Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Goa Online Portal 2023: Apply for Income/ Caste/ Domicile Certificate, Track Status, Verify Certificate goaonline.gov.in

Goa Online Portal 2023 Registration & Login, Apply online for Income/Caste/Domicile Certificate, Track Status, and Verify Certificate @goaonline.gov.in. Government of Goa launched goa online portal by keeping in mind the facilities of the people. Services of all government departments are available for citizens of the goa where they can apply online for goa income, caste, residence, birth-death, marriage certification registration through goaonline.gov.in portal.

goa online portal goaonline.gov.in

Show Contents

Goa Online Portal Login/Register

गोवा सरकार ने राज्य के नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए Goa Online Portal को लांच किया है. इस पोर्टल पर राजस्व विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, समाज कल्याण विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं कई अन्य विभागों की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध है. राज्य के नागरिक गोवा सर्विस पोर्टल के माध्यम से आय प्रमाण पत्र, जाति सर्टिफिकेट, निवास सर्टिफिकेट, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं अन्य सरकारी योजनाओं के लिए goa online gov in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Goa online वेबसाइट पर उपलब्ध सरकारी विभागों की सेवाओं का लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु आपको goaonline.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है. इसके बाद आप पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. यहाँ हम आपको goa online portal registration एवं goaonline gov in login की जानकारी साझा कर रहें हैं इसलिए आपसे अनुरोध है की लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.

goaonline.gov.in 2023

Goa Online Portal गोवा राज्य के निवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पोर्टल है. गोवा ऑनलाइन पोर्टल को ई डिस्ट्रिक्ट गोवा (e District Goa) के नाम से भी जाना जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से आप सभी सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जान सकते है, आवेदित प्रमाण पत्रों की स्थिति, प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं प्रमाण पत्रों को डाउनलोड कर सकते है. (Through Goa online portal you can download income, caste, residence certificate, and track application status & verify certificate)

Key Highlights of Goa Online e-Services Portal

Portal NameGoa Online
State Goa
Launched By Government of Goa
Objective Provide online services to the citizen
Beneficiary Citizen of the state
ServicesDeath Certificate
Birth Certificate
Residence Certificate
Order for water/electricity connection and Sanitary convenience
Deen Dayal Swasthya Seva Yojana(DDSSY) – Renewal
Track Death/ Birth/ Marriage/ Residence Certificate Status at goa online portal
Verify Certificates
Official Website https://goaonline.gov.in

Goa Online Portal का मुख्य उद्देश्य

इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे आय, जाति, निवास, आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं डाउनलोड कर सकते हैं. goaonline gov in पोर्टल के लांच होने से नागरिकों को सरकारी सेवाओं के लिए सरकारी विभागों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी एवं गोवा ऑनलाइन पोर्टल की मदद से घर बैठे सरकारी विभागों की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

Goa Online Statistics 2023

Online Services134+
No. of e-transactions5.9 lakhs+
Certificates issued2.9 lakhs+
Registered users3.2 lakhs+
Transaction made in 20192.3 lakhs+
Transaction made in 20202.1 lakhs+

Goa Online Portal 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • गोवा ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई), भारत सरकार के साथ राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कार्यक्रम (एनईजीपी) के तहत ई-डिस्ट्रिक्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट (एमएमपी) के तहत सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, गोवा की एक पहल है।
  • इस पोर्टल पर सभी सरकारी विभागों की सेवाएं मौजूद हैं.
  • राज्य के नागरिक goa online portal के माध्यम से विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदित प्रमाण पत्रों की स्थिति, प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं डाउनलोड कर सकते हैं.
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह पोर्टल G2C सेवाओं की सुविधाजनक, परेशानी मुक्त, समयबद्ध और पारदर्शी डिलीवरी सुनिश्चित करेगा।
  • गोवा ऑनलाइन पोर्टल के लांच होने से राज्य के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन सेवा प्राप्त कर सकेंगे.
  • इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
  • सरकारी विभागों को भौतिक रिकॉर्ड रखने से छुटकारा मिलेगा.

Goa Online Portal Department & Services 2023

गोवा ऑनलाइन पोर्टल पर निम्नलिखित विभागों की निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध हैं:-

Forest

  • Registration of commercial Tree plantation on private land

Tourism

  • Application for Registration/Renewal for Watersports Activities
  • Application for Registration/Renewal of Photographers
  • Application for Registration/ Renewal of Online Tourist Service Provider
  • Application for Registration/Renewal of Tourist Guides
  • Application for Registration/ Renewal of Adventure Sports
  • Application for safe travels stamp
  • Statistics Proforma as per Form XI
  • Application for Registration/Renewal of Dealers
  • Application for Registration/Renewal of Hotel/Guest House
  • Application for Registration of Event
  • Application for Registration/Renewal for Travel Agent
  • Application for Commencement of Hospitality Business

Revenue

  • Citizen Interface for Online Application for Mutation
  • NOC for Petro/Diesel/Naphtha (manufacture/storage/transport/sale)
  • NOC for explosives (manufacture/storage/transport/sale)
  • Cinematograph License
  • License for Sale of Crackers
  • Registration under PC&PNDT Act, 1994 (Amended, 2003)
  • Issuance of digitally signed survey plan
  • Property / Land Information (Record of Rights/ Registration / Property Tax)
  • Income Certificate
  • Divergence Certificate
  • Domicile Certificate
  • Matriz Certificate
  • Sound Permission
  • Caste Certificate
  • Residence Certificate
  • Form I and XIV
  • Form D
  • Conversion of Land
  • View Case Status( Land Disputes)
  • Partition of land
  • Natural Calamity Application

Labour & Employment

  • Self Certification Scheme
  • Amendment of License for Contractor under inter-state migrant workmen
  • Amendment of Shops and Establishment Registration
  • Form ER-1 (Quaterly Return)
  • Amendment of License for contractor under contract Labour
  • Amendment for Establishment Employing Contract Labour
  • Amendment for Establishment Employing Migrant Labour
  • Notification of Vacancies
  • Labour and Employment card
  • Placement of Notified Vacancy
  • Acknowledgement for Vacancy and Job Fair
  • List of available Vacancies
  • Contractor Renewal (Contract Labour)
  • Contractor Renewal (Migrant Labour)
  • Shops and Establishment Registration
  • Shop and Establishment Renewal
  • Motor Transport Registration
  • Establishment Employing Migrant Labour
  • Motor Transport Renewal
  • Establishment Employing Contract Labour
  • Establishment Employing Building Workers
  • Integrated Return
  • Contractor Registration (Migrant Labour)
  • Contractor Registration (Contract Labour)

Civil Supplies

  • License for Fair Price Shops

Mines & Geology

  • Letter of Intent for fresh lease
  • NoC for soil excavation /filling
  • Mining Lease

Education

  • Registration/ Recognition of School(NOC for board Affiliation)
  • Approval for setting up and operating school

Water Resources Department

  • Certificate of water availability for abstraction
  • Certificate for Verification of Weights & Measures and Its Renewal
  • Registration of manufacturers/packers/importers of packaged commodities
  • Renewal as manufacturer of weights or measures
  • License as manufacturer of weights or measures
  • Renewal as repairers of weights or measures
  • License as dealers of weights or measures
  • License as repairers of weights or measures
  • Renewal as dealers of weights or measures

Electrical Inspectorate

  • Inspection and certification of DG Set

Transport

  • Goods Carriage Permit

Town & Country Planning

  • Certificate of Land Use

State Registrar

  • Nil-Encumbrance Certificate
  • Marriage Certificate

Public Works Department

  • Registration of Contractors for works and services
  • Application for New Sewerage Connection
  • Water bill payment
  • Goa Telecom Infrastructure Policy,2020
  • Noc for Road Cutting
  • Water Connection Application

Municipal Administration

  • NoC from Municipality or other Local Body for State License for Food Business
  • Trade Licence
  • Application for Signage Licence
  • Single application for Trade Licence and Labour

Excise

  • Licence for Wholesale of IMFL/FL/CL
  • Licence for Retail Sale of IMFL,CL & FL in Packed Bottles
  • Licence for Retail Sale of IMFL,CL & Fl for Consumption
  • Other Excise Services
  • Transfer of Ownership of Licences(Sale) (if owner is not alive)

Directorate Of Skill Development And Entrepreneurship

  • Application for ITI Admission

Directorate of Health Services

  • Order for water/electricity connection and Sanitary convenience
  • NOC from Sanitation point of view for occupancy certificate
  • Licence for massage parlour/spa
  • NOC from Sanitation point of view for establishment of commercial/industrial and other establishment
  • Permit to operate ambulance van
  • NOC from Sanitation point of view for proposed construction
  • Home Isolation Permission(Covid Asymptomatic)
  • Deen Dayal Swasthya Seva Yojana (DDSSY) – New Enrollment

Directorate of Women and Child Development

  • Financial Incentives to Mothers who deliver a Girl Child (MAMTA) Scheme
  • Master Trainers Registration -Swawlamban Scheme
  • Swawlamban Scheme
  • Shelter Home for Women
  • Registration of Child Care Institution(ICPS)
  • Child Care and Protection- Grant in Aid
  • Internship Scheme for Students of Counselling,Psychology, Social work etc.

Home

  • Noc to return to Goa from foreign countries.

Electricity

  • Electricity bill payment
  • Application of new power supply connection LT and HT voltage level

Goa Industrial Development Corporation

  • Water bill Payment Service
  • Lease Payment Service
  • House Tax Payment Service
  • Transfer of Plot
  • Renewal/Extension of lease
  • Issuance of NOC for road cutting
  • Surrender of Plot
  • Issuance of NOC for tree cutting
  • Issuance of NOC for power connection
  • Issue of no due certificate
  • Change in name, product, constitution of allottee
  • Issue of NOC for bank loan purpose
  • Application for allotment of plot/land under industrial category(IPB users)
  • Application for allotment of plot/land under industrial category
  • NOC for water connection
  • Application for water connection
  • Sublease of plot

EDC Ltd

  • Online Payment

Pollution Control Board

  • All consents and authorization

Investment Promotion Board

  • Query Submission
  • Register Business Grievance
  • New Investment
  • Know your approvals

Animal Husbandry & Veterinary Services

  • Pashupalan Scheme
  • Kamdhenu / Infrastrucure Scheme
  • Dairy Equipment Scheme
  • Incentives to Green Fodder Cultivation Scheme
  • “Scheme for Tribal & Scheduled Caste Families” Dairy Kit
  • Subsidy for Transportation of Poultry Feed Scheme
  • Gramshakti
  • Varah Palan Scheme
  • Financial Assistance for Infrastructure of Poultry Farm
  • Gopal Ratna Award Scheme
  • Community Dairy Farming

Technical Education

  • Migration Certificate

Cooperative Societies

  • Registration of cooperative society

Factories & Boilers

  • Registration of boilers
  • Registration & grant of factory license
  • Approval of plans (Registered/Unregistered factories)
  • Integrated Returns
  • Amendment of factory license
  • Renewal of factory license
  • Renewal of boilers

Goa Start-up Policy 2017

  • Register as Incubator
  • Register as Start-up

Goa Start-up Policy 2017 Schemes

  • Prior Approval on R&D Expenditure
  • Grant for incubation centers
  • Matching Grant scheme
  • IPR Reimbursement scheme
  • Seed Capital scheme
  • Application Under R&D Reimbursement Scheme
  • Stamp Duty Reimbursement
  • Co Working Space/Incubators/Accelerators Subsidy scheme
  • Reimbursement of Expenses for Startups Operating from Leased/Privately Owned Premises scheme
  • Technology Fellowship and Patent promotion scheme
  • Trademark Reimbursement scheme
  • Skill Development Promotion scheme
  • Skill Development Fee reimbursement scheme
  • Salary Reimbursement scheme
  • Interest Subsidy Reimbursement Scheme

Industries,Trade & Commerce

  • Registration under Umbrella Scheme and other Incentives Schemes

Fire & Emergency

  • Initial NOC
  • Renewal NOC
  • Incident reporting
  • Final NOC

IT Policy Schemes

  • Land/Builtup Area Rebate Scheme
  • Lease Rental Subsidy Scheme
  • Capital Investment Subsidy Scheme
  • Registration & Stamp Duty Subsidy Scheme
  • Power Subsidy Scheme
  • Solar Power Subsidy Scheme
  • Internet Subsidy Scheme
  • Salary Subsidy Scheme
  • Campus Recruitment Assistance
  • Patent Filing Reimbursement Scheme
  • Quality Certificate Reimbursement Scheme
  • Market Support Scheme for Smaller Business Units(Pre Approval)
  • Market Support Scheme for Smaller Business Units(Reimbursement)
  • Performance Linked Grant Scheme for Smaller Business Units
  • Interest Subsidy for Smaller Business Units
  • Lease Rental Rebate Scheme for Goan Diaspora
  • Capital Investment Subsidy Scheme for Goan Diaspora
  • Special Incentive Allowance Scheme
  • Certification Program for Goan IT Professionals
  • Employee Training Program for IT Units

Goa Housing Board

  • Registration of Tenements ( flats / shops )
  • Registration of Tenements ( Commercial )

Police

  • Fine Payment

IT Policy 2018

  • Register under IT Policy

Planning & Statistics

  • Birth Certificate
  • Correction in Birth Certificate
  • Correction in Death Certificate
  • Death Certificate

Public Grievances

  • Grievance Registration

Goa Online Portal Registration 2023 goaonline.gov.in

Step to register goa online: गोवा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने एवं आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको goa online gov in registration करना होगा, जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको goa online पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Register” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
goa online registration
goaonline.gov.in registration
  • इस पेज में आपको ईमेल आईडी, एवं मोबाइल नंबर डालकर “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • वह OTP डालकर “Submit OTP” बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
goa online gov in regisrtation
  • इस पेज में आपको अपना नाम एवं आधार नंबर/वर्चुअल आईडी दर्ज करके “I Agree” पर टिक करके “Validate” बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Goa Online Registration Form खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको जन्मतिथि, लिंग, देश, राज्य, पता, पासवर्ड, दर्ज करके “Register/Submit” बटन पर क्लिक कर दें.
  • क्लिक करने के बाद आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

Goa Online Portal Login 2023

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के लिए आपको goaonline gov in login होना होगा. लॉगिन होने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको goa online की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “login” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
goa online portal login
goa online portal login
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप goaonline.gov.in login कर सकते हो.

Goa Online VLE Login 2023

  • सर्वप्रथम आपको Goa Online की ऑफिसियल वेबसाइट goaonline.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “VLE Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद VLE Login पेज खुल जाएगा.
goa online vle login
goa online vle login
  • इस पेज में यूजरनेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Sign In” बटन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे.

गोवा पोर्टल ऑनलाइनआवेदन की स्थिति ट्रैक करने की प्रक्रिया | Goa Online Portal Track Application Status

Step to track application status on goa online: यदि आपने गोवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास या अन्य प्रमाण-पत्रों के लिए आवेदन किया है तो आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

goa online track status
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Tracking” टैब के अंतर्गत “Track Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
goa onlina track status
  • इस पेज में आपको डिपार्टमेंट और सेवा का चयन करना है.
  • उसके बाद Acknowledge No एवं Captcha Code डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जायेगी.
  • इस प्रकार आप goaonline.gov.in status track कर सकते हैं.

गोआ पोर्टल ऑनलाइन प्रमाण पत्रों को सत्यापित करने की प्रक्रिया | goaonline.gov.in verify certificate

Step to verify certificate on goa online: गोवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदित प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको go online/e district goa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Tracking” टैब के अंतर्गत “Verify Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
goa online verify certificate
goa online verify certificate
  • इस पेज में आपको डिपाटर्मेंट एवं सेवा का चयन करना होगा.
  • उसके बाद Certificate No एवं Captcha Code दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके द्वारा आवेदित प्रमाण-पत्र आपके सामने खुल जाएगा.
  • अब आप “Verify” बटन पर क्लिक करके प्रमाण पत्र सत्यापित कर सकते है.
  • इस प्रकार आप goa online certificate verify कर सकते हैं.

Electricity Bill Payment Goa Online Portal

Goa Online पोर्टल के माध्यम से Online Electricity Bill Payment किया जा सकता है, जिसके प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को Goa Online पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट goaonline.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है.
electricity bill payment goa online
electricity bill payment goa online
  • लॉगिन होने के बाद “Services” मेनू में जाकर “All Services” के लिंक पर क्लिक करना है.
electricity bill payment goa online
  • इसके बाद आपको “Electricity” विभाग के लिंक पर क्लिक करना है.
electricity bill payment goa online
  • इसके बाद आपको “Electricity bill payment” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
electricity bill payment goa online
  • इस पेज में आपको “Proceed to Pay” बटन पर क्लिक करना है.
electricity bill payment goa online
  • इसके बाद अगले पेज में आपको CA No./Contract Acc No. दर्ज करके “Click to Preview Bill” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपका बिजली बिल आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • यहाँ से आप अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं.
  • इस प्रकार आप आसानी से Goa Online पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान कर सकते हैं.

गोवा पोर्टल आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको गोवा ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Notification” सेक्शन के अंतर्गत “Forms” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ से आप जिस फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगी।
  • अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लें।

Goa Online Portal Contact Details:

For any Technical clarification or assistance,

  • Please call at: (+91) 92259-05914
  • Timing: 10:00 AM to 05:30 PM (Monday to Friday)

or

  • Send Email: [email protected]
  • Department of Information Technology
  • Address: IT HUB, 2nd floor, Altinho, Panaji – Goa (403001)
  • Official Website: https://goaonline.gov.in/Contact

FAQs (Frequently Asked Questions)

Goa Online Portal क्या है?

यह गोवा सरकार द्वारा लांच किया गया एक एकीकृत पोर्टल है, जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक आय, जाति, निवास, एवं अन्य प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

गोवा ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट goaonline.gov.in है।

पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि आपको पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप +91-9225905914 पर संपर्क करें।

क्या गोवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं?

जी हाँ आप इस पोर्टल की मदद से ऑनलाइन आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

Goa Online Certificate Verification कैसे करें?

सर्वप्रथम गोवा ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट goaonline.gov.in पर विजिट करें। उसके बाद Tracking मेनू के अंतर्गत “Verify Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। उसके बाद अगले पेज में आपको विभाग और सेवा का चयन करना होगा। उसके बाद सर्टिफिकेट नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप प्रमाण पत्र वेरीफाई कर सकते हैं।

Goa Online Portal के माध्यम से किन-किन दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं?

इस पोर्टल के माध्यम आय, जाति, निवास, विवाह, जन्म-मृत्यु एवं अन्य प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

गोवा ऑनलाइन पोर्टल पर कौन-कौन से विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं?

इस पोर्टल पर राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर प्रशासन, सहकारी समितियां, गोवा हाउसिंग बोर्ड, योजना और सांख्यिकी आदि विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं।

Goa Online Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

goaonline gov in Registration के लिए आपको ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको “रजिस्टर” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। उसके बाद ईमेल आईडी, एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके “Generate OTP” बटन पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें एवं “Register” बटन पर क्लिक करें

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: