्टल का प्रयोग नहीं कर सकता है.

इस पोर्टल पर भू नक़्शे की कौन कौन सी जानकारी हासिल कर सकते हैं ?

छत्तीसगढ़ भू नक्शा से जुडी सभी जानकारी आप इस पोर्टल के मध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ आप अपनी भूमि का नक्शा चेक व डाउनलोड भी कर सकते हैं.

भू मैप छत्तीसगढ़ से जुडी समस्या निवारण के लिए कहा सम्पर्क करें ?

भू नक्शा छत्तीसगढ़ से जुडी समस्या के निवारण लिए आपको अपने क्षेत्र के तहसील में जाना होगा.

Bhu Naksha Chhattisgarh ऑनलाइन पोर्टल सुविधा से क्या लाभ हैं ?

भू नक्शा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से व्यक्ति के समय की बचत होती है और उसे सरकारी दफ्तरों के चक्कर बार-बार नहीं लगाने पड़ते हैं.

छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे डाउनलोड करें ?

सर्वप्रथम आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा अब आपको अपने जिला, गांव और तहसील का चुनाव करना होगा उसके बाद आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा आप वहां से अपना छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: