Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 एप्लीकेशन फॉर्म, Online Registration, आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना क्या है, लाभ, उद्देश्य, जरुरी दस्तावेज. ऑनलाइन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची सम्बंधित पूरी जानकारी हिंदी में इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana Form: बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है, जिसकी 80% जनसँख्या कृषि पर आधारित है | कृषि के लिए सिंचाई एक प्रमुख कारक है. लेकिन मानसून की अनिश्चितता एवं बहुत कम वर्षा होने के कारण भूजल आधारित सिंचाई पर निर्भरता बढ़ गयी है. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने कृषि विकास एवं कृषि उत्पादन में बृद्धि के लिए सब्सिडी आधारित निजी नलकूप योजना की शुरुआत की है. यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडों में लागू है |

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा राज्य के उन किसानों के लिए शुरू की गयी है जो सूखे की मार झेल रहे है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपना स्वयं का निजी नलकूप लगाने के लिए सरकार की तरफ सब्सिडी प्रदान की जायेगी. इस योजना के अंतर्गत 70 मीटर की गहराई के लिए 328 रूपए प्रति मीटर की दर से अधिकतम 15 हजार रूपए, एवं 100 मीटर तक की गहराई के लिए 597 रूपए प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35 हज़ार रूपए अनुदान (सब्सिडी) दी जायेगी.

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana Highlights

योजना का नामबिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
विभागलघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यनलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना
लाभसिंचाई के लिए नलकूप की व्यवस्था
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://minorirrigation.bihar.gov.in/

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना – सिंचाई के लिए सब्सिडी प्राप्त करें

बिहार राज्य के 90-95 प्रतिशत कृषक लघु एवं सीमान्त श्रेणी के हैं | अतः वह कृषि उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. ऐसे किसान इस योजना की मदद से निजी नलकूप लगवा सकते है और आसानी से अपने खेतों की सिंचाई कर सकते है. नलकूप लगवाने के लिए आवेदन करने वाले किसानों को सब्सिडी प्रदान की जायेगी.

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023 के अंतर्गत बिहार राज्य के जिन किसानों के पास 40 डिसमिल से अधिक भूमि है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा 15 से 35 हज़ार रूपए तक सब्सिडी प्रदान की जायेगी। इसके अलावा पंप के लिए 10000 रूपए आर्थिक सहायता अलग से प्रदान की जायेगी. बिहार राज्य को कोई भी किसान जो निजी नलकूप योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहता है वह इस योजना में आवेदन कर सकता है.

किसान रेल योजनास्माम किसान योजना ऑनलाइन फॉर्म PDF
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojanaबिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का उद्देश्य

बारिश की अनिश्चितता तथा कम बारिश होने के कारण किसान अपने खेतों की सिंचाई अच्छे से नहीं कर पाते है. इस समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का आरम्भ किया है. इस योजना के जरिये बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूप लगाने पर सब्सिडी दे रही है, ताकि किसान अपने खेतों की सिंचाई अच्छे से कर जिससे उनकी आय में बृद्धि होगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों का आर्थिक विकास करना है.

PM Gramin Awas Yojanaबिहार जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें
प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजनाबिहार बाढ़ राहत योजना

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी किसान भाई उठा सकते है.
  • इस योजना के तहत निजी नलकूप लगवाने पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जायेगी.
  • बिहार शताब्दी निजी ट्यूबवेल योजना, राज्य के सभी प्रखंडों में लागू है.
  • इस योजना के अंतर्गत ट्यूबवेल की बोरिंग के लिए 100 रूपए प्रति फ़ीट की दर से अधिकतम 15 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा. मध्यम गहराई नलकूप बोरिंग के लिए 182 रूपए प्रति फ़ीट के हिसाब से अधिकतम 35 हज़ार रूपए का अनुदान दिया जाएगा.
  • इस योजना के माध्यम से किसान आसानी से अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे.
  • किसानों के पास खेतों की सिंचाई के लिए पानी को उपयुक्त मात्रा होगी.
  • किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.

Bihar Centenary Private Tube-Well Scheme 2023 हेतु दस्तावेज (पात्रता)

इस योजना में आवेदन हेतु आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा व निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

पात्रता

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ सिर्फ किसान भाई ही ले सकते है.
  • इस योजना में आवेदन करने वाले किसान के पास अपने नाम से 40 डिसमिल भूमि होना आवश्यक है.
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी.

दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि योग्य भूमि के कागज़ात
  • भू – धरकता प्रमाण पत्र / अदयतन रसीद |
  • प्लांट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है इसका प्रमाणपत्र |
  • किसी अन्य संस्था से सबंधित नलकूप के लिए वित्तीय सहायता नहीं लेने का घोषणा पत्र / शपथ – पत्र |
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

बिहार राज्य के इच्छुक अभ्यर्थी किसान जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “आवेदन करें” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, पता, खेतो से जुड़ी जानकारी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा.
  • सभी जानकारी भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप आसानी से बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं|

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “निजी नलकूप अनुदान” मेनू में जाकर ““आवेदन की स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा.
  • इस पेज में आपको “आवेदन संख्या दर्ज करके” Search बटन पर क्लिक करें.
  • अब आप अपने आवेदन की स्थिति जान पाएंगे.

निजी नलकूप योजना हेल्प लाइन नंबर

यदि आपको इस योजना के सम्बन्ध में और जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात करके और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • 0612-2215605/ 2215606
  • 0612-2217161/ 2217162
  • 0612-2217163/ 2217164
  • 0612-2217165/ 2217450
  • 0612-2217451/ 2217452

यह भी देखें >>> बिहार सरकार की सभी योजनाएं

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: