Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Bihar LPC Status Check Online | बिहार एलपीसी आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

Bihar LPC Status Check Online: एलपीसी जमीन से सम्बंधित एक कानूनी दस्तावेज होता है. यह दस्तावेज यह दर्शाता है की, आपके नाम पर कितनी जमीन है या आपके जमीन का कितना हिस्सा सरकार के यहाँ रजिस्टर्ड है. यदि आपके पास बहुत सारी जमीन है, तो सभी जमीन की रसीद भी बहुत सारी होगी, सभी जमीन का खाता, खसरा, रकवा और थाना नंबर एलपीसी पर चढ़ाया जाता है. यदि शाब्दिक अर्थ की बात करें तो LPC का अंग्रेजी में तात्पर्य Land Possession Certificate हैं, जिसे हिंदी में भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र कहा जाता है. एलपीसी के माध्यम से यह पता चल जाता है की, किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर कितनी जमीन रजिस्टर्ड है, जमीन कहाँ-कहाँ है, आदि का रिकॉर्ड Bihar LPC में दर्ज होता है.

Bihar LPC Status Check Online

भूमि एवं राजस्व विभाग बिहार सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल का नाम parimarjan.bihar.gov.in है. बिहार राज्य के नागरिक अब इस पोर्टल के जरिये Bihar LPC Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, LPC Status Bihar भी चेक कर सकते हैं. यदि आपने Bihar LPC Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, एवं आप जानना चाहते हैं की, आपका एलपीसी सर्टिफिकेट बना है या नहीं. इसके लिए आपको Bihar LPC Online Application Status Check करना होगा. जिसकी जानकारी हमने लेख में निचे मुहैया कराई है, अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

Bihar LPC Online Application Status

LPC Full Form Kya Hai?

LPC की फुल फॉर्म “Land Possession Certificate” है, जिसे हिंदी में “भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र” कहा जाता है.

Bihar LPC Application Status Check

लेखबिहार एलपीसी आवेदन की स्थिति कैसे देखें
सम्बन्धित विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक
उद्देश्यभूमि से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराना
आधिकारिक वेबसाइटBiharbhumi.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर📞18003456215

बिहार भूमि संबंधित अन्य आर्टिकल

Bihar LPC की उपयोगिताएं / आवश्यकता

  • बैंक से लोन लेने के लिए.
  • जमीन किस व्यक्ति के नाम से पंजीकृत है, यह जानने के लिए.
  • किस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है, यह जानने के लिए.
  • किसान योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए.
  • पुश्तेनी जमीन पर अपना हिस्सा जानने के लिए.

Bihar LPC Status Check Kaise Kare?

वह सभी आवेदक जिन्होंने बिहार एलपीसी के लिए आवेदन किया है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके Bihar LPC Status Check चेक कर सकते हैं:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना होगा.
bihar lpc application status check online
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “एल.पी.सी. आवेदन स्थिति देखें” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
bihar lpc application status check online
  • इस पेज में आपको जिला, अंचल का चयन करके “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको वित्तीय वर्ष, केस नंबर या प्रमाण पत्र संख्या एवं सुरक्षा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करोगे बिहार एलपीसी आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी.
bihar lpc application status check online
  • इस प्रकार आप इस आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करके Bihar LPC Status Check Online कर सकते हो.

बदला हुआ एलपीसी केस नंबर कैसे देखें?

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “एलपीसी आवेदन की स्थिति देखें” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • एल० पी० सी० आवेदन स्थिति विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा “बदला हुआ एलपीसी केस नंबर देखे” की लिंक मिलेगी, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एलपीसी आवेदन के बदले हुए केस नंबर की सूची आपके सामने खुल जाएगा.
  • यहाँ से आप अपने केश नंबर को सर्च करके चेक कर सकते हैं.

Bihar LPC Status Check Online – Important Links

Official WebsiteClick Here
Check Bihar Bhulekh, Bhu-NakshaClick Here
Our WebsiteClick Here

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here

इस लेख में हमने Bihar LPC Status Check Online कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको बिहार एलपीसी आवेदन की स्थिति चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं. ऐसे ही अन्य लाभप्रद जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.

FAQ – Bihar LPC Status Check Online

LPC Status Check Bihar कैसे कर सकते हैं?

LPC Status Bihar चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा इसकी पूर्ण प्रक्रिया हमने आपको ऊपर आर्टिकल में प्रदान की है.

बिहार एलपीसी बनवाने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

बिहार एलपीसी की ऑफिसियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर आप एलपीसी से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar LPC Status Check करने के लिए क्या-क्या होना चाहिय?

बिहार एलपीसी स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास आवेदन संख्या या कैश नंबर का होना जरुरी है.

बिहार में LPC कराने में कितने दिन लग जाते हैं?

एलपीसी करनाने में 2-3 सप्ताह का समय लगता है पहले आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है उसके बाद आपके द्वारा किये गये आवेदन को स्वीकृत कर लिया जाता है और आपका एलपीसी बनकर तैयार हो जाता है.

बिहार में LPC क्या होता है?

कब्चा प्रमाण पत्र एक डॉक्यूमेंट है जो संपत्ति विक्रेता द्वारा खरीदार को कब्जे की तारीख बताते प्रदान करता है.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: