Bihar Character Certificate Download Kaise Kare: चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग सरकारी / प्राइवेट नौकरी, कॉलेज में प्रवेश लेने, पासपोर्ट बनवाने एवं कई प्रकार के कार्यों में किया जाता है। यदि आपने बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है एवं आप Bihar Character Certificate Download करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के 10 – 15 दिनों के भीतर बन जाता है।
Show Contents
- Bihar Character Certificate Download 2022-23
- Download Character Certificate in Bihar
- बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
- Bihar Character Certificate Download from Serviceonline.bihar.gov.in
- Bihar Character Certificate Download from Email ID
- Bihar Character Certificate Download from Mobile Massage
- महत्वपूर्ण लिंक्स
- Bihar Character Certificate Download FAQs
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
Bihar Character Certificate Download 2022-23
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनने की सूचना आपको मोबाइल फ़ोन या ईमेल आईडी पर अधिसूचना के माध्यम से बता दी जाती है। Bihar Character Certificate Download PDF में करने के लिए कई तरीके है। हम इस लेख के माध्यम से उन्ही तरीकों के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं, इसलिए उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपसे अनुरोध है की लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें ताकि कोई भी आवश्यक जानकारी न छूटे।
Download Character Certificate in Bihar
लेख | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें |
राज्य | बिहार |
उद्देश्य | नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रमाण पत्र डाउनलोड प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
हेल्पलाइन ईमेल | [email protected] |
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के तीन तरीके है जो निम्न प्रकार हैं:-
- RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in से।
- ईमेल आईडी पर प्राप्त ईमेल से।
- मोबाइल पर प्राप्त हुए मैसेज से।
Bihar Character Certificate Download from Serviceonline.bihar.gov.in
सर्विस ऑनलाइन बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट Serviceonline.bihar.gov.in से चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करना सबसे उपयुक्त तरीकों में से एक है, आइये जानते है पोर्टल के माध्यम से Bihar Character Certificate Download Kaise Kare:-
- सर्वप्रथम आपको सर्विस ऑनलाइन बिहार की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “नागरिक अनुभाग” सेक्शन के अंतर्गत “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको Application Ref. Number एवं Applicant Name (In English) दर्ज करके “Download Certificate” बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप बटन पर क्लिक करोगे चरित्र प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
- बाद में आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
Bihar Character Certificate Download from Email ID
चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करते समय आपने जिस ईमेल आईडी को फॉर्म में भरा है, चरित्र प्रमाण पत्र बनने के उस ईमेल आईडी पर करैक्टर सर्टिफिकेट आ जाता है। जिसे आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, आइये जानते हैं बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ में कैसे करें डाउनलोड।
- सर्वप्रथम Bihar Character Certificate Apply करते समय आपने जिस ईमेल आईडी का उपयोग किया है वह ओपन करें।
- ईमेल आईडी ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में RTPS टाइप करके सर्च करें।
- उसके बाद आपको RTPS-GAD Application Delivery के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप ईमेल खोलेंगे आपका नाम, आवेदन संख्या आदि जानकारी आपको मिल जायेगी।
- साथ ही आपको कैरक्टर सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ फ़ाइल में ईमेल के साथ संलग्न होगा।
- आपको इस पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है।
Bihar Character Certificate Download from Mobile Massage
चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपने जिस मोबाइल नंबर को आवेदन फॉर्म में भरा है। चरित्र प्रमाण पत्र बनने के बाद उसका मेसेज आपके मोबाइल फ़ोन में आ जाता है। अब आपको मेसेज में आये नीले रंग के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे करैक्टर सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा। अब आपका इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं या आप प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स
बिहार चरित्र प्रमाण-पत्र फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
बिहार राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ | यहाँ क्लिक करें |
बिहार जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ | यहाँ क्लिक करें |
बिहार आय प्रमाण पत्र फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
Bihar Character Certificate Download FAQs
बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के तीनों तरीकों का विवरण हमने लेख में ऊपर साझा किया है। ज्यादा जानकारी के लिए लेख को अवश्य पढ़ें।
Online Bihar Character Certificate Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 10 – 15 दिवस के भीतर आप चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जी नहीं, चरित्र प्रमाण पत्र पहले से ही डिजिटली साइन किया हुआ होता है, इस पर आपको हस्ताक्षर करवाने के आवश्यकता नहीं होती है।
सारांश: onlinegyanpoint.in वेबसाइट के माध्यम से हम नवीन सरकारी योजनाओं, किसान योजनाओं, आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़, आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हैं। ऐसे ही अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य करें एवं अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें।
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
Please update this email id
Mera naam Avinash Kumar hai banvane ke liye aavedan kiya tha vah ban gaya hai certificate online DM bihar ki hai ji sar bata sakte hai