Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रवासी मजदूरों के लिए ख़ुशख़बरी | अब जा सकेंगे अपने घर | Bihar Pravasi Majdur Ghar Wapsi Yojana Helpline No.

Bihar Pravasi Majdur Ghar Wapsi Yojana: कोरोना महामारी (कोविड-19) देशभर में इस तरह फैली हुई है की इसे रोकने के लिए कई सारे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकांश प्रवासी मजदूर एक राज्य से दूसरे जाने राज्य में जाने के लिए फंसे हुए हैं। वह अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह अपने घर नहीं जा सकते है।

Bihar Pravasi Majdur Ghar Wapsi Yojana

इस कारण अधिकांश प्रवासी मजदूर में छात्र और कारोबारी अपने घर वापस लौटने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। बिहार की सरकार ने राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए कड़े कदम उठाए हैं, जो मजदूर घर के बाहर काम करते हैं, और वह अपने घर वापस लौटना चाहते हैं, उनके लिए सरकार ने Bihar Pravasi Majdur Ghar Wapsi Yojana शुरू कर दी गई हैं।

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना Helpline No.

बता दे, लॉकडाउन के चलते भारत देश में कई सारी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। ऐसे में कई सारे मजदूर प्रवासी जिस देश या राज्य में फंसे हुए हैं, वह वही पर अटके रह गए हैं। इसलिए बिहार सरकार ने एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम है बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना

इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के जो मजदुर अटके हुए हैं, वह घर वापस आ सकेंगे, जिससे उनके परिवार को बेहद खुशी होगी। बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना 2020 के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन ही पंजीकृत करना होगा। सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचने के लिए प्रवासी मजदूरों के लिए कई सारी स्पेशल ट्रेन और बस चालू की है, जिससे जितनी जल्दी हो सके मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा सके।

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना जरुरी दस्तावेज:

आवेदनकर्ता का आधार कार्ड नंबर
आवेदनकर्ता का मूल निवास प्रमाण पत्र
आवेदनकर्ता के परिवार की टोटल सदस्यों की संख्या
मज़दूर प्रवासी बिहार निवासी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता जिस राज्य में फंसा हुआ है उसकी पूरी डिटेल।

हेल्पलाइन नंबर क्या है?

जो मजदूरी बाहर राज्य में फंसे हुए हैं, और वह अपने घर वापस आना चाहते हैं, तो उनके लिए इन टोल फ्री नंबर पर कॉल करके, अपनी का समाधान प्राप्त प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं राज्य के टोल फ्री नंबर क्या है?

पंजाब = 9473191753
राजस्थान = 9473191456
हरियाणा = 8544404189
जम्मू कश्मीर और लद्दाख = 9717691086
झारखंड = 9661472483
दिल्ली = 9599823200
हिमाचल प्रदेश = 9717691086
आंध्र प्रदेश तेलंगाना = 7250687373
उत्तराखंड = 9473191491
गुजरात = 9810922727

Bihar Pravasi Majdur Ghar Wapsi Yojana Helpline no.

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: