Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(List) ऐसे खोजे वोटर लिस्ट मे अपना नाम | मतदाता सूची डाउनलोड करें यहाँ से @electoralsearch.in

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखना है? तथा मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करनी है? आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. तो चलिए शुरू करते हैं –

दोस्तों, Voter ID (मतदाता पहचान पत्र) नागरिकता तथा पहचान का प्रमाण होता है. यह एक बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है, जिसका इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, तो आप Voter ID कार्ड (मतदाता पहचान-पत्र) बनवा सकते हो.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की भारत सरकार ने वर्ष 2023 के लिए नयी मतदाता सूची जारी कर दी है. वे सभी नागरिक जो 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं, वह भारत सरकार द्वारा जारी की गयी सूची में अपना नाम देख सकते हैं और मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको Voter List 2021 में अपना नाम देखने तथा डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया साझा करने जा रहें हैं. इसलिए लेख पर अंत तक बने रहे.

electoralsearch.in पर मतदाता सूची मे खोजे अपना नाम

जैसा की आप सभी जानते हैं की वोटर आईडी कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है. मतदाता पहचान पत्र के जरिये आप विधानसभा, लोकसभा आदि चुनावों में अपना कीमती मत दे सकते हो. लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने से पहले निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूची जारी की जाती है, जिन लाभार्थियों का नाम इस सूची में होता है वही इन चुनावों में वोट दे सकता है.

मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंबिहार वोटर लिस्ट 2023
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएंSilai Machine Yojana 2023
नामलोकसभा चुनाव मतदाता सूची 2023
प्रारंभ किया गयाभारत के चुनाव आयोग द्वारा
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यचुनाव मतदाता सूची प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://eci.gov.in/

मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया

देश के इच्छुक नागरिक जो मतदाता सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें :-

अपना विवरण या नाम दर्ज करके नाम खोजने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी को निर्वाचन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट : https://electoralsearch.in/
  • वेबसाइट खुलने के बाद निम्न विवरण दर्ज करें
  • नाम
  • जन्म की तारीख
  • आयु
  • निवास का क्षेत्र
  • क्षेत्र
  • सभी विवरण भरने के बाद बाद कैप्चा कोड भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • सूची में आपका नाम शामिल होने पर दिखाई देगा

पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.

  • सबसे पहले चुनाव आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • अब “पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No” के विकल्प का चयन करें.
  • अब मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No, राज्य, और कोड डालकर सर्च बटन क्लिक करें.
  • यदि आपका नाम इस सूची में शामिल होगा तो दिखाई देगा अन्यथा नहीं.

यह भी पढ़ें: इन तरीकों से बैंक अपने ग्राहकों से वसूलता है, पैसा (बैंक के छिपे हुए चार्ज)

वोटर लिस्ट या इलेक्टोरल रोल डाउनलोड करें

आपके क्षेत्र में किन-किन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, यह जानने के लिए यदि आप अपने अपने क्षेत्र की मतदाता सूची डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें –

  • सबसे पहले भारत निर्वाचन विभाग की Official Website पर जाएँ.
  • वेबसाइट खुलने के बाद ‘PDF Electoral Roll’ विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज पर आपको अपने राज्य, जिला, का चयन करना होगा.
  • अपने मतदान केंद्र के बगल में ‘ड्राफ्ट रोल’ विकल्प चुनें|
  • अंत में, वहां से सूची डाउनलोड कर सकते हैं|

राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ECI ऑफिसियल वेबसाइट

राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के नामऑफिसियल लिंक्स
अंडमान & निकोबार आइलैंडhttp://as1.and.nic.in/newElection/
आँध्रप्रदेशhttp://ceoandhra.nic.in
अरुणाचल प्रदेशhttp://ceoarunachal.nic.in/
असामhttp://ceoassam.nic.in/
बिहारhttp://ceobihar.nic.in/
चंडीगढ़http://ceochandigarh.nic.in/
छत्तीसगढ़https://ceochhattisgarh.nic.in/
दादर & नागर हवेलीhttp://ceodnh.nic.in/
दमन & दिउhttp://ceodaman.nic.in/
दिल्लीhttp://ceodelhi.nic.in/
गोवाhttps://ceogoa.nic.in/
गुजरातhttps://ceo.gujarat.gov.in/
हरयाणाhttp://ceoharyana.nic.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://himachal.nic.in
जम्मू और कश्मीरhttp://ceojammukashmir.nic.in/
झारखण्डhttp://www.jharkhand.gov.in/ceo/
कर्नाटकhttp://www.ceokarnataka.kar.nic.in/
केरलाhttp://www.ceo.kerala.gov.in/
लक्षद्वीपhttp://ceolakshadweep.gov.in
मध्यप्रदेशhttp://ceomadhyapradesh.nic.in/
महाराष्ट्रhttps://ceo.maharashtra.gov.in/
मणिपुरhttps://ceomanipur.nic.in/
मेघालयhttp://ceomeghalaya.nic.in/
मिजोरमhttps://ceomizoram.nic.in/
नागालैंडhttp://ceonagaland.nic.in/
ओडिशाhttp://ceoorissa.nic.in/main.html
पुडूचेरीhttp://www.ceopuducherry.py.gov.in/
पंजाबhttp://ceopunjab.nic.in/
राजस्थानhttps://www.ceorajasthan.nic.in/
सिक्किमhttp://ceosikkim.nic.in/
तमिलनाडूhttp://www.elections.tn.gov.in/
तेलंगानाhttp://ceotelangana.nic.in/
त्रिपुराhttp://ceotripura.nic.in/
उत्तरप्रदेशhttp://ceouttarpradesh.nic.in/
उत्तराखंडhttp://ceo.uk.gov.in/
वेस्ट बंगालhttp://ceowestbengal.nic.in/

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: