Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Haryana E-Kharid Portal: e Kharid Online Registration, Login, Status | हरियाणा ई-खरीद पोर्टल पंजीकरण, जरूरी दस्तावेज, पात्रता, लाभ

Haryana E-Kharid Portal e Kharid Online Registration, Login, Status check हरियाणा ई-खरीद पोर्टल पंजीकरण, जरूरी दस्तावेज, पात्रता, लाभ. हरियाणा सरकार ने कृषि विपणन बोर्ड और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा किसानो के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है.

हरियाणा किसान ऑनलाइन E-Kharid पोर्टल – जैसा कि अक्सर देखने में आता है, कि सरकार समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी उपज को बेचना किसान भाइयों के लिए बहुत मुश्किल भरा साबित होता है। अपने नंबर के लिए कई कई दिनों का इंतजार, बिचौलियों के लिए मोटा कमीशन जैसे तमाम मसले किसानों के लिए परेशानी का कारण बनते रहते हैं। किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए हरियाणा सरकार ने एक खास पहल की है, और इसके लिए एक विशेष पोर्टल का निर्माण किया है। इस पोर्टल का नाम हरियाणा ई-खरीद पोर्टल है.

Haryana E-Kharid Portal

हेलो दोस्तों, आप सभी स्वागत करते है। हरियाणा सरकार ने कृषि विपणन बोर्ड और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा किसानो के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिससे किसानो को अपनी फसल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इस पोर्टल पर “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” के तहत अपनी फसल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।

हरियाणा ई- खरीद नाम का एक ऑनलाइन पोर्टल हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है, हरियाणा के जो किसान भाई अपंनी फसल को बेचना चाहते है तो वह इस ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

आपको इस लेख में  E-kharid ऑनलाइन पंजीकरण portal (ekharid farmer registration) पर पंजीकरण कैसे करते है और इसके लाभ क्या है, और साथ ही महत्वपुर्ण दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिलेगी।

ई-खरीद पोर्टल हरियाणा

यदि आप हरियाणा ई-खरीद पोर्टल (E-Kharid Portal) पर पंजीकरण करना चाहते है, तो आप इस लेख का अध्ययन ध्यानपूर्वक से करना होगा। हरियाणा सरकार ने किसानो के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की 2018 में की थी।

बता दें हरियाणा ई-खरीद (E-Kharid Haryana) के माध्यम से व्यापारियों को व्यापार करने में सुविधा रहेगी, और भुगतान प्राप्त करने में काफी मदद मिल सकती है। हरियाणा सरकार द्वारा किसानो और व्यापारियों के लिए यह पोर्टल की शुरुआत की एक नई पहल है।

हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें Step by Step

Benefits of Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration
Benefits of Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration

Haryana E-Kharid Portal Highlights

पोर्टल का नामहरियाणा ई-खरीद
किसके द्वारा शुरू किया गयाराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीहरियाणा राज्य के किसान
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ekharid.in/

ई खरीद किसान पंजीकरण हरियाणा का उद्देश्य

किसानों की आय को दुगुना करने व बिचौलियों से निजात दिलाने के लिए हरियाणा सरकार ने ई खरीद ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल की मदद से हरियाणा के किसान अपनी फसलों को सही कीमत पर बेच सकेंगे, जिससे किसानों की आय में बृद्धि होगी.

हरियाणा ई-खरीद पोर्टल के लाभ

  • इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ हरियाणा के सभी किसान उठा सकते हैं.
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसलों को अच्छी कीमत पर बेच सकेंगे जिससे किसानों की आय में बृद्धि होगी.
  • कृषि उत्पादों पर अधिक लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा।
  • इस पोर्टल के जरिये हरियाणा के किसान अपने उत्पादों को बिना बिचौलियों से संपर्क किये सीधे सरकार को बेच सकते हैं.

हरियाणा ई-खरीद पोर्टल के जरूरी दस्तावेज

ekharid Farmer Registration Documents List
ekharid Farmer Registration Documents List

हरियाणा आलू व फूलगोभी पंजीकरण की अवधि जानें

क्रं सख्याफसल का नामबीजाई अवधिकटाई एवं बिक्री अवधि
1.आलू10 अक्तूबर – 10 नवम्बरफरवरी – मार्च
2.प्याज20 दिसम्बर – 31 जनवरीअप्रैल – मई
3.टमाटर15 दिसम्बर – 31 जनवरीअप्रैल – 15 जून
4.फूलगोभी15 नवम्बर – 15 दिसम्बरफरवरी – मार्च

हरियाणा ई-खरीद पोर्टल में आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको E-kharid Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा। आपको होम पेज पर दिया हुआ पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इससे पहले आपके सामने के विंडो ओपन होगी जिसमे आपको अपना Farmer Registration Guidelines को ध्यान से पढ़ना होगा।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट की लिस्ट कैसे देखें?

Farmer Registration Guideline
Farmer Registration Guideline
  • सभी बिंदुंओ को ध्यान से पढने के बाद आपको फॉर्म में जो भी पूछा जाये उसकी सही सही जानकारी आपको फॉर्म में भरनी है।जैसे कि किसान का विवरण, बैंक का विवरण आदि।
haryana ekharid farmer registration form online
  • इस तरह आप ई-खरीद ऑनलाइन पोर्टल पर आप सफलतापूर्वक पंजीकरण करवा सकते है।

ई-खरीद पोर्टल @ekharid.in पर लॉगिन होने की प्रक्रिया (e Kharid Haryana Login)

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा ई-खरीद पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक ऑप्शन का चयन करना है.
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
e kharid portal hariyana login
  • इस पेज में आपको यूजर नेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हो.

Important Links

Haryana E-Kharid Helpline Number

Toll Free Helpline 1800-180-2060 (8:00 AM to 8:00 PM)

ये भी पढ़ें:

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

FAQs (e-Kharid Portal Haryana)

Q:1 Haryana e-Kharid Portal क्या है?

Ans: इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसलों को सीधे सरकार को बेच सकते हैं.

Q:2 E-Kharid Portal की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: ई खरीद पोर्टल हरियाणा से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट ekharid.in है.

Q:3 ई खरीद हरियाणा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2060 है.

Q:4 ई खरीद 2021 हरियाणा में किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Ans: पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लेख में उल्लेखित है.

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

1 thought on “Haryana E-Kharid Portal: e Kharid Online Registration, Login, Status | हरियाणा ई-खरीद पोर्टल पंजीकरण, जरूरी दस्तावेज, पात्रता, लाभ”

  1. Good Information, You provide complete information about e-Kharid, thanks for sharing this article. I Hope You Will Continue To Help People And Keep Posting Great Articles.

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: