Temporary Ration Coupon Apply Online | Delhi Temporary Ration Coupon Status | Delhi Temporary Ration Card e-Coupon | दिल्ली राशन कूपन 2023 | How to Apply for Temporary Ration Coupon in Delhi | दिल्ली मुफ्त राशन पंजीकरण 2023
Delhi Temporary Ration Coupon योजना की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा की गयी है. इस योजना का आरम्भ कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए की गयी है. कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलते संक्रमण के कारण देश में पहले लॉकडाउन की अवधि 21 दिनों के लिए रखी गयी थी, बाद में इसे बढाकर 03 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है.
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, और निम्न आय वर्ग के लोगों पर हुआ है. गरीब लोग जो प्रतिदिन कमाते हैं तभी उनका घर खर्च चल पाता है, लॉकडाउन के चलते वे अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहें है. इस समस्या को देखते दिल्ली सरकार ने Temporary Ration Coupon जारी कर दिया है.
Show Contents
- Temporary Ration Card E-Coupon Delhi
- Delhi Ration Coupon Highlights
- दिल्ली राशन कूपन योजना नई अपडेट
- Delhi Temporary Ration Card Coupon के उद्देश्य:
- Delhi Temporary Ration Card Coupon Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
- दिल्ली राशन कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कैसे करें ?
- Delhi Ration Card E-Coupon Status/Download
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
Temporary Ration Card E-Coupon Delhi
कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में कोई भूखा न रह जाए इसके लिए केजरीवाल की सरकार द्वारा अस्थायी राशन कार्ड कूपन प्रणाली का शुभारम्भ किया गया है. यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको इस प्रणाली के तहत राशन मिलेगा. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन Temporary Ration Card e-Coupon Delhi के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अस्थायी राशन कार्ड कूपन के माध्यम से, आप अन्य राशन कार्ड धारकों की तरह, सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त कर सकते हो. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो इस लेख में हम आपको e Coupon Ration Card Delhi के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया से अवगत कराने जा रहे है.
- दिल्ली मजदूरी कार्ड योजना
- दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन
- दिल्ली रोजगार बाज़ार जॉब पोर्टल
- Delhi Voter List 2023
- दिल्ली फ्री बिजली योजना
- दिल्ली विधवा पेंशन योजना
Delhi Ration Coupon Highlights
योजना का नाम | दिल्ली राशन कूपन |
किसके द्वारा शुरू की गयी | दिल्ली सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के लोग |
वर्ग | कोरोना वायरस अपडेट |
ऑफिशल वेबसाइट | www.nfs.delhi.gov.in, www.ration.jantasamvad.org |
दिल्ली राशन कूपन योजना नई अपडेट
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राशन कार्ड धारकों को नवंबर तक मुफ्त में गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन आदि देने की घोषणा की है. इसलिए यदि आपने अभी तक दिल्ली राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो, जल्द बनवा लें. यदि आपने दिल्ली राशन कूपन बनवा रखा रखा है, तो आप नवंबर तक मुफ्त राशन सामग्री प्राप्त कर सकते हो.
Delhi Temporary Ration Card Coupon के उद्देश्य:
कोरोना महामारी और देश में लॉकडाउन के चलते ऐसे कई गरीब लोग है, जिन्हे अपने परिवार का भरण-पोषण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार द्वारा Temporary Ration Coupon प्रणाली का शुभारम्भ किया है. दिल्ली राशन कूपन प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Delhi Temporary Ration e-Coupon प्राप्त होने के बाद आप सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री प्राप्त कर सकते हो.
Delhi Temporary Ration Card Coupon Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. आइये जानते है आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
- आधार कार्ड
- परिवार के सभी सदस्यों का विवरण
- आय प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोज
नोट: Delhi Temporary Ration e-Coupon योजना सिर्फ दिल्ली के नागरिकों के लिए है.
दिल्ली राशन कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कैसे करें ?
यदि आप Delih Temporary Ration Coupon 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो निमलिखत स्टेप्स को फॉलो करें.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट: https://delhi.gov.in/
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको “Apply for Temporary Ration Coupon” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP को डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कराएं.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई कराने के बाद, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको सबमिट न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना है. अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिल्ली राशन कूपन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे परिवार के सभी सदस्यों के विवरण, आधार नम्बर सहित, दर्ज कीजिए फिर आपको परिवार के मुखिया के आधार कार्ड का फोटो अपलोड कर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा.
- राशन लेने के लिए इस कूपन को मूल आधार कार्ड के साथ राशन केंद्र पर ले जाएँ।
Delhi Ration Card E-Coupon Status/Download
आपका ई-कूपन बनने के बाद, आपके मोबाइल पर SMS आएगा। ई-कूपन को डाउनलोड करने के लिए SMS पर दिए गए लिंक पर जाएं। नामांकित राहत केंद्र में जा कर, ई-कूपन और आधार कार्ड दिखा कर, राशन ले सकतें हैं
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |