Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

E Samaj Kalyan Gujarat Registration @ esamajkalyan.gujarat.gov.in Portal

E Samaj Kalyan Gujarat Online Registration, Check E Samaj Kalyan Gujarat Application Status @esamajkalyan.gujarat.gov.in: गुजरात के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज के वंचित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकासशील जातियां, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति, अल्पसंख्यक समुदाय, निराश्रित व्यक्तियों, भिखारियों एवं वृद्धों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनायें क्रियान्वित की जा रही है. इन सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु समाज कल्याण विभाग गुजरात सरकार सरकार द्वारा E Samaj Kalyan Gujarat पोर्टल को लांच किया गया है.

E Samaj Kalyan Gujarat Registration

E Samaj Kalyan Gujarat 2023

उम्मीदवार इस पोर्टल के जरिये समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, एवं योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं, E Samaj Kalyan Gujarat Registration, एवं e samaj kalyan.gujarat.gov.in login एवं योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में. समस्त जानकारी प्राप्त करने हेतु उम्मीदवार लेख पर अंत तक बने रहें.

E Samaj Kalyan Gujarat Online Registration: Overview

Name Of PortalE Samaj Kalyan Gujarat
Name of DepartmentSocial Justice and Empowerment Department
Launched ByGovernment of Gujarat
ObjectiveEnsure the Economic development and Empowerment of persons belonging to Society’s underprivileged sections.
BeneficiaryCitizens of the State
Application ModeOnline
StateGujarat
Year2023
Official Websitehttps://esamajkalyan.gujarat.gov.in/

E Samaj Kalyan Gujarat Portal Objective

गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग का मुख्य कार्य समाज के वंचित वर्गों से संबंधित व्यक्तियों के आर्थिक विकास और अधिकारिता को सुनिश्चित करना है।

  • अनुसूचित जाति
  • विकासशील जातियां
  • सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
  • अल्पसंख्यक समुदाय
  • शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति
  • इस विभाग द्वारा अनाथों, निराश्रित व्यक्तियों, भिखारियों एवं वृद्धों के लिए भी कल्याणकारी योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं।

List of Schemes Available on E Samaj Kalyan Gujarat Portal

  • मानव गरिमा योजना (Manav Garima Yojana)
  • संत सूरदास स्कीम (Sant Surdas Scheme)
  • पालक माता-पिता योजना (Palak Mata Pita Yojana)
  • Kunwar Bai Nu Mameru Yojana

Eligibility Criteria of E Samaj Kalyan Gujarat Portal

  • आवेदक गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) से होना चाहिए.

Documents Required For E Samaj Kalyan Gujarat Portal

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शेक्षणिक दस्तावेज
  • विकलांगता का प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

E Samaj Kalyan Gujarat Registration Process

गुजरात राज्य के उम्मीदवार जो गुजरात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु E Samaj Kalyan Gujarat Online Registration करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको ई समाज कल्याण गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट esamajkalyan.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको लॉग इन सेक्शन में New User? Please Register Here! का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
e samaj kalyan registration registration
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे, एक User Registration Form खुल जाएगा.
e samaj kalyan gujarat registration online
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, लिंग, जन्मतिथि, आधार नंबर, ईमेल आईडी, जाति, मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Register” बटन पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
  • इस प्रकार आपका ई समाज कल्याण गुजरात में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

e samaj kalyan.gujarat.gov.in login

ई-समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन होना होगा. पोर्टल पर लॉग इन होने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ई-समाज कल्याण गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट esamajkalyan.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको Citizen Login सेक्शन दिखाई देगा.
  • यहाँ पर आपको User ID, Password एवं Captcha Code दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप ई-समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉग इन हो जायोगे.
  • पोर्टल पर लॉग इन होने के बाद आप जिस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, उस स्कीम का चयन करें.
  • उसके बाद आवश्यक विवरणों को दर्ज करें.
  • इस प्रकार आप ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं में आवेदन कर सकते हो.

E Samaj Kalyan Gujarat Application Status

यदि आपने ई समाज गुजरात पोर्टल पर उपलब्ध समाज कल्याण योजनाओं में आवेदन किया है, तो आप निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करके आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं, आइये जानते हैं, sje.gujarat.gov.in online application स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में:-

  • सबसे पहले E Samaj Kalyan Gujarat की आधिकारिक वेब पोर्टल esamajkalyan.gujarat.gov.in पर जाएँ.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको Your Application Status का ऑप्शन मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें.
E samaj kalyan gujarat check application status
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करके View Status बटन पर क्लिक करना होगा.
E samaj kalyan gujarat application status check
  • इसके बाद E Samaj Kalyan Gujarat Application Status आपके सामने खुलकर आ जाएगा.
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

E Samaj Kalyan Gujarat Helpline Number

ई-समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध विकल्प Contact Us पर क्लिक करके हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हैं, एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

FAQs

E Samaj Kalyan Gujarat पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

ई-समाज कल्याण गुजरात पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट esamajkalyan.gujarat.gov.in है.

E Samaj Kalyan Gujarat Registration कैसे करें?

आप ऑफिसियल वेबसाइट esamajkalyan.gujarat.gov.in पर जाएँ न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करें एवं रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.

ई-समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं का लाभ कैसे लें?

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं में आवेदन करने की प्रक्रिया लेख में हमने ऊपर साझा कर दी है, अधिक जानकारी के लिए लेख को जरुर पढ़ें.

E Samaj Kalyan Gujarat पोर्टल पर कौन-कौन से सरकारी योजनायें संचालित हैं?

इस पोर्टल के जरिये उम्मीदवार संत सूरदास योजना, Kunwar Bai Nu Mameru Yojana, मानव गरिमा योजना आदि संचालित की जा रही है.

Conclusion: इस लेख के माध्यम से हमने E Samaj Kalyan Gujarat Online Registration, एवं e samaj kalyan.gujarat.gov.in login एवं पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करना है, आदि के बारे में जानकारी साझा की है, फिर यदि आपको ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य लाभकारी जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: