eDisha Haryana Portal: हरियाणा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को डिजिटल रूप में ई-सेवाएं प्रदान करने के लिए Haryana eDistrict Portal को लांच किया है। राज्य के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्रों का सत्यापन (Certificate Verification) एवं आवेदन की स्थिति ट्रैक (Status Of Application) कर सकते है। आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु आवेदन फॉर्म भी हरियाणा ई-दिशा पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। दोस्तों इस लेख में हम आपको eDisha Haryana पोर्टल एवं पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं बारे में जानकारी साझा कर रहें है। इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Show Contents
- E Disha Haryana – edisha.gov.in
- Key Highlights of eDisha Haryana Portal 2023
- हरियाणा ई दिशा पोर्टल का उद्देश्य
- Haryana eDisha Portal के लाभ एवं विशेषताएं
- ई-दिशा हरियाणा पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची
- eDisha Haryana Registration Documents
- eDisha Haryana Registration ID कैसे बनाये?
- edisha.gov.in login कैसे करें?
- eDisha Haryana Marriage Registration
- First Step: Register On Haryana Marriage Registration Portal
- Second Step: Login to Haryana Marriage Registration Portal
- Third Step: Fill the Haryana Marriage Registration Application Form
- Final Step: Pay the Marriage Registration Application Fee
- विवाह पंजीकरण शुल्क
- e Disha Haryana Application Status
- e Disha Haryana Certificate Verification
- Download eDisha Haryana Application Forms
- Important Links
- e Disha Haryana Helpline Number
- e Disha Haryana : FAQs
E Disha Haryana – edisha.gov.in
Haryana eDisha एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर (NIC) द्वारा डिज़ाइन एवं होस्ट किया गया है। यह पोर्टल हरियाणा राज्य के निवासियों के लिए बहुत लाभप्रद पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक विवाह पंजीकरण (marriage Registration), Covid-19 movement pass, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते। साथ ही यह खतौनी, पेंशन एवं रोजगार कार्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा नागरिकों को प्रदान करता है। ई-दिशा हरियाणा पोर्टल की मदद से राज्य के लोगों को जरुरी प्रमाण-पत्रों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।
Key Highlights of eDisha Haryana Portal 2023
Portal Name | e Disha Haryana |
Launched By | Government of Haryana |
Designed, Development and Host By | National Informatics Centre (NIC) |
Services Offered | Birth Certificate, Caste Certificate, Marriage Registration, etc. |
Objective | Providing online services to the citizens of the state |
Beneficiary | Citizen of State |
Official Website | https://edisha.gov.in/ |
हरियाणा ई दिशा पोर्टल का उद्देश्य
इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों के लिए सार्वजानिक सेवाओं को आसान और सुगम बनाना है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक विवाह पंजीकरण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, covid-19 मूवमेंट पास आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, एवं अन्य जरुरी दस्तावेजों को बनवाने के लिए विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन फॉर्म भी इसी पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। सरकार द्वारा ऑनलाइन सेवाओं को गाँव तक पहुंचाने के लिए कियोस्क भी स्थापित किए हैं, जो गांव के उद्यमियों द्वारा चलाए जाते हैं।
Antyodaya Saral Haryana Portal Login
Haryana eDisha Portal के लाभ एवं विशेषताएं
- इस पोर्टल को एनआईसी द्वारा होस्ट, डिज़ाइन, एवं विकसित किया गया है।
- यह एक एकीकृत पोर्टल है जो राज्य के नागरिकों को कई सुविधाएं मिलती है।
- इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक पंजीकरण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण एवं अन्य सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- eDisha Haryana पोर्टल के माध्यम से प्रमाण-पत्रों का सत्यापन, एवं आवेदन की स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं।
- इस पोर्टल के लांच होने से अब लोगों को जरुरी दस्तावेजों को बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों का दौरा नहीं करना पड़ेगा।
- इससे सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता आएगी, एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
ई-दिशा हरियाणा पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची
List of Services Offered by eDisha Haryana: वर्तमान में हरियाणा ई-दिशा पोर्टल के माध्यम से 7 सरकारी विभागों की तक़रीबन 33 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जाती है। निचे हमने पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को सूचीबद्ध किया है:-
Name of the Department | List of the Services offered |
---|---|
Revenue Department | SC Certificate BC Certificate OBC Certificate Special Backward Caste Certificate Resident / Domicile Certificate Tapriwas Jaati Certificate Vimukt Jaati Certificate Income Certificate for Educational Purpose Income Certificate for Other Purpose Rural Certificate EWS General Caste Certificate Registration of Land Sanction of Mutation of Land Copy of Land Record Marriage Registration (Rural) Permissions Property Dealer License |
Revenue Court Cases | Court Cases |
Public Health Engineering | New Water Connection New Sewerage Connection |
Health and MCs | Birth Certificate Death Certificate |
CIDR | CIDR Registration Form |
Directorate of Social Justice and Empowerment | Ladli Social Security Allowance Old Age Samman Allowance Disability Pension Dwarf Allowance Eunuchs Allowance Financial Assistance to Destitute Children Financial Assistance to Kashmiri Migrants Widow & Destitute Women Pension Financial Aid to Non-School going Disabled Children up to 18 years |
Home | Marriage Registration (Urban) |
eDisha Haryana Registration Documents
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
eDisha Haryana Registration ID कैसे बनाये?
edisha Haryana registration: ई-दिशा हरियाणा रजिस्ट्रेशन आईडी बनवाने के लिए आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क करना होगा एवं edisha Haryana registration ID फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आपको ई-दिशा हरियाणा रजिस्ट्रेशन आईडी आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
- फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
- आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद सम्बंधित कार्यालय में जाकर फॉर्म जमा करा दें।
- आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन फॉर्म एवं सभी दस्तावेजों का सत्यापन करने बाद डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के द्वारा आपको लॉग इन आईडी जारी कर दी जायेगी।
- रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त करने के बाद नागरिक पोर्टल द्वारा प्रदत्त सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
edisha.gov.in login कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको eDisha Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट edisha.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको लॉग इन सेक्शन दिखाई देगा।
- यहाँ पर आपको User ID एवं Password दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप ई-दिशा पोर्टल पर लॉग इन कर पायेंगे।
- edisha.gov.in पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आप पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
eDisha Haryana Marriage Registration
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है की नवविवाहित जोड़े की शादी को प्रमाणित करने के लिए विवाह प्रमाण पत्र बनवाना होता। इस प्रमाण पत्र का उपयोग कई प्रकार सरकारी एवं गैर सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक होता है। अब राज्य के नागरिक eDisha Haryana Portal के माध्यम से ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विवाह पंजीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
First Step: Register On Haryana Marriage Registration Portal
- सर्वप्रथम आपको हरियाणा विवाह पंजीकरण (Haryana Marriage Registration) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Account” के अंतर्गत “Regiser” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “User Registration” फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको Username, Email, password, Mobile Number दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- उस ओटीपी को दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
Second Step: Login to Haryana Marriage Registration Portal
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना होगा।
- लॉगिन होने के लिए आप “Account” मेनू में जाकर “Sign In” बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको यूजरनेम, पासवर्ड, एवं कॅप्टचा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
Third Step: Fill the Haryana Marriage Registration Application Form
- लॉगिन होने के बाद अब आपको विवाह पंजीकरण फॉर्म भरना है।
- अब आपको “Register Marriage” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें।
- सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
Final Step: Pay the Marriage Registration Application Fee
- सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद आपको विवाह पंजीकरण आवेदन फीस का भुगतान करना है।
- इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जायेगा।
विवाह पंजीकरण शुल्क
पंजीकरण की समय अवधि | जितनी राशि अदा की जानी है |
---|---|
90 दिनों से कम | रु. 150 |
90 दिन से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम | रु. 350 |
1 वर्ष से अधिक | रु. 300 |
e Disha Haryana Application Status
eDisha Status Check: यदि अपने किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आप उसकी आवेदन की स्थिति हरियाणा ई-दिशा पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते है। आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको ई-दिशा हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Status of Application” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको EDisha/Saral ID एवं Mobile No. or Citizen ID or Family ID दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।
e Disha Haryana Certificate Verification
आवेदित प्रमाण-पत्रों की स्थिति चेक करने के आलावा आप edisha haryana portal के माध्यम से प्रमाण-पत्रों का सत्यापन भी कर सकते है. eDisha Certificate Verification करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको हरियाणा ई-दिशा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट edisha.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Verification Of Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको सबसे पहले एप्लीकेशन का चयन करना होगा।
- उसके बाद Transaction Id एवं CIDR ID or Family ID दर्ज करके “Print Certificate” बटन पर क्लिक करना है।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आप प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकेंगे।
Download eDisha Haryana Application Forms
हरियाणा ई-दिशा पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। eDisha Haryana Form डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको ई-दिशा हरियाणा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Download Forms” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- यहाँ से आप आप जिस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है, उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ खुल जाएगा।
- अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
Important Links
eDisha Haryana Official Website | Click here |
Check Application Status | Click here |
Verification of Certificate | Click here |
Download eDisha Application Forms | Click here |
Haryana Marriage Registration | Click here |
Haryana Movement Pass/ E Pass | Click here |
e Disha Haryana Helpline Number
Helpline: 1800-2000-023 *8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)
e Disha Haryana : FAQs
यह एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की स्थिति, एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकते हैं।
इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट edisha.gov.in है।
इस पोर्टल पर विवाह रजिस्ट्रेशन, COVID-19 Movement Pass, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु पंजीकरण की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध हैं।
सबसे पहले ई-दिशा हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Verification Of Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। उसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करके “Print Certificate” बटन पर क्लिक करें। इस प्रमाण पत्र प्रिंट कर सकते हैं।
eDisha Haryana पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद “Application Status” पर क्लिक करें। एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके “get status” बटन पर क्लिक करें।