Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(पंजीकरण) बिहार बेरोजगारी भत्ता 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अप्लाई ऑनलाइन

बेरोजगारी भत्ता बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | बेरोजगारी भत्ता बिहार योजना 2023 | Bihar Berojgari Bhatta Details In Hindi | Berojgari Bhatta Bihar Scheme Application Form PDF | Bihar Berojgari Bhatta Check Status | Bihar Berojgari Bhatta Online Form 2023

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 – बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एक प्रकार की रोजगार योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता के रूप में रोजगार प्रदान करने में सहायता कर रही है। इस योजना की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के द्वारा किया गया है। भारत के सभी राज्य में बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाएं यहां के गरीब शिक्षित युवाओं के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति गरीब और शिक्षित हैं, उन्हें बिहार राज्य सरकार की ओर से 1 हजार रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। जिससे वह अपने लिए उचित नौकरी की खोज कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण तथा पालन कर सकें।

Show Contents

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2023

बिहार सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को अच्छे से दैनिक जीवन निर्वाह करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से Bihar Berojgari Bhatta 2023 की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए बेरोजगार युवाओं की शेक्षणिक योग्यता किसी भी फैकल्टी में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर होनी चाहिए। (To apply Bihar Berojgari Bhatta Scheme, the educational qualification of unemployed youth should be graduation or post-graduation in any faculty.) इसके अलावा आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपए या इससे कम होनी चाहिए। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र आवेदंकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का चरण-दर-चरण उल्लेख हमने इस लेख में साझा किया है। इसलिए bihar sarkar berojgari bhatta | bihar student berojgari bhatta में ऑनलाइन आवेदन एवं बाकी की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ लेख पर अंत तक बने रहें।

(पंजीकरण) बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2022
(पंजीकरण) बेरोजगारी भत्ता बिहार योजना 2023

Bihar Berojgar Bhatta Yojana Details In Hindi

योजनाबिहार बेरोजगारी भत्ता
लागू की गयीBy Cheif Minister
सम्बंधित विभागशिक्षा विभाग (Education Department)
लाभबेरोजगार युवाओं को
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यबेरोजगारों को प्रोत्साहन करना
लाभार्थीबिहार के युवा
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटwww..bihar.gov.in/

नोट: इस योजना से आपको केवल तब ही तक लाभ प्राप्त होगा जब तक आपके कोई नौकरी नहीं लग जाती है। इस योजना के जरिए देश के युवाओं को आर्थिक व नैतिक रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

 ताज़ा ख़बरें Click Here
 सरकारी योजना Click Here
 किसान न्यूज़ Click Here
 प्रधानमंत्री योजना Click Here
 उत्तरप्रदेश सरकारी योजना Click Here
 राजस्थान सरकारी योजना Click Here
 बिहार सरकारी योजना Click Here
 हरियाणा सरकारी योजना Click Here

बिहार बेरोजगारी भत्ता 2023

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आप बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के शिक्षा विभाग, विकास और श्रम संसाधन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन हैं तथा आप इसे घर बैठे-बैठे ही मोबाइल फोन पर पूरा कर सकते हैं। इससे आपका समय और पैसा दोनों ही बचता है।

आपको सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर माह 1000 रुपए तक प्रदान किया जाएगा। यह राशि आपके बैंक में सीधे बिहार राज्य सरकार द्वारा डाल दिया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार ने अपने 2019 वित्तीय बजट में 6 लाख करोड़ रुपए तक का बजट तैयार किया है। इससे पहले सरकार ने साल 2018 से ही बेरोजगार भत्ते को दोगुना कर दिया था। जिससे कि बिहार के सभी गरीब शिक्षित व बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता के रूप में रोजगार प्राप्त हो सके।

मनरेगा जॉब कार्ड सूची जारी: Bihar Narega Job card List में नाम कैसे देखे?Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Form PDF
बिहार भूलेख नक्शा खतौनी नक़ल ऑनलाइन देखेंBalak Balika Protsahan Yojana

बेरोजगारी भत्ता बिहार 2023 का उद्देश्य

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं के जीवन-स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिमाह 1000 रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना है. bihar government berojgari bhatta के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के दैनिक जीवन में सुधार होगा, एवं उन्हें अपने दैनिक जीवन में काम आने वाली आवश्यक वस्तुओं के लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को 1000 रूपए बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा.
  • ये राशि बेरोजगार शिक्षित युवाओं को तब तक प्रदान की जायेगी, जब तक उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल जाती.
  • बिहार बेरोजगार भत्ता 2023 के तहत युवा सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे.
  • इस स्कीम के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता से युवाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा.
  • राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, वह इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जायेगी। इसलिए उम्मीदवार के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना चाहिए.

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 पात्रता मापदंड

Bihar berojgari bhatta eligibility: बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थियों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आपको बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता की आयु लगभग 21-35 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से अधिक की नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु  आवेदक का 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • तथा आवेदक के पास ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना भी अनिवार्य है।
  • आवेदक पूरी तरह से बेरोजगार होना चाहिए। उसके पास किसी भी प्रकार की सरकारी या निजी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट खाता होना अनिवार्य है। तथा उनके बैंक खाते का आधार कार्ड नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: PM Fasal Bima Yojna – समय रहते करा ले फसल बीमा, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (12वीं कक्षा की मार्कशीट)
  • बिहार का बोनाफाइड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो, इत्यादि।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 आनलाइन आवेदन कैसे करें | Berojgari Bhatta Bihar Online Registration

Bihar Berojgari Bhatta Scheme Online Apply: इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार 2023 में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु इस योजना से जुड़े विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • अब आपके सामने एक पेज़ खुलेगा जिसमें आपको “न्यू एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपसे फार्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, और ई-मेल आईडी आपको सही-सही भरना है। तथा इसके पश्चात आपको सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके फोन पर ओटीपी भेजा जाएगा। आपको इस ओटीपी संख्या को रिक्त स्थान पर भरना है। तथा कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपको लॉग इन करना है। आपके मोबाइल फोन में आपको यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा। लाग इन करने हेतु आपको यूजर आईडी, पासवर्ड और कैपचा कोड डालकर सबमिट करना है।
  • इसी के साथ आपकी पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होती है। भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए आप इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें >>> बिहार राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को मिलेगा 1000-1000 रुपए, करना होगा यह काम?

बिहार बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

ऐसे उम्मीदवार जो बेरोजगारी भत्ता बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में असक्षम हैं, वह ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी जिला रोजगार कार्यालय में जाना होगा।
  • वहां पहुंचकर आप बिहार बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लें।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, शेक्षणिक विवरण, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि सावधानीपूर्वक सही-सही दर्ज करें।
  • उसके बाद Bihar Berojgari Bhatta Application Form के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करा दें।
  • आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र का सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच करने के उपरान्त सत्यापित करने के बाद आपको बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

बिहार बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

Bihar berojgari bhatta check status: यदि आपने ऑनलाइन आवेदन किया है, एवं आप यह जानना चाहते हैं, की आवेदन पत्र स्वीकृत हुआ है या अस्वीकृत, तो यह जानने के लिए आप निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको “Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
  • इस पेज में आपको “Registration ID” या “Aadhaar Card Number” का चयन करना होगा.
  • किसी एक ऑप्शन का चयन करने के बाद “जन्मतिथि“, “कैप्चा कोड” डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप बिहार बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन स्टेटस जान पाएंगे.

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Download Mobile App” का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल एप आपके सामने खुल जाएगा।
bihar berojgari bhatta mobile app
  • अब आपको “Install” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल एप आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

डिपार्टमेंट यूजर क्रिएट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Create Department User” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
create department user
  • इस पेज में आपको निम्नलिखित विवरणों को दर्ज करना होगा।
    • Employee Id
    • Employee Name
    • User Type
    • District
    • Aadhar Number
    • Email Id
    • Mobile Number
    • Status
    • Remarks
    • Enter Code
    • Captcha
  • सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका Deparment User Create हो जाएगा।

फीडबैक और शिकायत दर्ज कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद “Feedback and Grievance” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा.
bihar berojgari bhatta feedback
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप Feedback and Grievance दर्ज कर सकते हैं.

बिहार बेरोजगारी भत्ता टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

Bihar Berojgari Bhatta Helpline Number: यदि आपको बेरोजगारी भत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर:   1800 3456 444

Sr. No.ManagerDistrictMobile
1Ravi Shankar PrasadDrcc Araria9934070190
2GarimaDrcc Arwal7739639697
3Sunita SinghDrcc Aurangabad8544186002
4Vinay ShankarDrcc Banka7261054576
5Sunira KumariDrcc Begusarai9934316678
6Drcc Bhagalpur
7Indu ChakrawartyDrcc Bhojpur8877709408
8Pankaj KumarDrcc Buxar9308990753
9Tauseff Imam HashmiDrcc Darbhanga9905926159
10Rajeev RanjanDrcc Gaya8986421164
11BhaskarDrcc Gopalganj9472983382
12Gajendra KumarDrcc Jamui8294421395
13Sumedha RaniDrcc Jehanabad9308661190
14Chandan KumarDrcc Kaimur7277986285
15Drcc Katihar
16PankajDrcc Khagaria9471867656
17Amarjeet Kumar VishwasiDrcc Kishanganj8864020100
18Juli KumariDrcc Lakhisarai8789018542
19Prashun Kumar SinghDrcc Madhepura7258879101
20Sandhya KumariDrcc Madhubani9122746409
21Babu Sarvjeet AkelaDrcc Munger9852017757
22Kushwaha Kumar AmlenduDrcc Muzaffarpur9934900747
23Manoj Kumar PradhaanDrcc Nalanda9472980541
24Ravi Ranjan KumarDrcc Nawada9334454993
25Shailesh Kumar PandeyDrcc Pashchim Champaran9955424051
26Sneha KumariDrcc Patna9939502331
27Baibhaw KumarDrcc Purbi Champaran9771110111
28Kalpana Kumari PrasadDrcc Purnia06454241505
29Shailesh KumarDrcc Rohtas9798291295
30Sanjay Kumar SumanDrcc Saharsa8210401337
31Naveen Kumar SinghDrcc Samastipur9334907571
32Kaushik Kumar SinhaDrcc Saran7544011554
33Leena KumariDrcc Sheikhpura9939273911
34Akhilesh Kumar BhartiDrcc Sheohar9771037552
35Kumari Poonam PalDrcc Sitamarhi9102386001
36Md. Akhatar AliDrcc Siwan9835648542
37Prem Prakesh DewakarDrcc Supaul9709449771
38Roshan AraDrcc Vaishali7909075628

FAQs (बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा पढ़े-लिखे, शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को अच्छे से दैनिक जीवन निर्वाह हेतु उन्हें मदद करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत कितने रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 1000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार के लिए आवेदन कैसे करें?

आप इस योजना में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप शिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। एवं ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय जाकर कर सकते हैं। दोनों ही प्रक्रिया का उल्लेख इस लेख में हमने किया है। अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ है।

इस योजना में आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शेक्षणिक दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की जरुरत होगी।

बेरोजगारी भत्ता राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को कब तक प्रदान किया जाएगा?

बेरोजगारी भत्ता बेरोजगार युवाओं को नौकरी न मिलने तक प्रदान किया जाएगा।

Berojgari Bhatta Yojana Bihar Helpline Number क्या है?

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप बेरोजगारी भत्ता बिहार टोल फ्री न 1800 3456 444 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण लिंक:-

Bihar Student Credit Card Scheme Blank Form
Self Help Allowance Blank Form
Kushal Yuva Program Blank Form

यह भी पढ़ें:

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: