Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(फॉर्म) हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र: ऑनलाइन आवेदन | Apply Haryana Birth Certificate Online

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र: जन्म प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. बच्चे के जन्म के बाद Janam Praman Patra बनाना बहुत जरुरी है. बर्थ सर्टिफिकेट सरकारी-गैर सरकारी कार्यों, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने, छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है.

हरियाणा सरकार ने जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है. हरियाणा राज्य के नागरिक घर बैठे Haryana Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जन्म प्रमाण-पत्र में बच्चे का नाम, जन्म की तारीख, माता-पिता का नाम, जन्म स्थान, आदि जानकारी दर्ज होती है. दोस्तों हरियाणा जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसकी जानकारी हमने इस लेख में साझा की है. इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

Haryana Birth Certificate

Haryana Birth Certificate

केंद्र सरकार के जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969” (RBD Act no। 1969) के अंतर्गत व्यक्ति के जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण होना अनिवार्य है. इस अधिनियम के अनुसार बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर जीवित जन्म रिपोर्ट को दर्ज करना अनिवार्य है. Birth Certificate व्यक्ति की पहचान एवं उम्र को प्रमाणित करता है.

Haryana Voter List 2021: हरियाणा मतदाता सूची पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें?

Haryana Birth Certificate Form PDF Download

लेख हरियाणा जन्म प्रमाण-पत्र
राज्य हरियाणा
विभाग राजस्व विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ यहाँ क्लिक करें

जन्म प्रमाण-पत्र हरियाणा के उपयोग

दोस्तों, जन्म प्रमाण-पत्र के कई उपयोग है, जो निम्नलिखित हैं:-

– सरकारी/गैर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन्म प्रमाण-पत्र का होना बहुत
जरुरी है.
– स्कूल, कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं.
– ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, एवं अन्य जरुरी दस्तावेजों को बनवाने के लिए जन्म
प्रमाण पत्र बहुत जरुरी होता है.
– राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, मूल निवास प्रमाण-पत्र बनवाने, मतदाता सूची में नाम दर्ज
करवाने आदि के लिए Birth Certificate जरुरी है.
– आय प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए.

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र हेतु पात्रता एवं दस्तावेज

– आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
– व्यक्ति के जन्म स्थान, समय, एवं तिथि का शपथ पत्र
– माता-पिता का वैवाहिक प्रमाण पत्र
– माता-पिता का पहचान प्रमाण
– बच्चे की जीवित जन्म रिपोर्ट
– राशन कार्ड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– मोबाइल नंबर

हरियाणा जमाबंदी नकल: अपना खाता ऑनलाइन, jamabandi.nic.in Haryana Portal

Haryana Birth Certificate के लिए आवेदन कैसे करे?

इच्छुक उम्मीदवार जो हरियाणा बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फोलो करें:-

– सर्वप्रथम उम्मीदवार को e-Disha e District Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर
जाना होगा.
– ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Download Forms &
Instructions
” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
– इस पेज में आपको Birth Certificate का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन पत्र पीडीएफ
फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
– इस फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें.
– अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी भरकर, एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके
सम्बंधित विभाग में जमा करा दें. इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा ।

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति कैसे देखे?

– सर्वप्रथम e-Disha e District Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।

– वेबसाइट खुलने के बाद आपको आपको Status Of Application का ऑप्शन दिखाई
देगा. इस पर क्लिक करें.
– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.

– इस पेज में आपको कुछ जानकारी जैसे EDisha/Saral ID, एवं Mobile No. or
Citizen ID डालकर “सर्च” के बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जायेगी.

सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन कैसे करे?

सर्टिफिकेट का सत्यापन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

– सर्वप्रथम आपको e – Disha e – District Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
– वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Verification of Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.

– इस पेज में आपको सेलेक्ट एप्लीकेशन , Enter Edisha Transaction Id , Enter CIDR Id आदि भरनी होगी।
– सभी जानकारी दर्ज करने के बाद प्रिंट सर्टिफिकेट के बटन पर क्लिक करना है.

Haryana New Crop Insurance Scheme: सिर्फ 2.5 प्रतिशत प्रीमियम देकर 14 सब्जियों के नुकसान पर मिलेगा 40000 रूपए का मुआवजा

Haryana eKarma Registration : ई-कर्मा योजना @ekarmaindia.com

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2021- दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे

सरल हरियाणा पोर्टल | Saral Haryana Portal, Apply Online, Register For Saral ID

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: