Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Post Office Gram Suraksha Yojana 2024: मात्र 50 रुपये का निवेश देगा 35 से 40 लाख रुपये का रिटर्न

Post Office Gram Suraksha Scheme 2024 के अंतर्गत देश का कोई भी व्यक्ति निवेश कर लाखों रुपयों का लाभ उठा सकता हैं। यह एक ऐसी स्कीम हैं जहां आप महीने का 1500 रुपए जमा करने पर 35 लाख रुपए तक का रिटर्न मिलेगा। जानिए पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कैसे करें और आपके भविष्य के एक निश्चित राशि का फायदा उठायें।

Gram Suraksha Yojana 2024

Gram Suraksha Scheme एक बिना जोखिम के गारंटी मुनाफा देने वाली योजना है। इसके जरिये आप छोटी राशि में निवेश कर 20-30 वर्ष बाद अपने रिटायरमेंट के लिए अच्छा खासा मोटा पैसा जोड़ सकते हो।

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना सुरक्षित निवेश के जरिये आप बेहतर रिटर्न के साथ आपको जीवन भर का लाइफ इन्सुरांस मिलता है। इसका मतलब यदि आपकी इस बीच मृत्यु हो जाति है तो जमा राशि पर ब्याज व बीमा रकम आपके परिवार को मिल जाएगी।

इस स्कीम का आकर्षण केंद्र इंडिया पोस्ट द्वारा मिलने वाला बोनस व लोन है इसके जरिये आप लाखों का लोन ले सकते हो और अंतिम घोषित बोनस प्रति वर्ष 60 रुपये प्रति 1,000 रुपये का आश्वासन दिया गया है।

ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश से जुडी कुछ नियम व शर्ते

  • न्यूनतम आयु 19 वर्ष से 55 वर्ष तक के मध्य होना आवश्यक है।
  • प्रीमियम राशि का भुगतान करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है।
  • इस निवेश योजना मे न्यूनतम निवेश दस हजार रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।
  • ग्राम सुरक्षा योजना ( Gram Suraksha Yojana ) के तहत निवेश करने के लिए निवेशक प्रीमियम को अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने, तिमाही, हर 6 महीने व एकमुश्त सालाना किश्त के रूप में भर सकता हैं।
  • आपकी जमापूँजी 80 वर्ष की आयु के पश्चात आपको या आपके निधन के पश्चात नॉमिनी को मिलती है।
  • Gram Suraksha Yojana का सबसे बड़ा लाभ यह है की निवेशक अपनी जरुरत के आधार पर लोन भी ले सकता है।

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कैसे करे

Rural ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​Postal Life Insurance​ का हिस्सा बनने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस विभाग में जाकर ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी लेनी होगी इसके बाद आप किसी agent या स्वयं भी इस योजना के लिए सीधे निवेश कर सकते है।

यदि आपकी आयु 19 वर्ष है और आप दस लाख रुपये का प्लान लेते हो तो आपको 55 वर्ष तक प्रति माह 1515 का प्रीमियम जमा करना होगा।

58 वर्ष के लिए 1463 रुपये और 60 वर्ष के लिए 1411 रुपये का प्रीमियम प्रति माह जमा करना होगा। इसका मतलब आपको प्रति दिन 50 रुपये जमा करने होंगे।

निवेश करने हेतु आवश्यक दस्तावेज सूची

  • आपका पहचान पत्र या आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • आपके पैन कार्ड की कॉपी
  • बैंक खाता पासबुक की दोनों तरफ से एक एक कॉपी
  • आपका मेडिकल सर्टिफिकेट

निवेशक को मिलेगा इनता रिटर्न

यदि आप 55 की आयु तक इस योजना में करते है तो आपको 31.60 लाख रुपये, 58 वर्ष मे 33.40 लाख रुपये, और 60 वर्ष मे 34.60 लाख रुपये की निश्चित रिटर्न राशि मिलेगी।

ध्यान रहे की उपर बताई गयी राशि आपको 80 वर्ष पूरा होने के बाद दी जाएगी इस बीच आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को यह राशि मिलेगी अथवा नॉमिनी के अकाउंट में राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी। ग्राम सुरक्षा योजना आपके बुढ़ापे के लिए एक अच्छी योजना है।

PLI Premium Table

निवेश की प्रक्रिया को कभी भी रोक सकते है

यदि आप भविष्य में इस स्कीम में निवेश करना नहीं चाहते है तो आप 3 साल बाद सरेंडर भी कर सकते हैं। आपको इस बीच जमा राशि के साथ साथ उस पर मिलने वाला ब्याज भी दिया जायेगा। लेकिन यदि आप पॉलिसी को रोकते है तो आपको बोनस की राशि नहीं मिलेगी।

निवेश करते समय ध्यान रखने वाली बातें

My PLI checklistTick here
1I have kept the Policy bond in a safe place
2I have informed someone as to where the bond is kept
3I have checked the Policy schedule in the 1st page
4I have noted the policy number in my diary along with due dates and Premium amount
5I have noted the Post office Phone number in my diary
6I have noted details of PLI INFO Center
7I have understood that in my own interest I should keep PLI informed about my Change in address, phone number, email id.
8I have noted that I should pay premium even if I have not received the notice
9I have a nominee under this Policy

Contact Us

हेल्पलाइन नंबर – 1800 180 5232/155232

आधिकारिक वेबसाइट – http://www.postallifeinsurance.gov.in

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: