Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन agriharyanacrm.com

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म भरने हेतु agriharyanacrm.com ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीयन करें.

बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना हरियाणा: कोरोना वैश्विक महामारी ने सभी को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है. कोरोनावायरस के कारण देश के कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है. COVID-19 की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के चलते किसान भाई भी आर्थिक रूप से प्रभावित हुए है. इन सभी बातों को ध्यान में हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए फसलो की अधिक पैदावार और आत्विश्वास बढ़ाने के लिये आरम्भ किया है. पूरी जानकारी जानने के लिए बात करते है बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के बारें में.

हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल ने Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme का शुभारम्भ किया है. हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को बैटरी चलित स्प्रे पंप खरीदने पर 50% या फिर 2500 रूपए जो भी इनमे से कम होगा का अनुदान राशि प्रदान की जायेगी. इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर ही प्राप्त होगा.

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना 2023

Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति के लोग उठा सकते है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को 10 जुलाई 2020 से लेकर 31 जुलाई 2020 agriharyanacrm portal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आपको हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. इसलिए इस लेख पर अंत तक बने रहें.

Latest Update: बैटरी चालित स्प्रे पंप पर अनुदान के लिए किसानों से मांगे जा रहे है आवेदन – कृषि विभाग द्वारा अनुसूचित वर्ग के किसानो को बैटरी चलित स्प्रे पंप सब्सिडी पर दिए जा रहे है। इस पर कृषि आधिकारी वेबक बागला जी का कहना है किदादरी के अनुसूचित वर्ग के किसानों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बैटरी चलित स्प्रे पंप दिए जायेंगें। इसके लिए इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

इस पंप पर ढाई हजार रुपये या कीमत का 50 फीसदी में से जो भी राशि कम होगी, उतना ही अनुदान दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए किसान के पास अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो तथा निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

किसान एग्री हरियाणा सीआरएम वेबसाइट के माध्यम से 30 सितंबर अंतिम तिथि तक पंजीयन कर सकते है। जिला दादरी के लिए कुल आठ स्प्रे पंप पर अनुदान पहले आएंगे, उनका पहले चयन आधार पर किया जाएगा। किसान अपने खेत में फसलो पर स्प्रे से कीटनाशकों का छिड़काव करने पर यह पंप काफी लाभदायक सिद्ध होता है।

Haryana Labour CardPM Fasal Bima Yojna
हरियाणा महिला समृद्धि योजनाHaryana Ration Card New List 2023

Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme 2023 Details

योजना का नामहरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना
किसने लांच कीहरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने
लाभार्थीहरियाणा के अनुसूचित जाति के किसान।
लाभबैटरी चलित स्प्रे पंप पर 50% अनुदान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2023
Official Websitewww.agriharyanacrm.com

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के किसानों की आर्थिक सहायता करना है, तथा उनकी आय को बढ़ावा देना है तथा किसानों को कृषि कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना है. इस योजना के तहत किसान को बैटरी चलित स्प्रे पंप खरीदने पर 50% या 2500 दोनों में से जो भी कम हो अनुदान राशि दी जायेगी.

बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना हरियाणा के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना के माध्यम से किसानों को बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जायेगी.
  • इस योजना का लाभ हरियाणा के केवल अनुसूचित जाति के किसान ही उठा सकते हैं.
  • बैटरी चलित स्प्रे पंप खरीदने पर किसानों को 50% या 2500 रूपए दोनों में से जो भी कम हो का अनुदान दिया जाएगा.
  • इस योजना के तहत किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी.

Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy योजना के लिए जरुरी दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति के किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें? (पंजीयन फॉर्म भरें)

हरियाणा राज्य के जो इच्छुक किसान, जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें :-

  • सर्वप्रथम आवेदक को कृषि विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Official Website : https://www.agriharyanacrm.com/
Agriculture Department, Haryana Crop Residue Management
  • आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Apply for Subsidy on “Battery Operated Spray Pump” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
choose scheme
  • अब अगले पेज पर आपको “आवेदन करने के लिए स्कीम चुने” का विकल्प दिखाई देगा. उसके निचे “Proceed To Apply” पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप “Proceed To Apply” पर क्लिक करोगे आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा.
application details
bank details
requirements for agriculture implement
your implement list
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको आधार कार्ड का नंबर, आवेदक का विवरण, बैंक का विवरण, कृषि उपकरणों के लिए आवश्यकताएँ, आदि सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. और आपका आवेदन फॉर्म भर जाएगा.
  • इस प्रकार आप आसानी से हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Important Links

Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Yojana हेल्पलाइन नंबर / ई-मेल आईडी

  • Kisan call center telephone number:1800-180-1551
  • Kisan bhawan contact number: 0172-2521900, 18001802117
  • SMS mobile number: 09915862026
  • FAX: 072-2563242
  • E-Mail: [email protected] or [email protected]

अन्य पढ़े –

अगर आपको Agriharyanacrm.com वेबसाइट में आवेदन करने में कोई भी परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: