Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

CISF Salary Slip 2023: Download CISF Payslip, Employee Login Corner @cisf.gov.in

CISF Salary Slip Download 2023, Employee Corner Login @ cisf.gov.in, CISF Pay Slip ऑनलाइन कैसे निकाले आदि जानकारी इस लेख में निहित है. केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में तैनात सभी कर्मचारियों को मासिक वेतन से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा एक पोर्टल cisfapp.cisf.gov.in लांच किया गया है. इस पोर्टल के जरिये CISF में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी CISF Payslip online Download कर सकते हैं, एवं अपने खाते से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको CISF Salary Slip Online Download करने की प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक जानकारी साझा कर रहें हैं. इसलिए सीआईएसएफ पे-स्लिप ऑनलाइन से समन्धित अधिक जानकारी के लिए आप लेख पर अंत तक बने रहें.

CISF Salary Slip Online Download

केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) देश के मुख्य सशस्त्र बलों में से एक है. इसकी स्थापना सन 1969 में हुई थी. CISF का मुख्य कार्य सरकारी उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करना है. CISF में तैनात अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी अब कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से अपने मासिक वेतन एवं दिए जाने वाले भत्ते एवं कटोती से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. CISF Salary Slip एक वेध दस्तावेज होता है. जिसके माध्यम से कर्मचारी अपने मासिक वेतन से सम्बंधित कटोती, आयकर, पीएफ, जीपीएफ, मूल वेतन, ग्रेड पे, इन्क्रीमेंट से सम्बंधित जानकारी हांसिल कर सकेंगे. CISF Payslip Online Download करने के लिए कर्मचारी के पास लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड का होना बहुत जरुरी है. बिना लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड के CISF Salary Slip 2023 डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

यह भी देखें:-

CISF Salary Slip Payslip Download: Overview

लेखCISF Salary Slip Download
मंत्रालयकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गृह मंत्रालय भारत सरकार
फ़ोर्सCentral Industrial Security Force (CISF)
CISF Payslip Download करने की प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cisfapp.cisf.gov.in/

How to Download CISF Salary Slip 2022 Online

वह सभी उम्मीदवार जो CISF Payslip 2023 online download करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • Step 1: CISF Salary Slip 2023 ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम कर्मचारियों को ऑफिसियल वेब पोर्टल cisfapp.cisf.gov.in पर जाना होगा.
cisf salary slip download
  • Step 2: ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Employee Corner” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • Step 3: विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
cisf pay slip download
  • Step 4: यहाँ पर आपको यूजर आईडी, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • Step 5: सफलतापूर्वक लॉग इन होने के बाद आप कर्मचारी प्रोफाइल पेज पर पहुँच जायेंगे.
  • Step 6: अब CISF Payslip 2023 Download करने के लिए पूछे गए आवश्यक विवरण को दर्ज करें.
  • Step 7: इसके बाद CISF Salary Slip Download करने का विकल्प खुलकर आएगा, इस पर क्लिक करना होगा.
  • Step 8: जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करोगे CISF Payslip online download हो जायेगी.
  • Step 9: इस प्रकार आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके मासिक वेतन पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं.

CISF Employee Corner Payslip Login Process

  • Step 1: सर्वप्रथम आपको CISF की ऑफिसियल वेबसाइट cisfapp.cisf.gov.in पर जाना होगा.
  • Step 2: ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Employee Corner” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • Step 3: विकल्प पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुलेगा.
  • Step 4: यहाँ पर आपको यूजर आईडी, पासवर्ड एवं पूछी गयी अन्य जानकारी दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • Step 5: इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉग इन हो सकते हैं.

Steps to Reset CISF Employee Corner Login Password

यदि आप अपना आईडी पासवर्ड को रिसेट करना चाहते हैं, तो निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • Step 1: सर्वप्रथम आपको CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfapp.cisf.gov.in पर जाना होगा.
  • Step 2: ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद मुख्य मेनू में आपको “Employee Corner” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • Step 3: विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • Step 4: इस पेज में आपको “To Reset Password Click Here” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
cisf password reset
  • Step 5: इसके बाद अगले पेज में आपको “Employee Corner ID” एवं दिए हुए कोड को दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • Step 6: अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • Step 7: आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • Step 8: ओटीपी वेरीफाई होने के बाद पासवर्ड रिसेट करने का विकल्प खुल जाएगा.
  • Step 9: अब आप अपने अनुसार पासवर्ड दर्ज करें एवं “Submit” बटन पर क्लिक करें.

इस प्रकार उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से CISF Employee Corner Login Password रिसेट कर सकते हैं.

CISF Rank Wise Basic Salary and Grade Pay Details (मूल वेतन ग्रेड पे विवरण)

Sr. No.Rank / DesignationBasic Pay ScalePay BandPay Matric
1Director General (DG)2,25,000APEX FixedLevel-17
2Additional Director General (ADG)1,82,200-2,24,100HAGLevel-15
3Inspector General (IG)1,44,200-2,18,200Pay Band -4Level-14
4Deputy Inspector General (DIG)1,31,100-2,16,600Pay Band -4Level-13 A
5SR. COMDT1,23,100-2,15,900Pay Band -4Level-13
6COMDT78,800-2,9,200Pay Band -3Level-12
7Deputy Commissioner (DC)67,700-2,8,700Pay Band -3Level-11
8Assistant Commissioner (AC)56,100-1,77,500Pay Band -3Level-10
9Inspector (INSP)44,900-1,42,400Pay Band -2Level-7
10Sub Inspector (SI)35,400-1,12,400Pay Band -2Level-6
11Assistant Sub Inspector (ASI)29,200-92,300Pay band-1Level-5
12Head Constable (HC)25,500 -81,100Pay band-1Level-4
13Constable (CONST)21,700 -69,100Pay band-1Level-3
RankBasic SalaryGrade Pay
Sub-InspectorRs 9300-34800Rs 4200
Assistant Sub-InspectorRs 5200-20200Rs 2800
Intelligence Officer in NCBRs 9300-34800Rs 4600
HC Ministerial (LDCE)Rs 5200-20200Rs 2400
Head Constable (Ministerial) DepartmentalRs 5200-20200Rs 2400
HC (Ministerial)Open MarketRs 5200-20200Rs 2400
ConstableRs 5200-20200Rs 2400

CISF Salary Allowance (वेतन भत्ता विवरण)

  • Dearness Allowance
  • House Rent allowance
  • Special Duty Allowance
  • Ration Money
  • Transport Allowance
  • Hostel Subsidy
  • Dress Allowance
  • Risk/ Hardship allowance
  • Detachment allowance
  • Children Education Allowance
  • Nonpracticing allowance to medical officers

CISF Salary Slip Online Download: FAQs

CISF Salary Slip क्या है?

यह केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत कर्मचारियों को मासिक रूप से दिए जाने वाले वेतन की रसीद है.

CISF Salary Slip Online Download कैसे करें?

सभी कर्मचारी CISF Salary Slip Online Download ऑफिसियल वेबसाइट cisfapp.cisf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: