Get details of CG Rojgar Panjiyan Online 2022 cgemployment gov in. Unemployment Registration Form, Berojgari Bhatta Apply Online Process. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन फॉर्म, बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ पंजीकरण फॉर्म, CG Berojgari Bhatta Application Form PDF 2022 हिंदी में जानकारी.
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता: शिक्षित होने के बावजूद भी कोई रोजगार न होने के कारण, युवाओं को मानसिक तनाव के स्तर से गुजरना पड़ता है. एवं उन्हें दैनिक जीवन गुजारा करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की गयी है.
बेरोजगार योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत “बेरोजगार शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में 1000 रूपए से लेकर 3500 रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रतिमाह प्रदान की जायेगी“. यह भत्ता युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तब तक दिया जाएगा जब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल जाता है. Chhattisgarh Berojgari Bhatta Scheme 2022 से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Chhattisgarh e-Distict Portal Registration | Misal Bandobast Record Chhattisgarh |
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे | Chhattisgarh Job Card List 2022 |
Show Contents
- Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2022 cgemployment gov in
- CG Berojgari Bhatta Application Form PDF 2022
- CG Berojgari Bhatta Online Details
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य
- Chhattisgarh Berojgari Bhatta Scheme के लाभ
- बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ की पात्रता
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता आवेदन प्रक्रिया | CG Rojgar Panjiyan Online 2022 cgemployment gov in
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता चयन प्रक्रिया (CG Unemployment Scheme Selection Process)
- छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय हेल्पलाइन नंबर –
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2022 cgemployment gov in
इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं, ग्रेजुएशन, या पोस्ट ग्रेजुएट या कोई अन्य डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2021 का लाभ लेने के लिए आपको इस स्कीम में पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से करा सकते है. निचे हमने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी साझा की है.
CG Berojgari Bhatta Application Form PDF 2022
CG Berojgari Bhatta is a scheme launched by the government of Chhattisgarh to give financial assistance to unemployed people of the state. The aim of this scheme is to help the unemployed in their efforts to find employment and become self-reliant.
The amount of assistance provided under CG Berojgari Bhatta depends on the applicant’s age and monthly income. Applicants aged between 18 and 25 years receive Rs. 500 per month, applicants aged between 26 and 40 years receive Rs. 1,000 per month, and applicants aged between 41 and 65 years receive Rs. 1,500 per month.
Chhattisgarh Unemployment Form PDF – Download Here
CG Berojgari Bhatta Online Details
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता |
---|---|
किसके द्वारा लांच की गयी | छत्तीसगढ़ सरकार |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना |
लाभ | प्रतिमाह 1000 से 3500 रुपये तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://cgemployment.gov.in/unemployment-allowance-scheme-0# |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के ऐसे शिक्षित युवा जिनके पास कोई रोजगार नहीं है, उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना है. बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ 2021 के जरिये मिलने वाले आर्थिक लाभ से युवा अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. इस योजना के जरिये युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाएंगे.
Chhattisgarh Berojgari Bhatta Scheme के लाभ
- इस योजना के जरिये छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक लाभ प्रदान किया जायेगा.
- CG Berojgari Bhatta के तहत बेरोजगार युवाओं 1000 रूपए से लेकर 3500 रूपए तक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत सरकार ने 6 लाख करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया है.
- बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलने वाली आर्थिक सहायता से युवा अपना दैनिक जीवन निर्वाह सही प्रकार से कर सकेंगे.
- छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत युवाओं को भत्ता तब तक दिया जायेगा जब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल जाता।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना | Chhattisgarh Ration Card List 2022 |
Chhattisgarh Kavach Mobile App | PM Shram Yogi Mandhan Yojana |
बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ की पात्रता
- उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- Berojgari Bhatta Scheme Chhattisgarh के तहत आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ सिर्फ बेरोजगार युवा ही उठा सकते है.
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपए या उससे कम होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी के पास आय का कोई स्रोत नहीं होना चाहिए.
- इस योजना में आवेदन 12वीं, ग्रेजुएशन, या पोस्ट ग्रेजुएशन पास युवा ही कर सकते है.
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शेक्षित योग्यता की मार्कशीट
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता आवेदन प्रक्रिया | CG Rojgar Panjiyan Online 2022 cgemployment gov in
इच्छुक उम्मीदवार जो छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें :-
- सर्वप्रथम आपको कौशल विकास ,तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको होम पेज पर “सेवाएं” मेनू में जाकर “ऑनलाइन पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “Candidate Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी मोबाइल/कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको State, District, और Exchange को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगले पेज में आपको फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको user id और password मिल जायेंगे.
- अब आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन पर क्लिक कर करना होगा ।
- इस तरह आप CG Berojgari Bhatta Online Registration कर सकते है ।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता चयन प्रक्रिया (CG Unemployment Scheme Selection Process)
- इस योजना में पंजीकरण करने के बाद आवेदक को रोजगार कार्यालय में बुलाया जाएगा.
- कार्यालय में आवेदक को दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
- इसके बाद आवेदक की पात्रता की जांच की जाएगी.
- यदि आवेदक इस योजना के पात्र पाया जाता है तो उसे छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- प्रतिवर्ष आवेदक को अपना आवेदन रिन्यूअल कराना होगा।
छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय हेल्पलाइन नंबर –
पता – रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,पहली मंजिल नया रायपुर (छ.ग.) 492 002, भारत
फोन – +91-771-2331342, 2221039
फैक्स – 0771-2221039
ईमेल – [email protected] , [email protected]
सहायता केंद्र – +91-771-2221039,+91-771-2331342 किसी भी प्रश्न या प्रतिक्रिया के लिए हमें मेल करने के लिए [email protected]
यह भी देखें:
CG छत्तीसगढ़ भुइयां भू अभिलेख, भू-नक्शा | Chattisgarh B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल, रिपोर्ट ऑनलाइन देखें
रोजगार सेतु योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन MP Rojgar Setu Yojana रजिस्ट्रेशन
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPoint | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |