CSC Digipay Login | CSC DIGIPAY 7.0 Download 2023: दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की CSC के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं को शुरू करने के लिए CSC Digipay Registration सर्विस शुरू की गयी है. इस सर्विस के माध्यम से आप किसी भी बैंक का आधार कार्ड द्वारा बैंक बैलेंस की जानकारी, Cash Withdrawal, Money Transfer, Cash Deposit, Aadhaar Seeding आदि सेवाओं का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा सकते है.
हाल ही में CSC SPV ने अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में CSC DIGIPAY की कुछ सर्विसों में बदलाव किया है, एवं कुछ नयी सर्विसों को जोड़ा है. CSC द्वारा DIGIPAY का 7.0 वर्जन अपडेट कर दिया है. डिजिपे में अब मनी ट्रांसफर, नकदी जमा, नकदी निकासी, बैलेंस इन्क्वायरी आदि सभी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.
Show Contents
CSC Digipay Login | CSC DIGIPAY 7.0 Download 2023 – Rd Service
यदि आप CSC (ग्राहक सेवा केंद्र) चलाते है, एवं आप DIGIPAY की नयी सेवाओं को लाभ उठाना चाहते है तो आपको DIGIPAY Software को अपडेट करना होगा, या पुराने डिजिपे सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल करके CSC DIGIPAY Software के नए वर्जन 7.0 को इनस्टॉल करके इन सेवाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा सकते हो. इस लेख में CSC DIGIPAY 7.0 Software कैसे इनस्टॉल करना करना है, इसकी जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
What’s New In Digipay 7.0 Version
दोस्तों CSC द्वारा Digipay के पुराने वर्जन को अपडेट कर दिया गया है. डिजिपे के नए संस्करण Digipay 7.0 Version में कुछ और नयी सर्विसों को जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें आने वाली समस्याओं को दूर किया गया है एवं सॉफ्टवेयर की परफॉरमेंस में सुधार किया गया है, ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
दोस्तों CSC द्वारा डिजिपे के नए वर्जन को अपडेट कर दिया गया है अब आप आसानी से DigiPAY की ऑफिशियल वेबसाइट Digipay.Csccloud.In से डीजीपी डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं और आसानी से इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हो:-
- Money Transfer
- Cash Withdrawal
- Bill Payments
- Balance Enquiry
- Balance Information After Withdrawing Money
CSC DIGIPAY New Highlights
Service Name | CSC DigiPay |
Category | Central Govt, Banking |
Service Provider | CSC SPV |
CSC Digital Seva Website | Csc.Gov.In |
DigiPay Official Website | Digipay.Csccloud.In |
New Srvice | Balance Summary After Every Transaction |
DIGIPAY 6.9 Download | Click Here |
DIGIPAY 7.0 | Download |
DIGIPAY Android | Click Here |
CSC Digipay Provided Services
New CSC DIGIPAY 7.0 के अंदर आपको निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाती है! जिनका लाभ आप ग्रामीण इलाकों के लोगों तक पहुंचा सकते है!
- Cash Deposit Coming Soon…
- Cash Withdrawal
- Bill Pay
- Balance Inquiry
- Money Transfer
- Aadhaar To Aadhaar Fund Transfer Coming Soon…
CSC DIGIPAY Latest Version 7.0 Download 2023
दोस्तों, आपको यह जानकारी ख़ुशी होगी की CSC SPV ने अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में Digipay की सर्विस में बदलाव कर दिया है, एवं मनी ट्रांसफर की सेवा लाइव कर दी है. हाल ही में CSC SPV ने Digipay 7.0 Version लांच किया है, जिसमे कई नयी सेवाओं को जोड़ा गया है. दोस्तों यहाँ हमने Digi Pay को डाउनलोड करने के डिडक्ट लिंक दिया है, लिंक पर क्लिक करके आप CSC Digipay के नए वर्शन 7.0 को डाउनलोड कर सकते हैं एवं कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
DIGIPAY 7.0 Download | Click Here |
DIGIPAY 6.9 Download | Click Here |
DIGIPAY Android | Click Here |
Process to Install DigiPay Android Version
VLE को गूगल प्ले स्टोर से Digipay Application इनस्टॉल करना होगा. डाउनलोड करने के लिए लिंक इस प्रकार है: Https://Play.Google.Com/Store/Apps/Details?Id=Com.Digipay.Csc.Digipay_aes
- Digipay Application को मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद, पंजीकरण करने के लिए CSC ID एवं मान्य आधार नंबर को निर्धारित बॉक्स में दर्ज करना होगा. इसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक करें.
- DigiPay account में signup करने के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा. एवं सीएससी आईडी एवं आधार नंबर को मान्य करने के लिए वेरीफाई ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा.
- पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए VLE को सहमति देनी होगी एवं Iris को स्कैन करने के लिए Registration स्कैन के बटन पर क्लिक करना होगा.
- सफल प्रमाणीकरण के बाद, उपयोगकर्ता / वीएलई को सफलतापूर्वक DigiPay ऐप पर पंजीकृत किया जाएगा। डिजीपे ऐप पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने का संदेश स्क्रीन पर ऑटो प्रदर्शित किया जाएगा