रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का साइड इफेक्ट पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है बात करें क्रिप्टो करेंसी के मार्केट की तो इस युद्ध का प्रभाव बाजार में साफ तौर पर देखा जा सकता है। मीडिया की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार 07 मार्च को बिटकॉइन 2.20% नीचे गिरा। इस गिरावट का प्रमुख कारण है रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा है युद्ध आइए आपको बताते हैं क्रिप्टो बाजार किस तरह से प्रभावित रहा-
क्या मानना है कॉइनस्विच कुबर का?
Coinswitch Kuber, जो कि एक भारतीय crypto exchange hai है, के अनुसार सुबह के समय BTC लगभग $39,398 पर ट्रेडिंग कर रहा था। इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज में बिटकॉइन 2.12% गिरे यानी कि इनमें लगभग 37784 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। बात करी पिछले हफ्ते की तो करेंसी की कीमत लगभग $45000 यानी 34.5 लाख रुपए के आसपास थी।
Ether में भी आयी भारी गिरावट
क्रिप्टो बाजार मैं आ रही लगातार गिरावट का असर Ether पर भी देखने को मिला इसके साथ-साथ अन्य क्रिप्टो कॉइन में भी काफी गिरावट हुई। इस समय इधर 2.8 लाख यानी $2700 तक नीचे गिर चुका है। वही बात करें USD कॉइन और Tether की तो इनकी स्थिति फिलहाल सही है क्योंकि यह ग्रीन साइन पर चल रहे हैं, जानकारी के अनुसार Tether में 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
यूक्रेन और रूस के युद्ध का सीधा असर ना सिर्फ शेयर मार्केट में देखा जा रहा है बल्कि क्रिप्टो बाजार में भी काफी गिरावट दिख रही है। आपको बता दें क्रिप्टो के खिलाफ चीन ने पहले ही अपने देश में ट्रेडिंग, फंडरेजिंग और क्रिप्टो माइनिंग को प्रतिबंधित कर दिया है।
ये भी पढ़े:
- Small Business Idea- आज ही लें इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की फ्रेंचाइजी और कमाए भारी मुनाफा
- थर्माकोल रीसाइकलिंग बिजनेस- आज ही से शुरू करें यह बिजनेस, होगा भारी मुनाफा
- मात्र ₹15000 में शुरू करें यह बिजनेस होगा भारी मुनाफा