Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

CHC Farm Machinery – किराए पर मिलेंगे कृषि उपकरण | Download CHC APP

CHC Farm Machinery Mobile App: केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर (Sh Narendra Singh Tomar) जी ने लघु एवं सीमान्त कृषकों को कृषि कार्यों में इस्तेमाल किये जाने वाले कृषि यंत्रों (Agriculture Machinery) को किराये पर प्रदान करने के लिए इस CHC Farm Machinery एप को लांच किया है। यह एप किसानों को नज़दीकी कस्टम हायरिंग सेंटर से जोड़ता है, जहाँ से किसान महंगे कृषि उपकरणों को किराये पर प्राप्त कर सकेंगे, जिससे वह खेतों में आसानी से खेती कर सकेंगे। किसान भाइयों, इस लेख में हम आपको सीएचसी फार्म मशीनरी एप के बारे में जानकारी प्रदान कर रहें है, इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

कस्टम हेयरिंग सेंटर Farm Machinery मोबाइल ऍप

इस एप की सहायता से किसान अपने नज़दीकी कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) का पता लगा सकते है। कस्टम हेयरिंग सेंटर Farm Machinery मोबाइल ऍप पर 40000 से अधिक कस्टम हायरिंग सेवा केन्द्रो को पंजीकृत किया गया है, जिसमे कृषि मशीनरी को किराये पर दिया जायेगा। CHC Farm Machinery मोबाइल ऍप 12 भाषाओं में उपलब्ध है, किसी भी प्रान्त का किसान इस एप में अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव कर सकते है। ये एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से ही किसान कृषि यन्त्र किराये पर लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किराए पर मिलेंगे कृषि उपकरण

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न यानि वर्ष 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई लाभकारी योजनाओं का संचालन किया गया जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान मानधन योजना आदि। इसी प्रकार कृषि कार्यों में सहायता हेतु आधुनिक कृषि यन्त्र किराये पर उपलब्ध कराने के लिए Farm Machinery Bank Scheme का संचालन किया गया है। इस स्कीम के माध्यम से किसान किराये पर कृषि यन्त्र कस्टम हायरिंग सेंटर पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। CHC Farm Machinery मोबाइल ऍप के जरिये किसान 50 किलोमीटर के दायरे में उलपब्ध कृषि यंत्रो को किराए पर ले सकते है। आधुनिक कृषि यंत्रों को प्राप्त करके किसान अच्छे से खेती कर सकेंगे। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।

CHC Farm Machinery App

क्या है कस्टम हायरिंग सेंटर?

किसानो को महंगे कृषि उपकरण किराये पर उपलब्ध कराने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर (CSC) की स्थापना की गयी है। देश के सभी कस्टम हायरिंग सेंटर Farm Machinery मोबाइल ऍप से जुड़े होंगे। इससे कोई भी किसान जो कृषि यन्त्र किराये पर उठाना चाहता है, वह CHC Farm Machinery App के जरिये कस्टम हायरिंग सेंटर से संपर्क करके कृषि यन्त्र किराये पर उठा सकते हैं।

Key Highlights Of CHC Farm Machinery App

मोबाइल एप का नाम CHC Farm Machinery App
किसके द्वारा लांच किया गया भारत सरकार
सम्बंधित विभाग कृषि विभाग
उद्देश्य कृषि यन्त्र किराये पर लेने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी देश के किसान
एप कहाँ से डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर

CHC Full Form क्या है?

CHC की फुल फॉर्म Custom Hiring Centre है।

CHC Farm Machinery मोबाइल ऍप का उद्देश्य

भारत में कई किसान ऐसे है जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है, जिसके कारण वह महँगे कृषि उपकरण खरीदने में असक्षम हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए किसानों को किराये पर कृषि यंत्रों (Agriculture machinery) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कस्टम हेयरिंग सेंटर Farm Machinery मोबाइल ऍप को लांच किया है। इस एप की सहायता से किसान अपने नज़दीकी कस्टम हायरिंग सेंटर पर जाकर किराये पर कृषि मशीनरी प्राप्त कर सकते है। इससे वह खेतों में अच्छे से काम सकेंगे, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।

सीएचसी फार्म मशीनरी ऐप के माध्यम से दिए जाने वाले कुछ उपकरण

  • ट्रैक्टर
  • पैड़ी राइस ट्रांसप्लांटर
  • कंबाइन हार्वेस्टर
  • रोटावेयर
  • लेजर लैंड लेवलर
  • फर्टिलाइजर ड्रिल
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर
  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल आदि

CHC Farm Machinery Mobile App के लाभ तथा विशेषताएं

  • सीएचसी फार्म मशीनरी एप 12 भाषाओं में उपलब्ध है, आप इसमें अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • इस ऐप पर लगभग 50000 कस्टम हायरिंग सेंटर रजिस्टर्ड है।
  • 120000 से अधिक मशीनें एवं उपकरण इस एप पर उपलब्ध है।
  • CHC Farm Machinery App के जरिये किसान किराये पर मशीनरी ले सकेंगे, जिससे कृषि कार्यों में आसानी होगी।
  • इस एप के जरिये आप अपने नज़दीकी कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) का पता लगा सकते हो।

Download CHC Farm Machinery APP

यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, इस एप को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन करना होगा।
  • अब सर्च बॉक्स में आपको “CHC Farm Machinery APP” टाइप करके सर्च करना होगा।
  • उसके बाद CHC Farm Machinery APP आपकी मोबाइल स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब आपको “Install” बटन पर क्लिक करके एप डाउनलोड कर लेना है।
  • एप डाउनलोड करने के बाद आप अपनी मनपसंद भाषा का चयन कर सकते हैं।

Note: CHC Fram Machinery Mobile App Download >> Click Here

CHC Farm Machinery Registration

CHC फार्म मशीनरी ऐप में पंजीकरण करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • CHC फार्म मशीनरी एप डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी मनपसंद भाषा का चयन करना होगा।
  • भाषा का चयन करने के बाद आपको अपनी श्रेणी का चयन करना होगा।
  • एप पर निम्नलिखित श्रेणी मौजूद है:-
    • यूजर्स (Users)
    • फार्मर (Farmer)
    • सर्विस प्रोवाइडर (Service Provider)
  • केटेगरी का चयन करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, आधार संख्या, पैन कार्ड नंबर आदि विवरण दर्ज करना होगा।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • एप पर सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद आप ऑनलाइन कृषि यंत्रों की सूची देख सकते है।
  • आप अपनी जरुरत की कृषि मशीनरी का चयन करके अपने नज़दीकी कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) से मशीनरी किराये पर ले सकते ह

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

1 thought on “CHC Farm Machinery – किराए पर मिलेंगे कृषि उपकरण | Download CHC APP”

Leave a Comment

%d bloggers like this: