Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

e nam रजिस्ट्रेशन: ई-नाम ऑनलाइन किसान पंजीकरण @enam.gov.in Portal

e nam portal: कृषि विपणन में एकरूपता को बढ़ावा देने के लिए तथा किसानों को अपनी फसलों को लेकर होने वाली परेशानियों को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने e nam portal को लांच किया है. ई-नाम पोर्टल (e nam portal) के माध्यम से किसान अपनी फसलों को ऑनलाइन कहीं भी भेज सकते हैं.

e nam पोर्टल को कृषि बाज़ार योजना के नाम भी जाना जाता है. राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) एक पैन-इंडिया इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है जो कृषि से संबंधित उपजो के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करने के लिए मौजूदा APMC मंडी का एक प्रसार है।

e nam registration

ई-नाम ऑनलाइन किसान पंजीकरण

राष्ट्रीय कृषि बाजार/National Agriculture Market (eNAM) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल (pan-India electronic trading portal) है जो कृषि वस्तुओं के लिए एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए मौजूदा APMC मंडियों को नेटवर्क करता है।

लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम (SFAC) भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में eNAM को लागू करने के लिए प्रमुख एजेंसी है। देश के इच्छुक किसान जो अपनी फसल को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं वह पोर्टल से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट enam.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं एवं वह घर बैठे ई-नाम पोर्टल (e nam portal) के माध्यम से अपनी फसल को ऑनलाइन बेच सकते हैं, एवं बेची गयी फसल का भुगतान अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते है.

e NAM Portal Farmer Registration – Overview

पोर्टल का नाम e Nam Portal
किसके द्वारा शुरू किया गया केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के किसान
उद्देश्य किसान अपने उत्पाद आसानी से बेच सके
ऑफिसियल वेबसाइट https://enam.gov.in/web/

ई नाम पोर्टल का उद्देश्य

दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की किसानों की फसलें बिचौलियों द्वारा खरीदी एवं बेचीं जाती है जिसके कारण किसानों को उनके द्वारा उत्पादित फसलों का उचित दाम नहीं मिलता है. एवं किसानों को मंडी से बाहर फसल बेचने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई नाम) पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए National Agriculture Market (e nam) Portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है एवं अपनी अपनी फसलों को उचित मूल्य पर बेच सकता है. आइये जानते हैं ई नाम पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं।

Kisan Kalyan Yojana : इस योजना के तहत किसानों को मिलेंगे 10 हजार रूपये, यदि आप किसान है तो जरूर देखे

e nam Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसलों को ऑनलाइन आवेदन करके बेच सकते हैं, एवं अधिक लाभ अर्जित कर सकते है.
  • कृषि वस्तुओं में अखिल भारतीय व्यापार की सुविधा के लिए एक आम ऑनलाइन मार्केट प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश भर में एपीएमसी मंडियों का एकीकरण, समय पर ऑनलाइन भुगतान के साथ-साथ उत्पादन की गुणवत्ता के आधार पर पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बेहतर कीमत की खोज प्रदान करता है।
  • ई नाम पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसलों को ऑनलाइन बेचकर ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
  • सरकार ने देश की तक़रीबन 585 मंडियों को e Nam के तहत जोड़ा है, जिससे किसान अब बिचौलियों एवं आढ़तियों पर निर्भर नहीं रहेंगे.
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को अपनी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) प्राप्त होगा.
  • इनाम का कार्यान्वयन लघु कृषक कृषि व्यापारी संघ के द्वारा किया जाता है।

ई-नाम पोर्टल रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • इस योजना का लाभ सिर्फ भारत के किसान ही उठा सकते हैं.
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

(पंजीकरण) ग्रामीण भंडारण योजना 2023: Warehouse Subsidy Scheme ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

e nam Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इच्छुक उम्मीदवार जो ई नाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ई नाम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के NAM Registration Form खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरें एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
  • फॉर्म भरने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका पोर्टल पर पंजीकरण हो जाएगा.
  • किसानों को भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना होगा।

e nam Portal @enam.gov.in पर login करने की प्रक्रिया ?

  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने के लिए आपको पोर्टल के होमपेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद “Login” का ऑप्शन पर दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब फॉर्म में यूजर नेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप इस पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे.

ई नाम मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • e Nam Mobile App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद वेबसाइट की बांयी तरफ आपको Mobile App का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए एक डायरेक्ट लिंक दी गयी होगी. उस पर क्लिक करके आप e Nam Mobile App डाउनलोड कर सकते है.

eNam Mandis Price Details जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम eNam Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Price Details” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको State, APMC’s, Commodity, From date, To date आदि का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद “Refresh” के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मंडियों की जानकारी एवं फसलों के मूल्य की जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

मंडियों की संख्या

मंडियों की कई संख्याएँ हैं जो भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रही हैं। भारत में मौजूद ऑनलाइन मंडियों की संख्या को नीचे दी गई तालिका में दर्शाया गया है: 

राज्य का नामएपीएमसी संख्याऑनलाइन मंडियां
आंध्र प्रदेश 249
चंडीगढ़ 11
छत्तीसगढ़ 144
गुजरत 790
हरियाणा 544
हिमाचल प्रदेश 198
झारखण्ड 190
मध्य प्रदेश 582
महाराष्ट्र 6010
ओडिशा 106
पुडुचेरी21
पंजाब 196
राजस्थान 2515
तमिलनाडु 234
तेलंगाना 470
उत्तर प्रदेश 10028
उत्तराखंड 165
पश्चिम बंगाल1712
कुल संख्या587115

e nam रजिस्ट्रेशन किसान हेल्पलाइन (टोल फ्री) नंबर

NCUI Auditorium Building, 5th Floor, 3, Siri Institutional Area,
August Kranti Marg, Hauz Khas,
New Delhi – 110016.
Phone Help Desk No.: 1800 270 0224
Fax +91-11- 26862367
Email id- [email protected], [email protected]
Office Time: 09:30 AM. to 06:00 PM.
Official Website: https://enam.gov.in/web/

(पंजीकरण) कृषि उड़ान योजना 2023

सिर्फ एक मिस कॉल से जानें अपने जनधन खाते का बैलेंस, नोट कर लें ये नंबर

Atal Pension Yojana को लेकर बड़ी अपडेट: 5 नये नियमों में हुआ बदलाव, जानिए पूरी जानकारी

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: