गोबर धन योजना की शुरुआत वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा 1 फरवरी 2018 को की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत देश के पशुपालकों/किसानों से गोबर एवं फसलों के अपशिष्टों को खरीदकर उन्हें कंपोस्ट, बायोगैस या बायो सीएनजी में परिवर्तित किया जायेगा। दोस्तों इस लेख में हम आपको Gobar Dhan Yojana से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहें हैं, इसलिए लेख पर आखिर तक बने रहें.
Show Contents
- GOBAR- Dhan Yojana 2021
- Key Highlights of GOBAR- Dhan Yojana 2021
- गोबर-धन योजना 2021 का उद्देश्य
- Gobar Dhan Yojana 2021 के लाभ एवं विशेषताएं
- GOBAR- Dhan Yojana में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता)
- गोबर-धन योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया?
- पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- FAQ (Gobar Dhan Yojana)
GOBAR- Dhan Yojana 2021
ये योजना गैलवनाइजिंग आर्गेनिक बायो-एग्रो (GOBAR) धन योजना के नाम से भी जानी जाती है. इस योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार 60 एवं 40 के अनुपात में फण्ड उपलब्ध कराएगी। इस योजना के अंतर्गत गाँव में क्लस्टर का निर्माण किया जाएगा और पशुपालकों से पशुओं के गोबर, मल एवं फसलों के अपशिष्टों को खरीदकर वर्मी कम्पोस्ट खाद, बायो गैस, बायो सीएनजी में परिवर्तित किया जाएगा. इससे गाँव में स्वछता बनी रहेगी एवं किसानों की आय में बृद्धि होगी.
Key Highlights of GOBAR- Dhan Yojana 2021
योजना का नाम | गोबर धन योजना |
किसके द्वारा लांच की गयी | भारत सरकार |
उद्देश्य | गौ धन का उपयोग करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
गोबर-धन योजना 2021 का उद्देश्य
इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य पशुओं के गोबर एवं ठोस अपशिष्टों का एकत्रीकरण करके उन्हें वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं बायो गैस में परिवर्तित करना है. इससे किसानों की आय में बृद्धि होगी एवं गाँव का वातावरण स्वच्छ होगा. गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना 2021 के अंतर्गत गाँव के किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे.
Gobar Dhan Yojana 2021 के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत पशुओं के गोबर, मल, अपशिष्ट पदार्थ जैसे कि भूसा, पत्ते इत्यादि का उपयोग करके इन्हे कंपोस्ट, बायोगैस या बायो सीएनजी में परिवर्तित किया जाएगा.
- इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को मिलेगा.
- गोबर धन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का वातावरण शुद्ध रहेगा, एवं किसानों की आय में बृद्धि होगी.
- इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में गोबर से बायोगैस प्लांट व्यक्तिगत, सामुदायिक, सेल्फ हेल्प ग्रुप या गोशाला जैसे एनजीओ के स्तर पर स्थापित किए जा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे.
- Gobar Dhan Yojana से पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा.
GOBAR- Dhan Yojana में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता)
- आवेदक देश के ग्रामीण क्षेत्रो का होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत केवल किसानो को ही पात्र माना जायेगा।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021
गोबर-धन योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया?
इच्छुक उम्मीदवार जो गोबर धन 2021 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “रजिस्ट्रेशन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त हो जायेगी. इसे भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें.
पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे.
FAQ (Gobar Dhan Yojana)
Q:1 गोबर धन योजना क्या है?
Ans: इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों से गोबर एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को उचित दामों पर खरीदकर उन्हें रीसायकल करके उसकी वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं बायो गैस आदि बनाने में इस्तेमाल में किया जाएगा.
Q:2 Gobar Dhan Yojana का पूरा नाम क्या है?
Ans: गोबर धन योजना का पूरा नाम गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना है.
Q:3 गोबर धन योजना के लाभार्थी कौन है?
Ans: इस योजना के लाभार्थी देश के सभी किसान होंगे.
Q:4 इस योजना में आवेदन कैसे करें?
Ans: गोबर धन योजना में आवेदन करने के तरिके को हमने ऊपर वर्णित किया है.