Haryana eKarma Registration: हरियाणा सरकार ने देश के शिक्षित युवाओं के लिए एक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम “ई-कर्मा योजना” है. इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 4 से 6 महीने की ट्रेनिंग फ्री में प्रदान की जायेगी, ताकि उन्हें आसानी से रोजगार मिल सके. दोस्तों, इस लेख में हम eKarma Yojana से जुडी सभी जानकारी जैसे: आवेदन प्रक्रिया, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज साझा करने करने जा रहें है, इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Table of Contents
हरियाणा eKarma क्या हैं ?
दोस्तों, “eKarma Scheme” के जरिये हरियाणा के सभी शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके इसके लिए ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी. इस ट्रेनिंग में संचार कौशल, बिडिंग स्किल, तथा तकनिकी कौशल सिखाया जाएगा. हरियाणा सरकार की eKarma प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल (Latest Technology) फ्रीलांसिंग कौशल पर मुफ्त प्रदान करना है. ताकि उन्हें आसानी से रोजगार मिल सके जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर भी निचे आएगी.
असंगठित श्रमिक सहायता योजना में आवेदन कैसे करें | Haryana Bank Slot Booking Portal 2021 |
हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल | Aapki Beti Hamari Beti Yojana |
हरियाणा ई कर्मा योजना के जरिये युवाओं को फ्रीलांसिंग से सम्बंधित ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को प्रदान की जायेगी. इस योजना का कार्यान्वयन Appworx IT Solutions Pvt Ltd द्वारा किया जाएगा. और इसी के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों इंटरनेट आधारित फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान करेगा। eKarma का उद्देश्य हरियाणा के बेरोजगार ग्रेजुएट / पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं को upwork.com, Guru.com, freelancer.com जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर शिक्षित करना हैं, जिससे वह घर बैठे काम करके अच्छे पैसे कमा सके.
ट्रेनिंग की अवधि
हरियाणा ई कर्मा योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों 4 से 6 महीने के लिए फ्री में ट्रेनिंग दी जायेगी. इस ट्रेनिंग में संचार कौशल, बिडिंग स्किल तथा तकनिकी कौशल सिखाया जाएगा. इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं वह हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
Haryana eKarma Yojana Highlights
योजना का नाम | हरियाणा ई कर्मा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | हरियाणा के नागरिक |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ekarmaindia.com/ |
हरियाणा ई कर्मा योजना का उद्देश्य
ई कर्मा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग प्रदान करना है. जिसे छात्र अपनी पढाई का खर्चा स्वयं उठा सके. इससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी.
Narega Job Card List 2021 | BPL List 2021: Download New BPL List |
हरियाणा विकलांग पेंशन योजना 2021 | मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरियाणा |
छात्रों को eKarma Scheme के जरिये ट्रेनिंग देने के लिए उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की जायेगी, जो की फ्रीलांसिंग/उद्यमिता/रोजगार को बढ़ावा देगी. इस योजना के जरिये राज्य upwork.com लगभग 3000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रदान करेगा. यह ट्रेनिंग पंचकूला, करनाल, हिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम कॉलेजों में स्थापित उत्कृष्टता केंद्र (Centers of excellence) द्वारा प्रदान की जायेगी.
Haryana eKarma Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- हरियाणा ई-कर्मा योजना के जरिये छात्रों को फ्रीलांसिंग से सम्बंधित ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी.
- Haryana eKarma Yojana के अंतर्गत फ्री लैंसिंग पोर्टल पर ऑनलाइन प्रोफाइल, बिडिंग तथा ऑर्डर लेना सिखाया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग 4 से 6 महीने चलेगी.
- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद छात्र फ्रीलांसिंग से कमाई भी कर सकता है.
- इस योजना का संचालन ऐप वर्क्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
- हरियाणा ई कर्मा योजना के अंतर्गत लगभग 3000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी|
- इस योजना के जरिये छात्र कमाई करके स्वयं की पढ़ाई फाइनेंस कर सकेंगे.
- इस योजना के जरिये प्रदेश में बेरोजगारी की दर निचे आएगी.
हरियाणा ई कर्मा योजना की पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज
पात्रता
- उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
- आपको किसी कॉलेज में पंजीकृत होना भी अनिवार्य है।
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
Haryana eKarma Yojana में आवेदन कैसे करें ?
इच्छुक उम्मीदवार जो हरियाणा ई-कर्मा योजना में आवेदन करना चाहते है, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को ई कर्मा हरियाणा की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Join eKarma” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, जिला, आधार नंबर आदि भरना हैं|
- सारी जानकारी भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका हरियाणा ई-कर्मा योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
ई कर्मा पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
- e Karma Portal पर लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस पेज में उम्मीदवार को Username एवं Password डालकर login के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप आसानी से ई कर्मा पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.
eKarma पोर्टल पर Courses के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले eKarma योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Courses” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कोर्सेज की सूची खुल जायेगी.
- अब अपने पसंद के अनुसार कोर्स के निचे “Apply Now” पर क्लिक करना हैं|
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप अपने पसंद के कोर्स के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
e Karma Helpline Number
यदि आपको ई कर्मा योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है या आप इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
Helpline Number – 6239071196
FAQ,s (Frequently Asked Questions)
ई कर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम क्या है ?
हरियाणा राज्य में फ्रीलांसिंग को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा E Karma प्रशिक्षण कार्यक्रम एक पहल है। कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल (नवीनतम तकनीक) फ्रीलांसिंग कौशल पर मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करना और हरियाणा के युवाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने में मदद करना है। यह कार्यक्रम युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय संपर्क प्रदान करेगा और घर से काम करने में आसानी के साथ $$ में वैश्विक फ्रीलांसिंग बाजार से कमाने का अवसर प्रदान करेगा। इस परियोजना को उद्योग साझेदार के रूप में Appworx IT Solutions Pvt Ltd द्वारा कार्यान्वित किया गया है।
ई कर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम के पात्र कौन है ?
हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी और 18-30 वर्ष की आयु सीमा के भीतर कोई भी ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट इस कार्यक्रम के लिए पात्र है। कॉलेजों के छात्र, हाल ही में कॉलेज के स्नातक, कॉलेज छोड़ने वाले भी इस कार्यक्रम के लिए पात्र हैं।
कार्यक्रम की अवधि क्या है ?
प्रशिक्षण अवधि 4-6 महीने है।
कार्यक्रम की लागत क्या है ?
यह प्रशिक्षण सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए बिल्कुल मुफ्त है। हालाँकि, आपको एमओयू पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता है कि आप प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उद्योग साझेदार द्वारा व्यवस्थित फ्रीलांसिंग / स्वरोजगार / रोजगार के अवसरों को स्वीकार करेंगे या आप प्रशिक्षण पूरा होने के बाद छह महीने के भीतर आपके द्वारा अर्जित आय का प्रमाण साझा करेंगे।
ई कर्मा योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें ?
यदि आप इस कार्यक्रम के लिए पात्र हैं तो आप www.ekarmaindia.com पर पंजीकरण कर सकते हैं या + 91-6239071196 या 8360959302 पर कॉल कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद, आपको प्रशिक्षण केंद्र में एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यदि आप योग्य हैं, तो आपको बैच समय और पाठ्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा। हालांकि, अंतिम पंजीकरण की पुष्टि आपके पात्रता दस्तावेजों के पूर्ण सत्यापन के बाद ही की जाएगी।
ई कर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किन- किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
पासपोर्ट साइज फोटो
हरियाणा का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या 10 वीं मार्कशीट)
शैक्षिक प्रमाण (मार्कशीट / प्रमाण पत्र)
कोई भी निवास प्रमाण (आधार, मतदाता कार्ड, लाइसेंस आदि)
यह भी देखें: हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना | ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) 2021
यह भी देखें: हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म