छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana | सौर सुजला योजना | सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ | Saur Sujala Yojana in Hindi
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना: दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते हैं की, भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की ज्यादातर जनसँख्या कृषि कार्यों पर निर्भर करती है. इसलिए किसानों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए, किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाओ का संचालन किया जाता है. ऐसी ही एक योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है, इस योजना का नाम है सौर सुजला योजना. इस लेख में आपको इस योजना सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है. इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
Table of Contents
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
किसानों को खेती सम्बंधित कार्य में सुगमता लाने तथा फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा सौर सुजला योजना का शुभारम्भ किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम कीमत पर सोलर पम्प उपलब्ध कराये जाएंगे, ताकि किसानों को अपने खेतों की सिंचाई सम्बंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
इस योजना के तहत सरकार 3HP और 5HP क्षमता वाले और 3.5 लाख से 4.5 लाख रुपये मूल्य के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप किसानों को वितरित किये जाएंगे। यह सिंचाई पंप किसानों को रियायती दर पर उपलब्ध कराए जायेंगे. इस योजना के तहत काफी किसानों को लाभ मिलेगा.
MP वालों के लिये बड़ी खुशखबरी ।Indira Grah Jyoti Yojana अब सिर्फ 100 रु ही आयगा बिजली बिल
सौर सुजला योजना के लाभ
- इस योजना के तहत किसानों को रियायती दरों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई पंप उपलब्ध कराये जाएंगे.
- छोटे पैमाने पर खेती करने वाले किसानों को 3HP का पम्प और बड़े पैमाने पर खेती करने वाले किसानों को 5HP का पम्प उपलब्ध कराया जाएगा.
- इस योजना के तहत किसानों को सिचाई के लिए अन्य साधनों पर निर्भरता कम होगी.
- फसलों की पैदावार में बृद्धि होगी.
- 3HP सौर पंप की रियायती दर 7000 से 18000 तक होगी और 5HP सौर पम्प पर सब्सिडी लगभग 10,000 से 20000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
- जिन गाँव में बिजली की समस्या ज्यादा है, ऐसे गाँव में रहने वाले किसान इस योजना के तहत सिचाई पंप पहले दिए जाएंगे.
- किसानों की बिजली की समस्या दूर होगी.
सौर सुजला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- व्यक्तिगत पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, पासपोर्ट, मूल निवास प्रमाण-पत्र)
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
सौर सुजला योजना के लिए पात्रता
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- छोटे/सीमान्त/ और बड़े किसान इस योजना का लाभ ले सकते है.
- किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
PM जनधन योजना: खातों में 500-500 रुपये की तीसरी क़िस्त जारी, जानिए कब आएंगे पैसे?
सौर सुजला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको सौर सुजला योजना के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी भरकर, और दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लें ले और संबधित विभाग में जमा करा दें.
सौर सुजला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको अपने निजी कृषि विभाग कार्यालय में जाना होगा.
- कृषि विभाग जाकर सौर सुजला योजना का आवेदन फॉर्म लें.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी सूचनाएं भरें।
- आवेदन पत्र के साथ ऊपरवर्णित दस्तावेजों को संलग्न करें.
- इस आवेदन के लिए मामूली शुल्क हैं।
- आवेदन पत्र को भरकर कृषि विभाग में जमा करा दें। आपका आवेदन-पत्र जमा करने के बाद आपके आवेदन पत्र का सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन करने के बाद पात्र लाभार्थियों को सिचाई पंप रियायती दर खरीदने के लिए, स्वीकृति आदेश जारी किया जाएगा.