Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2023: ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration

किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार | बिहार किसान पंजीकरण | Bihar Kisan Registration | Bihar Farmers Application Form | बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे, Status, List @ dbtagriculture.bihar.gov.in

DBT Agriculture Bihar Farmer Registration @ dbtagriculture.bihar.gov.in: बिहार सरकार ने किसानों के लिए कई सारी सेवाएं शुरू की जिससे कृषि क्षेत्र में काफी तरक्की हो सकें। बिहार सरकार ने अपनी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार किसान योजना (Bihar kisan yojna 2023) के लिए आवेदन शुरू कर दिए है। इसे कोई भी किसान जो बिहार का निवासी हो, इसके लिए आवेदन कर सकता है। यह योजना कृषि क्षेत्र में विकास और किसानो को कई सारी हानियों से बचाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना का लाभ बिहार का हर किसान उठा सकता है।

Kisan Registration Bihar
Kisan Registration Bihar

Bihar Kisan Registration 2023

यदि आप एक किसान है और बिहार सरकार की सभी योजनाओ का लाभ लेना चाहते है तो आपको बिहार किसान DBT Agriculture Portal पर आवेदन करना होगा। पंजीकरण करने के लिए किसानो को अपनी सारी जानकारी एकदम सही-सही भरनी होगी। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार @ dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीकरण करने के बाद ही आप केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किसान योजनाओं (Farmer Scheme) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. इस लेख में आपको DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल पोर्टल पर किसान पंजीकरण (Farmer Registration) कैसे करना है इसके सम्बन्ध में जानकारी मुहैया कराने जा रहें हैं. इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Bihar Kisan Panjikaran 2023: आप का स्वागत करते है हमारी वेबसाइट पर। बिहार सरकार अपने किसानो के लिए कई सारी योजनाए और कई सारी सेवाए शुरू कर रही है। बिहार सरकार का एक ही मकसद है कि बिहार में रहने वाला हर किसान, सरकार द्वारा लागु की गई सभी योजनाओ का लाभ उठा सकें, ताकि कोई भी किसान सरकारी योजना से वंचित न रह सके। आज इस लेख के माध्यम से हम बताने जा रहे है कि:

  • बिहार किसान आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।
  • कैसे अपने आवेदन को ऑनलाइन भर सकते है।
  • और बिहार सरकार द्वारा किसानो के लिए क्या-क्या सेवाएं शुरू की गई है।

बिहार किसान पंजीकरण 2023 @ dbt agriculture Portal

इच्छुक किसान भाई जो Bihar Kisan Registration करवाना चाहते हैं, उन्हें अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं है वह ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाकर घर बैठे खुद इंटरनेट एवं मोबाइल फ़ोन के माध्यम रजिस्ट्रेशन कर सकते है, या जन सेवा केंद्र, सहज सेवा केंद्र, या लोक सेवा केंद्र के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं.

Bihar Kisan Registration Details in Hindi

आर्टिकल का नाम बिहार किसान रजिस्ट्रेशन
किस ने लांच किया बिहार सरकार
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
उद्देश्यकिसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना।
लाभार्थीबिहार के किसान
ऑफिसियल वेबसाइटwww.dbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य

Bihar Farmers Registration 2023 का मुख्य उद्देश्य किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किसान योजनाओं के बारे में अवगत कराना एवं उन्हें उन योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाना है. इससे बिहार राज्य का कोई भी किसान योजनाओं का लाभ पाने से वंचित नहीं रहेगा, एवं किसान खेती करने की और प्रेरित होंगे.

Ayushman Bharat Hospital List 2023 

बिहार डीबीटी कृषि वेबसाइट पर उपलब्ध योजनाएं

  • प्रधानमंत्री किसान निधि योजना।
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना।
  • सूखाग्रस्त इलाको के लिए इनपुट सब्सिडी।
  • डीजल अनुदान।
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • जैविक खेती अनुदान।
  • बीज लाइसेंस के लिए आवेदन।

इसमें से कुछ सेवाएं फिलहाल के लिए शुरू नहीं की गई है। जल्द ही बिहार सरकार द्वारा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए आपको बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करना होगा।

जिलों का नाम

  • औरंगाबाद
  • भागलपुर
  • समस्तीपुर एंड ओठेर्स
  • बक्सर
  • गया
  • जहानाबाद
  • मुजफ्फरपुर
  • पटना
  • वेस्ट चम्पारण
  • वैशाली
Bihar Kisan Online Panjikaran in Hindi
Bihar Kisan Online Panjikaran in Hindi

बिहार डीबीटी किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज (पात्रता)

यदि आप बिहार किसान योजना के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास कुछ महत्वपुर्ण दस्तावेज होने चाहिए।

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • राज्य में 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले सभी परिवार इस योजना के पात्र होंगे ।
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक हो, और चालू स्तिथि में ओटीपी के लिए )
  • उम्मीदवार का बैंक खाता संख्या, IFSC कोड (IFSC कोड सही डालने)
dbt agriculture Bihar
dbt agriculture Bihar

DBT Agriculture Bihar Kisan Registration (बिहार किसान रजिस्ट्रेशन) कैसे करें

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी लिंक dbtagriculture.bihar.gov.in है।
  • उसके बाद आपके सामने कृषि विभाग की official website खुल जाएगी, उसमे आपको “पंजीकरण करे” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर आप क्लिक करना है।
Agriculture Department
  • इस विकल्प का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। उस पेज में आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
    DEMOGRAPHY + OTP
    DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
    IRIS (Working)
bihar kisan panjikaran kaise karein

यहाँ मैं आपको एक बात बताता हूँ कि आपको पहले वाले ऑप्शन यानि ( DEMOGRAPHY + OTP ) का चुनाव करना है। यह विकल्प आपके लिए आसान है क्योकि अन्य दो विकल्प में अंगूठा लगाने वाली मशीन (Finger Scanner) और आँख स्कैन करने वाली मशीन (Eye Scanner) उपलब्ध होगी तभी आप आवेदन कर सकते है। इसलिए आपको पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

  • DEMOGRAPHY + OTP ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार नंबर और नाम का ऑप्शन खुल जायेगा। इसमें अपना आधार नंबर और नाम डालें और “Authentication” का विकल्प पर क्लिक करें।
Bihar Agriculture Department

Note :-

  • एक आधार,एक मोबाइल एवं एक बैंक एकाउंट से एक ही रजिस्ट्रेशन संभव हो सकता है, कृपया आधार,मोबाइल एवं बैंक एकाउंट का पुनरावृति ना करें |
  • ये सुनुश्चित कर ले की आपका आधार आपके मोबाइल से जुड़ा हो |
  • आधार में अपने नये मोबाइल को जोड़ने के लिये CSC या SAHAJ से संपर्क करें |
  • किसान अपने बैंक विवरणी मे आधार से जुड़ा बैंक खाता संख्या ही डाले |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, (ध्यान रहे OTP उसी नंबर पर आएगा जो नंबर आधार कार्ड में जुड़ा हुआ हो)
  • अब आपको OTP भरना है और “Validate OTP” क्लिक करना है।
OTP
  • अब आपके सामने के नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको “किसान पंजीकरण” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
kisan panjikaran confirm
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने किसान का फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
complete form
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। ( ध्यान रहें आपको पंजीकरण संख्या नोट करनी है )
  • सबमिट करने के बाद बिहार सरकार में ऑनलाइन पंजीकरण हो चूका है। ( सुझाव: इस पेज की फोटो कॉपी जरूर प्राप्त कर लें, इसकी आपको भविष्य में आपको जरूरत पड़ सकती है।)

DBT Agriculture Bihar Portal @ dbtagriculture.bihar.gov.in पर लॉगिन होने की प्रक्रिया

Check Bihar Kisan Application Status Online

एप्लीकेशन सबमिट कराने के बाद आवेदन कर्ता अपनी एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको एप्लीकेशन नंबर पता होना चाहिए

  • सबसे पहले आपको बिहार किसान की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति और आवेदन प्रिंट क्लिक करना है
  • इसके नीचे पीएम किसान स्कीम ऑप्शन आएगा एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें
  • अब आपको एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगा|

Bihar Kisan Registration रिकॉर्ड खोजने की प्रक्रिया

बिहार राज्य के इच्छुक किसान जो Bihar Kisan Registration रिकॉर्ड को खोजना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको DBT Agriculture Bihar की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज पर आपको पंजीकरण मेनू में पंजीकरण जानें का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
bihar kisan registration
  • इस पेज में आपको किसान रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड खोजने के लिए Registration ID, Aadhaar No, अथवा Mobile No में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • उसके बाद चयनित विकल्प का नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर पंजीकरण से सम्बंधित पूरी जानकारी आ जायेगी.

Bihar Kian Registration रसीद प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको DBT Agriculture Bihar की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको पावती प्रिंट करें का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
bihar kisan registration pavati print
  • इस पेज में आपको सर्च केटेगरी में Registration ID, Aadhaar Number, Mobile Number में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा.
  • उसके बाद आपको चयनित विकल्प का नंबर दर्ज करके login बटन पर क्लिक करना होगा.
  • पोर्टल पर लॉग इन होने के बाद पावती प्रिंट करें का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करोगे, पावती रसीद डाउनलोड हो जायेगी.
  • यहाँ से आप पावती रसीद को प्रिंट कर सकते हो.

लाभान्वित किसान सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको लाभान्वित किसान सूची मेनू में से आपको लाभान्वित किसान सूची का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
bihar kisan registration beneficiary details
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
list of successful farmers in various scheme
  • इस पेज में आपको जिला, प्रखंड, पंचायत एवं योजना का चयन करके “View Records” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद लाभान्वित किसान सूची खुल जायेगी, इस सूची में किसान अपने नाम की जाँच कर सकते हैं.

Bihar Kisan Registration विवरण में संशोधन कैसे करें

राज्य के किसान भाई जो Bihar Kisan Registration विवरण में आवश्यक संशोधन करना चाहते हैं, वह यहाँ दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएँ.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको विवरण संशोधन मेनू में विवरण संशोधन (किसान पंजीकरण) का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
bihar kisan registration vivran sanshodhan
  • इस पेज में आपको निम्नलिखित तीन विकल्प दिखाई देंगे:-
    • DEMOGRAPHY + OTP
    • DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
    • IRIS (Working)
  • आपको तीन विकल्पों में से अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • उदाहरण के तौर पर हमने पहले विकल्प यानि DEMOGRAPHY + OTP का चयन किया है.
bihar kisan registration vivran sanshodhan
  • विकल्प का चयन करने के बाद आपको आधार नंबर एवं अपना नाम दर्ज करना करके Authentication बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद बिहार किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में आप आवश्यक सुधार करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन बिहार किसान रजिस्ट्रेशन विवरण में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हो.

पंजीकरण सुधार की जाँच करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको विवरण संशोधन मेनू में जाकर पंजीकरण सुधार की जाँच करें विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
bihar kisaan registration reconcilition status
  • इस पेज में आपको पंजीकरण संख्या दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद पंजीकरण सुधार का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा.

निष्कर्ष:

यदि आप हमारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी से सहमत है तो आपसे अनुरोध है कि अपने दोस्तों और जानकारों के साथ इस जानकारी को साझा करें ताकि सभी लोग इस बिहार सरकार की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकें।

यदि आपके सवाल है तो हमारे साथ साझा करें। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आप हमारी वेबसाइट पर आए इसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद करते है। इसी तरह हमारे साथ बनें रहें ताकि सभी योजनाओ का लाभ लें सके।

बुकमार्क करने के लिए आप कीबोर्ड की मदद से CTRL + D दबाएं। हमारे साथ बनें रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद!

Note: यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है और ना ही इसका किसी भी मंत्रालय से कुछ लेना देना है

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: