Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Subsidy on Agricultural Implements : किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन करें at agriharyanacrm.com

To get subsidy on agricultural implements farmers should apply now, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु किसान तुरंत आवेदन करें @www.agriharyanacrm.com

Subsidy on Agricultural Implements

किसानों के लिए बड़ी खबर यह आ रही है की, किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर सकते है. लॉक डाउन के चरण 4 में लगभग सभी कृषि गतिविधियों को छूट दे दी गयी है, साथ ही खरीफ मौसम की शुरुआत भी हो चुकी है.

इसको देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दे रही है. इस लेख में हम आपको कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर लेने की प्रक्रिया से अवगत कराने जा रहें. पर्याप्त जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े|

ये से पढ़े- SMAM Kisan Yojana 2023 Registration Details in Hindi

कृषि यंत्रों को अनुदान (सब्सिडी) पर लेने की प्रक्रिया

हरियाणा राज्य के सभी जिले के किसानों द्वारा कृषि यन्त्र सब्सिडी पर लेने के आवेदन किये गए थे. जिन किसानों ने 4 वर्षों के दौरान कृषि यन्त्र पर अनुदान का लाभ नहीं लिया है, तथा जिनके पास पंजीकृत ट्रेक्टर है, वे बिना परमिट लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर ख़रीदे गए यन्त्र का बिल, ईवे-बिल, कृषि यन्त्र का फोटो, स्वघोषणा पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा, आवेदन करने के पहले आपके पास पंजीकृत ट्रेक्टर होना जरुरी है, न होने की स्थिति में किसान आवेदन नहीं कर सकते है|

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ऑनलाइन आवेदन करने की रसीद
  • स्वघोषणा पत्र
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • ट्रेक्टर के पंजीकरण की प्रति

किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए अभी आवेदन करें

मुख्यमंत्री ट्रेक्टर योजना कृषि यन्त्र सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन

Farmers apply now to get subsidy on agricultural implements- जिन किसानों ने कृषि यन्त्र सब्सिडी पर लेने के लिए विभागीय पोर्टल पर जाकर आवेदन किया था, उनके आवेदन स्वीकार कर लिए गए. यदि आपने अभी तक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप https://www.agriharyanacrm.com/ इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप उप कृषि निदेशक/सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क कर सकते है|

हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते है|

  • 0172 – 2571553,
  • 0172 – 2571544,
  • 099158-62026,
  • 1800-180-1551
  • दूरभाष क्रमांक : 0755 4935001

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय

पूरा पता – आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३

ई-मेल आईडी – [email protected], [email protected], [email protected]

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: