Farm Machinery Bank Scheme 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, एप्लीकेशन स्टेटस, लिस्ट देखें.
Show Contents
- Farm Machinery Bank Scheme 2023
- फार्म मशीनरी बैंक योजना क्या है?
- योजना के तहत कौन-कौन से कृषि यन्त्र शामिल है
- सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी
- Farm Machinery Bank Yojana 2023 Details in Hindi
- फार्म मशीनरी बैंक योजना उद्देश्य
- Farm Machinery Bank Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- Farm Machinery Bank Yojana Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)
- Farm Machinery Bank Yojana Required Documents (दस्तावेज सूची)
- Farm Machinery Bank Yojana Statistics
- फार्म मशीनरी बैंक योजना में आवेदन कैसे करें?
- आवेदन की स्थिति ट्रैक करने की प्रक्रिया
- Implement Track करने की प्रक्रिया
- FARMS Farm Machinery Solutions Mobile App डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- Farm Machinery Bank Scheme Helpline Number
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
Farm Machinery Bank Scheme 2023
Farm Machinery Bank Scheme: भारत सरकार किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए समय-समय पर नयी-नयी योजनाएं शुरू करती रहती है. इसी प्रकार सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ हर वर्ग के किसानों को दिया जाएगा. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, बीपीएल कार्डधारकों एवं किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी. इस योजना के तहत “पहले आओ पहले पाओ” के अनुसार किसानों को अनुदान राशि दी जायेगी.
फार्म मशीनरी बैंक योजना क्या है?
जैसा की आप सभी भली-भाँती जानते हैं की, भारत एक कृषि प्रधान देश है, और यहाँ की ज्यादातर जनसंख्या कृषि कार्यों पर निर्भर करती हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था में किसानों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है. किसानों को अच्छी फसल उत्पादन के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों (Agriculture Machinary) की आवश्यकता है, ताकि वह अच्छे से खेतों की सिंचाई व अन्य कृषि सम्बंधित कार्य कर सके.
कई किसानों की आर्थिक व्यवस्था काफी ख़राब होती है जिसके कारण वह कृषि के आधुनिक उपकरणों को नहीं खरीद पाते जिसके कारण उन्हें कई बार नुकसान उठाना पड़ता है. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए फार्म मशीनरी बैंक योजना (Farm Machinery Bank Yojana) की शुरुआत की गयी है.
इस योजना के अंतर्गत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मशीनों की उपलब्धता बढ़ाएगी, इसके लिए गाँव में फार्म मशीनरी बैंक का गठन भी किया जाएगा. फार्म मशीनरी बैंक खोलने के बाद कोई भी किसान किराए पर मशीनरी प्राप्त कर सकता है.
योजना के तहत कौन-कौन से कृषि यन्त्र शामिल है
योजना के तहत, एक ट्रैक्टर (5 लाख), एक रोटावेटर (1.20 लाख), दो बीज ड्रिल (60 हजार), एक पावर टिलर (70 हजार), एक पावर स्पेयर (25 हजार), एक ड्रम सीडर (8 हजार), एक में मल्टी थ्रेशर (50 हजार), सिंचाई पाइप 100 मीटर (90 हजार), दो पंप सेट (70 हजार) और 20 नेप सेक सेकंड (20 हजार) शामिल हैं।
सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी
फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए सरकार द्वारा 80 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं. किसानों को लागत का सिर्फ 20 प्रतिशत ही खर्च करना होगा. इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपए से लेकर 1 करोड़ तक सब्सिडी प्रदान की जायेगी. फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत एक मशीनरी पर 3 साल में केवल एक बार सब्सिडी प्रदान की जायेगी और साल के अंतर्गत किसान तीन अलग-अलग तरह की मशीनों पर सब्सिडी ले सकता है.
Farm Machinery Bank Yojana 2023 Details in Hindi
योजना का नाम | फार्म मशीनरी बैंक योजना (FMBY) |
किसके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के किसान |
लाभ | फार्म मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करना |
योजना का उद्देश्य | किसानों को किराये पर खेती के लिए मशीनरी उपलब्ध कराना। |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://agrimachinery.nic.in/ |
फार्म मशीनरी बैंक योजना उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा इस योजना को लागू करने के मुख्य उद्देश्य किसानों को किराए पर खेती के लिए मशीनरी उपलब्ध कराना है। फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक खोलकर किसानों को किराए पर आधुनिक कृषि उपकरण प्रदान किये जायेंगे। इस स्कीम के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, एवं लोगों द्वारा बैंक मशीनरी खोलकर कृषि यन्त्र किराए पर देने से रोजगार बढेगा।
Farm Machinery Bank Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- फार्म मशीनरी बैंक योजना के माध्यम से किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा.
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को किराये पर उपलब्ध कराई जायेगी.
- फार्म मशीनरी योजना के तहत 10 लाख तक उपकरणों को रखा जा सकता है।
- इस योजना के तहत मशीनरी बैंक खोलने के लिए सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान देय है। 20% राशि किसान समूह द्वारा या बैंक ऋण के माध्यम से जुटाई जा सकती है।)
- इस योजना के अंतर्गत कृषि उपकरण किराये पर लेकर किसान अच्छे से खेती कर सकेंगे.
- किसानों की आय में बृद्धि योगी.
- इस योजना में अनुसूचित जाति / जनजाति, महिलाएं, बीपीएल कार्ड धारक, और छोटे गरीब किसानों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
Farm Machinery Bank Yojana Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)
- आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- लाभार्थी को अपने जिले और ब्लॉक का निवासी होना चाहिए और 50 वर्ष से कम होना चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता कम से कम स्नातक होनी चाहिए।
- कृषि स्नातकों को वरीयता मिलेगी।
- लाभार्थी के नाम उसकी अपनी जमीन होनी चाहिए
ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana Rejected List 2023
Farm Machinery Bank Yojana Required Documents (दस्तावेज सूची)
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आवास प्रामाण पत्र
- मशीनरी बिल की कॉपी
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- भामाशाह कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Farm Machinery Bank Yojana Statistics
Registered manufacturer / dealer | 3672/33183 |
Subsidy approved single implement | Rs 6,98,25,99,174 |
Farmer / entrepreneur society / SHG / FPO | 801603 |
CHC project applications | 7724 |
Single implement applications | 488470 |
Subsidy approved | Rs 47,40,84,355 |
फार्म मशीनरी बैंक योजना में आवेदन कैसे करें?
Farm Machinery Bank Scheme Apply Online Process:- इस योजना में आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन ( direct benefit transfer in agriculture mechanism) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- agrimachinery.nic.in खुलने के बाद होम पेज में “Registration” मेनू में जाकर “Farmer” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको Aadhar No, Mobile No, Name (As Per Aadhar Card) के ऑप्शन दिखाई देंगे.
- किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर डिटेल्स भरकर “Submit” के बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर “Registration” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका फार्म मशीनरी बैंक योजना में आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा.
आवेदन की स्थिति ट्रैक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Agriculture machinery खुलने के बाद “Tracking” मेनू के अंतर्गत आपको “Track Application” का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है, उसके बाद फार्म मशीनरी आवेदन की स्थिति खुल जायेगी।
Implement Track करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Tracking” मेनू के अंतर्गत आपको “Track Implement” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको Engine Number एवं Chassis Number दर्ज करके “Search Implement” बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।
FARMS Farm Machinery Solutions Mobile App डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “FARMS (Farm Machinery Solutions) Mobile App” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए “Download
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “FARMS- Farm Machinery Solutions App” खुल जाएगा।
- अब आपको “Install” बटन पर क्लिक करके एप डाउनलोड कर लें।
नोट: फार्म मशीनरी सोल्यूशन मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है, आप सीधे इस एप को वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Farm Machinery Bank Scheme Helpline Number
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सही विवरण प्रस्तुत करना किसान की जिम्मेदारी होगी और किसान अधिक जानकारी के लिए अपने राज्य के अनुसार निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
- राजस्थान: 9694000786
- पंजाब: 9814066839 और 01722970605
- हरियाणा: 9569 0120 86
- उत्तर प्रदेश: 923562948 और 05222204223
- उत्तराखंड: 01352771881
- मध्य प्रदेश: 7552418987 और 07552583313
- झारखंड: 9503390555
- बिहार: 9431818911 और 9431400000
अन्य पढ़ें:- New Sauchalay List 2023 Check & Download
Kisan Credit Card KCC Loan Scheme में आवेदन करें
Mudra Loan Yojana Application Process, Benefits 2023
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |