BIhar Bhulekh lrc.bih.nic.in Details in Hindi| Bihar Land Record 2021 | Bihar Apna Khata Khasra Khatauni Online | बिहार भूमि भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या | बिहार भूलेख Bhunaksha ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज एवं अपनी जमाबंदी देखें
बिहार भूलेख खतौनी नक़ल: Bihar Bhulekh का अर्थ होता है जमीन से सम्बंधित कागजात या रिकॉर्ड. सरकार द्वारा अब सभी चीजों को कम्प्यूटरीकृत कर दिया है. आज के लेख में हम आपको बिहार भू-लेख खसरा खतौनी की नक़ल ऑनलाइन कैसे देखना है? इस बारे में बताने जा रहे हैं. यदि आप बिहार राज्य के रहने वाले हो और आप अपनी जमीन का पूरा ब्यौरा जानना चाहते हो तो हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़िए|
Table of Contents
- 1 Bihar Bhulekh Khasra Khatauni Nakal Online
- 2 बिहार भू-अभिलेख ( Bihar Land Record)
- 3 बिहार भूलेख खतौनी नक़ल ऑनलाइन देखें
- 4 ऑनलाइन दाखिल खारिज/एल पी सी आवेदन करने की प्रक्रिया
Bihar Bhulekh Khasra Khatauni Nakal Online
जैसा की हमने ऊपर बताया की भूलेख का अर्थ होता है, जमीन से सम्बंधित विवरण या आपकी जमीन का रिकॉर्ड. इस रिकॉर्ड के माध्यम से आप जमीन पर अपना मालिकाना हक़ जाता सकते हो|
Bihar Khasra Khatoni Nakal होने से आप बैंक से भी लोन ले सकते हो, फसल बीमा का लाभ ले सकते हो. जमीन के बंटवारे में भी भूलेख यानि अधिकार अभिलेख बहुत काम आता है| आइए जानते है आप किस प्रकार ऑनलाइन बिहार भूलेख खतौनी की नक़ल डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है|
बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें | बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 |
(ऑनलाइन) बिहार जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें | बिहार बाढ़ राहत योजना |
Bihar Bhulekh Apna Khata (Land Records) Overview in Hindi
योजना का नाम | बिहार अपना खाता |
विभाग का नाम | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
उद्देश्य | बिहार के नागरिकों को भूमि का विवरण प्रदान करना |
लाभार्थी | बिहार राज्य के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx |
बिहार भू-अभिलेख ( Bihar Land Record)
बिहार राज्य सरकार द्वारा भूमि से जुड़े रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने से अब बिहार के नागरिक घर बैठे, मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट के माध्यम से अपनी जमीन का पूरा विवरण जान सकेंगे. इसके लिए अब उन्हें पटवार घर और तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बिहार भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से भ्रस्टाचार कम होगा।
बिहार अपना खाता लैंड रिकॉर्ड की ऑनलाइन सेवाएं
- अपना खाता खसरा खतौनी नक़ल
- बिहार मौजा समस्त खाते
- भूमि से जुड़ा सारा विवरण
- आधिकारिक पोर्टल lrc bih nic in bihar
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Form PDF | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना |
बिहार राशन कार्ड सूची 2021 | बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना |
बिहार अपना खाता ऑनलाइन पोर्टल के लाभ lrc bih nic in
- इस पोर्टल के जरिये बिहार के नागरिक अपनी भूमि से जुडी जानकारी ऑनलाइन हांसिल कर सकते हैं.
- इस पोर्टल के माध्यम से लोग खाता, जमाबंदी नक़ल, और भू-नक्शा ऑनलाइन प्रिंट कर सकते हैं.
- लोग घर बैठे मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
- लोगों के समय की बचत होगी.
- लोग ऑनलाइन बिहार खसरा खतौनी नक़ल, भू-नक्शा प्रिंट करके जमीन पर मालिकाना हक़ हांसिल कर सकते हैं.
बिहार भूलेख खतौनी नक़ल ऑनलाइन देखें
1. बिहार भूलेख देखने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx
2. अब आपको बिहार के जिलों में से अपने जिले का चयन करें. उदाहरण के लिए मैंने जिले में से बक्सर जिले को सेलेक्ट किया है.
3. अब अंचल को सेलेक्ट करें मैंने बक्सर जिले के मानचित्र में से ब्रह्मपुत्र को सेलेक्ट किया है
4. अब अपना मौजा को सेलेक्ट करें
5. अपना मौजा सेलेक्ट करने के बाद खाता खोजे पर क्लिक करें
6. प्राप्त आंकड़ों में से जिस खाता के बारे में जानना चाहते हो, उसके सामने “अधिकार अभिलेख देखें” को क्लिक करें
7. अधिकार अभिलेख का अवलोकन कर प्रिंट कर लें
इस प्रकार आप आसानी से बिहार भूलेख अधिकार अभिलेख डाउनलोड कर सकते हो और अपनी जमीन, खेत, के बारे में पूरा विवरण जान सकते हो, और इसका इस्तेमाल लॉन लेने, फसल बीमा योजना का लाभ लेने आदि कार्यों के लिए कर सकते हो|
Apna Khata Bhu Naksha Bihar
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को भू-नक्शा बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे: District, Sub Div, Circle, Mauza, Type Sheet आदि का चयन करना होगा.
- चयन करने के बाद आपको प्लाट संख्या को सेलेक्ट करना होगा.
- सेलेक्ट करके मैप रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप भूमि से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- आप ROR के ऑप्शन पर क्लिक करके भी भूमि की जानकरी प्राप्त कर सकते है ।
ऑनलाइन दाखिल खारिज/एल पी सी आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको बिहार अपना खाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको ऑनलाइन दाखिल खारिज/एल पी सी आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको “Registration” के बटन पर क्लिक करना है.
- बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरें.
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप ऑनलाइन दाखिल खारिज/ एलपीसी आवेदन कर पाएंगे।
Bihar Land Tribunal टोकन स्टेटस जानने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद, आपको होम पेज पर “Land Tribunal” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- यहाँ आपको “Token Status” के लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- अब आपको “Token Number” डालकर “सर्च” के बटन पर क्लिक करें.
- अब आप Land Tribunal Token Status की स्थिति जान पाओगे.
Land Tribunal केस स्टेटस जानने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
- वेबसाइट खुलने के बाद “Land Tribunal” का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको “Case Status” के लिंक पर क्लिक करना है.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको “Nature of Case“, “Case Number“, “Year” डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपका “case status” आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.
Bihar Court Case कॉज लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम बिहार भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद “Land Tribunal” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको “cause list” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर एक कैलेंडर ओपन हो जाएगा.
- अब आपको कैलेंडर में से तिथि का चयन करना है.
- तिथि का चयन करने के बाद “कॉज लिस्ट” ओपन हो जायेगी.
Land Tribunal ऑर्डर एंड जजमेंट जानने की प्रक्रिया
- सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको “लैंड ट्रिब्यूनल” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको “Orders & Judgement” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपसे पूछी गयी जानकारी (Information) जैसे: नेचर ऑफ़ केस, केस नंबर, साल आदि डालकर “View Details” पर क्लिक करना है.
- अब आप Order और Judgement का स्टेटस जान पाएंगे.
Land Tribunal फाइलिंग प्रोसीजर जानने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Land Tribunal” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको “Filing Procedure” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपके सामने पूरा फाइलिंग प्रोसीजर खुलकर आ जाएगा।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
दाखिल खारिज | यहां क्लिक करें |
डाटा एंट्री/अपलोड इवेंट | यहां क्लिक करें |
रिपोर्ट | यहां क्लिक करें |
रजिस्टर टू अद्यतन | यहां क्लिक करें |
बिहार अपना खाता हेल्पलाइन (Bihar Apna Khata Complaint Number):
- कार्यालय का पता: – प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना
- टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: – 1800-345-6215
- आधिकारिक ईमेल आईडी: – [email protected]
यह भी पढ़े –
- प्रधानमंत्री जनधन योजना : अब बच्चों का भी खुलवा सकते है खाता, ऐसे करें आवेदन
- पीएम आवास योजना 2021 हर गरीब को ₹2.5 लाख मिलेंगे, जानिए कैसे?