Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Bihar Police मे दरोगा के 20 और सिपाही के 120 पदों पर होगी बहाली स्पोर्ट्स कोटा से, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

स्पोर्ट्स कोटा से बिहार पुलिस में दरोगा और सिपाही के पदों पर होगी बहाली। दरोगा के 20 पदों पर और सिपाही के 120 पदों पर होगी बहाली। इस आर्टिकल में इसके बारे में सूचना लेकर आये है. इसलिए लेख को पूरा और अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं :-

Bihar Police Sports Quota Recruitment: दोस्तों, बिहार पुलिस स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न खेलों के खिलाडियों के लिए बहाली निकालने जा रही है. इस बहाली में दरोगा के 20 और सिपाही के 120 पद भरे जाएंगे. इसलिए जो युवा स्पोर्ट्स कोटा से है, और बिहार पुलिस में नौकरी करने की चाह रखते हैं. उनके लिए यह बहुत अच्छी खबर है. इस पोस्ट में आपको इसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी मिल जायेगी.

Bihar Police Sports Quota Recruitment

बिहार राज्य की इच्छुक अभ्यर्थी जो स्पोर्ट्स कोटा से हैं, उन्हें इस बहाली में शामिल होने के लिए 15 जुलाई से 24 अगस्त तक आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आप बिहार पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हो.

Key Point Of Bihar Police Sports Quota Recruitment

पोस्ट का नामबिहार पुलिस दरोगा एवं सिपाही बहाली
बहालीस्पोर्ट्स कोटा
स्पोर्ट्स की संख्या14 खेलों के लिए
दरोगा का पद20
सिपाही का पद120
योग्यताइंटरमीडिएट / स्नातक
आवेदन की तिथि15 जुलाई से 24 अगस्त तक
आवेदनऑनलाइन

Bihar Police मे दरोगा के 20 और सिपाही के 120 पदों पर होगी भर्ती

दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की बिहार पुलिस के स्पोर्ट्स कोटा से दरोगा के 20 एवं सिपाही के 120 पदों पर भर्ती होने वाली है. इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. अभ्यर्थी को खेल रिकॉर्ड और ट्रायल के आधार पर चुनाव किया जाएगा. यदि आप स्पोर्ट्स कोटा से है तो बिहार पुलिस की इस बहाली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार पुलिस : इन 14 खेलों में होनी है बहाली

बिहार पुलिस मे कुल 14 खेलों के खिलाडियों को मौका दिया जाएगा| यह 14 खेल हैं :-

  • बास्केटबॉल फुटबाल
  • हाकी
  • वालीबॉल
  • हैंडबॉल
  • कबड्डी
  • कुश्ती
  • मुक्केबाजी
  • एथलेटिक्स
  • भारोत्तोलन
  • जल क्रीड़क (एक्वेटिक्स)
  • घुड़सवारी
  • जिमनास्टिक
  • जूडो
  • तीरंदाजी
  • शूटिंग
  • ताइक्वांडो

बिहार पुलिस बहाली मे शामिल होने के लिए योग्यता

बिहार पुलिस बहाली में शामिल होने के लिए आपके निम्नलिखित पात्रताएं पूरी करनी होगी.

  • दरोगा पद के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास स्नातक या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
  • सिपाही पद के लिए इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

नोट: बिहार पुलिस की इस बहाली में आपको अपने खेलो में जीते हुए मैडल भी ले जाना अनिवार्य है.

दरोगा के 20 पदों में 7 पद महिला खिलाडियों के लिए आरक्षित

बिहार पुलिस में होने जा रही बहाली में दरोगा के 20 पदों में से 7 पद महिलाओं खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: