Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना के जरिए कैसे मिलेंगे 1000 रूपए, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पंजीकरण प्रक्रिया | vipparty.in Majdur Sahayata

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता | Bihar Pravasi Majdur Sahayta Online Registration | vipparty.in Majdur Sahayata Portal | बिहार प्रवासी मजदूर सहायता में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Majdur Sahayata Yojana Bihar | प्रवासी मजदूर सहायता योजना बिहार

दोस्तों विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) द्वारा बिहार राज्य के बाहर रहने वाले मजदूरों को मिलेगी 1000 रूपए की आर्थिक सहायता। जानिये कैसे मिलेगी आर्थिक सहायता तथा किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन करना है.

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना की शुरुआत विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) द्वारा किया गया है. इस योजना के अंतर्गत बिहार के प्रवासी मजदूर जो लॉक डाउन के कारण किसी अन्य राज्यों में फंसे हुए है, उनकी आर्थिक सहायता के लिए विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) का एक बहुत सराहनीय कदम है. इस योजना के अंतर्गत बिहार के प्रवासी मजदूरों को 1000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी.

इस सहायतार्थ राशि से बिहार के प्रवासी मजदूरों को अपने परिवार के भरण-पोषण में आसानी होगी. इस लेख के माध्यम से हम आपको बिहार प्रवासी मजूर योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे : आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता आदि प्रदान करने जा रहें हैं इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि कोई भी आवश्यक जानकारी न छूटे.

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना @http://www.vipparty.in/

दोस्तों, कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजनितिक दल, गैर सरकारी संगठन, सरकारी संगठन, धार्मिक संस्थाएं, व्यावसायिक संस्थाएं आदि शामिल है. बिहार राज्य में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) राजनितिक दलों में से एक है. जो Bihar Pravasi Majdur Sahayta Yojna के जरिये सभी बिहार के प्रवासी मजदूरों को आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रूपए दे रही है. यदि आप उन प्रवासी मजदूरों में से एक है, जिन्हे मदद की आवश्यकता है तो आप Bihar Pravasi Majdur Sahayata Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन कर वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है.

Bihar Corona Sahayta Yojna

Pravasi majdur corona sahayta yojna

vipparty.in Pravasi Majdur Sahayata Yojana

दोस्तों इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आपका आवेदन पत्र स्वीकार करने के बाद SMS द्वारा आपको अवगत करा दिया जाएगा. इस योजना के तहत मिलने वाली सहायतार्थ राशि लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से हस्तांतरित कर दी जायेगी. इसलिए लाभार्थी का बैंक खाता होना आवश्यक है, तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

PM Garib Kalyan Yojna

बिहार प्रवासी मजदुर सहायता योजना के लिए पात्रता एवं दस्तावेज

  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए.
  • मजदुर सहायता योजना बिहार के पात्र केवल मजदूर वर्ग ही होंगे, जो लॉकडाउन के कारण किसी अन्य राज्यों में फंसे हुए है.
  • प्रार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Job Card List

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता हेतु योजना में आवेदन कैसे करे? How to Apply in Pravasi Majdur Sahayta Yojana

दोस्तों अब हम आपको इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इस बारे बताने जा रहे है.

  • आवेदन करने के लिए VIP Party की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट http://www.vipparty.in/
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको आपको Help Me VIP पर क्लिक करना होगा.

vip party bihar majdur sayatha

  • अब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

pravasi majdur sahayta

  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा ।पार्टी आपके आवेदन को प्रमाणित कर देगी और सही पाए जाने पर लाभ राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

Also Read:

Bihar Corona Sahayta Yojana

PM Garib Kalyan Yojna

Narega Job Card List

PM Awas Yojana List 2020-21

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: