Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

WhatsApp द्वारा रसोई गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका, बुकिंग नंबर एवं बुक किये सिलेंडर की स्थिति जानने की प्रक्रिया

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) द्वारा WhatsApp पर भी गैस सिलेंडर बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गयी है। दोस्तों, अब आप एलपीजी गैस सिलेंडर WhatsApp पर भी बुक कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम व्हाट्सएप पर रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग किस प्रकार करनी है, इसके बारे में जानकारी साझा करने जा रहें हैं। इसलिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा शुरू की गयी WhatsApp रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग द्वारा आप एचपी गैस, भारत गैस, इंडेन गैस आदि व्हाट्सएप के जरिये बुक करा सकते है। सिलेंडर बुक कराने की प्रक्रिया बहुत आसान है। इसके अलावा आप बुक किये गए सिलेंडर की स्थिति भी चेक कर सकते हैं। आइये जानते हैं व्हाट्सएप के माध्यम से रसोई गैस सिलेंडर बुक करने की प्रक्रिया एवं बुक की गयी गैस सिलेंडर की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया।

WhatsApp से रसोई गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका | How to Book Gas Silender Through WhatsApp

दोस्तों, यहाँ हम आपको व्हाट्सएप्प के माध्यम से रसोई गैस बुक करने का तरीका बताने जा रहें है। रसोई गैस सिलेंडर बुक करने से पहले आपका मोबाइल नंबर सम्बंधित एजेंसी के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो पहले आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा लें।

यह भी पढ़ें: Gas Subsidy Kaise Check Kare – ऐसे चेक करे अपने गैस कि सब्सिडी आपके खाते में मिला या नहीं

ऐसे करें WhatsApp से अपना रसोई गैस सिलेंडर बुक | How to Book Bharat Gas CylinderThrouth WhatsApp

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में 1800224344 को सेव करें।
  • अब आपको WhasApp ओपन करके इस नंबर को सर्च करना है।
  • WhatsApp में 1800224344 नंबर का चैट बॉक्स ओपन करें।
  • अब आप इस नंबर पर hi लिखकर सेंड करें।
  • इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा।
  • अब आपको 1 टाइप करे मैसेज सेंड करना है।
  • इस प्रकार आपका व्हाट्सएप्प के माध्यम से रसोई गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bharat Gas Ujjwala Yojana list 2020: जानिये फ्री में गैस सिलेंडर कैसे प्राप्त करें?

व्हाट्सएप्प पर इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर कैसे बुक करें?

इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर व्हाट्सएप्प पर बुक करने के लिए निचे दी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्प्रथम अपने मोबाइल नंबर में 7588888824 नंबर सेव कर लें।
  • उसके बाद WhatsApp खोलकर इस नंबर को सर्च करें।
  • गैस सिलेंडर बुक करने के लिए REFILL लिखकर इस नंबर पर सेंड करना है।
  • अब आपका रसोई गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा।

इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग स्थिति को कैसे चेक करें ?

  • सर्वप्रथम इंडेन गैस सिलेंडर की व्हाट्सएप्प चैट ओपन करें।
  • उसके बाद Capital Letter में Status # Order number दर्ज करके सेंड करें।

इस प्रकार आप अपना रसोई गैस सिलेंडर व्हाट्सएप के माध्यम से बुक कर पाएंगे और बुक किए गए गैस सिलेंडर की मौजूदा स्थिति की जांच कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:-

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: