Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

CRPF Head Constable Ministerial Admit Card 2023 लिंक जारी Download crpf.gov.in

CRPF Head Constable Ministerial Admit Card 2023: केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा किसी भी समय CRPF HCM & ASI Admit Card 2023 को जारी किया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक़ सीआरपीएफ द्वारा 15 फरवरी 2023 को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे. CRPF HCM and ASI Exam Hall Ticket 2023 ऑफिसियल वेबसाइट crpf.nic.in, एवं crpf.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.

सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स द्वारा हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल (HCM) एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) की परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. वह सभी परीक्षार्थी जो इस परीक्षा में शामिल होंगे एवं वह निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके CRPF HCM & ASI Admit Card/ Call letter ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

crpf admit card 2023

CRPF Head Constable Ministerial Admit Card 2023

सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़ हेड कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 1458 पदों पर भर्ती की जानी है. कई इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. जिन उम्मीदवारों ने CRPF Head Constable Ministerial Recruitment 2023 के लिए आवेदन किया है, वह अब एडमिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा में हैं. उम्मीदवारों की प्रतीक्षा समाप्त हुई. क्योंकि लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक़ CRPF Head Constable Ministerial Admit Card 2023 को 15 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में CRPF HCM & ASI Admit Card/ Call letter को डाउनलोड कर सकते हैं.

लेटेस्ट अपडेट: केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल द्वारा CRPF Head Constalbe Ministerial & ASI के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जा चुके है. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट crpf.gov.in पर अथवा लेख के अंत में दी गयी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं.

CRPF Head Constable Ministerial Exam Details 2023

Name Of OrganizationCentral Reserve Police Force (CRPF)
Advt. No.No.A.VI.19/2022-Rectt-DA-3
Name Of PostHead Constable (Ministerial)/ ASI Steno
Total Vacancies1458 Posts
Exam Dates22 Feb to 28 Feb 2023
CRPF HCM & ASI Admit Card Release Date15 February 2023
Admit Card StatusReleased
Official Websitewww.crpf.nic.in 
www.crpf.gov.in

How to Download CRPF Head Constable Ministerial Admit Card 2023?

वह सभी उम्मीदवार जो CRPF HCM & ASI Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • स्टेप 1: CRPF HCM & ASI Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाना होगा.
  • स्टेप 3: यहाँ पर आपको CRPF Head Constable Ministerial Admit Card 2023 की लिंक मिलेगी. इस पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • स्टेप 5: इसके बाद CRPF Head Constable Admit 2023 आपके सामने खुल जाएगा.
  • स्टेप 6: यहाँ से आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें.

CRPF HCM / ASI Selection Process 2023

  • Computer Based Test (CBT)
  • PET, PMT
  • Typing Test (Steno)
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Merit List

CRPF Head Constable Ministerial / ASI Exam Pattern

  • परीक्षा 100 अंकों की होगी.
  • प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक मिलेगा.
  • इस परीक्षा में नकारात्मक नामांकन भी होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लाभार्थी के 0.25 अंक काटे जायेंगे.
  • परीक्षा में हिंदी / इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, सामान्य अभिरुचि, आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • परीक्षार्थियों को पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
PartsSubjectNo. of QuestionsMarksTime Duration & Marks
Section AHindi / English Language (Optional)252590
Minutes/ 100 Marks
Section BGeneral Aptitude2525
Section CGeneral Intelligence2525
Section DQuantitative Aptitude2525

CRPF Head Constable Ministerial Admit Card Download Link

CRPF HC Ministerial Admit Card 2023 LinkAvailable Soon
Official WebsiteClick Here

FAQs

CRPF Head Constable Ministerial Admit Card 2023 कब जारी होंगे?

सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स द्वारा सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जा चुके हैं.

CRPF Head Constable Admit Card डाउनलोड कैसे करें?

उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: