Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Haryana Jamabandi Nakal 2023: jamabandi.nic.in हरियाणा जमाबंदी नकल अपना खाता ऑनलाइन खसरा खतोनी देखें

हरियाणा जमाबंदी नकल 2023: हरियाणा सरकार ने भूमि से सम्बंधित जानकारी (Haryana Land Records) को ऑनलाइन दर्ज करने के लिए एक पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल के जरिये किसान खेत जमीन की जमाबंदी नकल ऑनलाइन से जुडी सभी जानकारी जैसे Jamabandi Haryana Online, खसरा खतौनी, भू-नक्शा, भूमि अभिलेख jamabandi.nic.in ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहें.

Show Contents

Haryana Jamabandi Nakal 2023

सरकार ने हरियाणा जमाबंदी पोर्टल jamabandi.nic.in जारी किया है. हरियाणा राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो अपनी जमीन से जुड़े विवरण को जांचना चाहते है वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Khata Khatauni Nakal ऑनलाइन देख सकते है. Haryana Jamabandi Nakal, खाता खतौनी, खसरा नंबर आदि ऑनलाइन जांच व डाउनलोड कर सकते है.

Haryana Land Record ऑनलाइन होने से लोगों को अपनी भूमि से जुडी जानकारी हांसिल करने के लिए सरकारी दफ्तरों, पटवारखाने आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे लोगों के समय की बचत होगी. आज इस लेख में हम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल jamabandi.nic.in के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के जा रहें है

Haryana New Crop Insurance SchemePashu Kisan Credit Card
Haryana Voter List 2023Haryana Manohar Jyoti Yojana

हरियाणा जमाबंदी नकल अपना खाता ऑनलाइन खसरा खतोनी Overview

आर्टिकलHaryana Jamabandi Nakal
सम्बंधित विभागराजस्व विभाग हरियाणा (Revenue Department)
उद्देश्यहरियाणा भू-अभिलेख (Land Records) से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
पोर्टल का नामजमाबंदी हरियाणा पोर्टल
जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी देखने की प्रक्रियाHaryana Bhulekh (Jamabandi Nakal) ऑनलाइन देखें
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटjamabandi.nic.in

Jamabandi Haryana Land Records का उद्देश्य

जमाबंदी हरियाणा (Jamabandi Haryana) पोर्टल के लांच होने से पहले राज्य के लोगों को अपनी भूमि से जुडी जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी, खसरा नंबर, भू-नक्शा, आदि प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों, पटवारखाने, तहसील एवं विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता था, व समय की बर्बादी भी होती थी.

इन्ही सभी बातों को मद्देनज़र रखते हुए हरियाणा सरकार ने भूमि से सम्बंधित विवरण को रिकॉर्ड करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के जरिये राज्य के लोग घर बैठे हरियाणा भूलेख (Haryana Land Record), Nakal Jamabandi Haryana (खेत की जमाबंदी नकल) की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है इससे लोगों का समय बचेगा.

हरियाणा जमाबंदी नकल / अपना खाता के लाभ

  • भूलेख एक क़ानूनी दस्तावेज होता है, जिसके जरिये लोग अपनी जमीन पर मालिकाना हक़ जता सकते हैं.
  • ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने के बाद जमाबंदी नक़ल प्राप्त करने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • हरियाणा के भूमि से जुड़े सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन होने जिन्हे कहीं भी कही से भी देखा जा सकता है.
  • हरियाणा भूमि-अभिलेख रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार एवं कालाबाज़ारी में कमी आएगी.
  • भूमि के कागजात होने से लोग बैंक से लोन भी ले सकते हैं.
हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदनहरियाणा महिला समृद्धि योजना
Haryana Labour CardHaryana Ration Card New List 2023-24

Haryana Jamabandi Portal पर उपलब्ध सेवाएं

  • संपत्ति का रजिस्ट्रेशन (Property Registration)
  • विलेख पंजीकरण नियुक्ति (Deed Registration Appointment)
  • कलेक्टर रेट्स (Collector Rates)
  • जमाबंदी (Jamabandi)
  • Mutation
  • Cadastral Maps
  • Court Cases
  • Urban & Rural Property Records

हरियाणा जमाबंदी नकल अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखे?

हरियाणा जमाबंदी नकल कैसे निकाले: इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा जमाबंदी नक़ल (Online Jamabandi Haryana), अपना खाता ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Jamabandi” मेनू में जाकर “Jamabandi Nakal
    ” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको By Owner Name, By Khewat, By Khasra/Survey No., By Date of Mutation आदि ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • उसके बाद आपको डिस्ट्रिक्ट, तहसील, विलेज, और जमाबंदी साल को सेलेक्ट करके भरना होगा.
  • उसके बाद आपको “Select Malik” के ऑप्शन में से अपने नाम को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद भूमि की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।

हरियाणा खसरा खतौनी / हिंसा नंबर में ऑनलाइन कैसे खोजे?

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Query” मेनू में से “Owner Details” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
  • इस पेज में आपको जिला, तहसील, एवं गाँव का चुनाव करना है.
  • चयन करने के बाद आपको “Select Owner Type” का चयन करना है.
  • इसके बाद मालिक प्रकार चुने और फिर पेज लोड होगा । फिर आपके सामने खेत संख्या, खतौनी नंबर, और हिंसा संख्या आ जाएगी ।

Khewat / Khatoni Details जानने की प्रक्रिया

राज्य का इच्छुक उम्मीदार जो Khewat/Khatoni की Details जानना चाहता है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को हरियाणा जमाबंदी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Query” के मेनू में से “Khewat/Khatoni Details” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में पूछी गयी जानकारी जैसे: जिला, तहसील, एवं गाँव का चयन करना होगा.
  • उसके बाद Select Type में “Khewat/Khatoni Details” का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • यहाँ पर आपको Khewat या Khatoni में से किसी एक ऑप्शन का चयन करें, उसके बाद नंबर का चयन कर “submit” बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन होगी.

Deed registration की चेक लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Property Registration” के अंतर्गत “Checklist For Deed Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद चेक लिस्ट फॉर डीड रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित जानकारी खुल जायेगी।
checklist for deed registration
  • यहाँ पर आप Deed Registration हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Deed Registration SOP देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Property Registration” के अंतर्गत “Deed Registration SOP” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
SOP For Deed Registration
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद के बाद आपके सामने SOP For Deed Registration खुल जाएगा।

Deed Template देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Property Registration” के अंतर्गत “Deed Template” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Deed Template से सम्बंधित जानकारी खुल जायेगी।
Deed Template
  • उम्मीदवार अब अपने हिसाब से अपनी भाषा के अनुसार डीड टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Stamp Duty & Registration Fees से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Property Registration” मेनू के अंतर्गत आपको “Stamp Duty & Registration Fees” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Stamp Duty & Registration Fees
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Stamp Duty & Registration Fees से सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

Stamp Duty Calculator

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Property Registration” मेनू के अंतर्गत “Stamp Duty Calculator” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
STAMP DUTY CALCULATOR FOR SALE DEED
  • इस पेज में आपको Transaction Value दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद Municipality Limit एवं Gender का चयन करके “Calculate” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार Sale Deed के लिए Stamp Duty कैलकुलेट हो जायेगी।

Collector Rates जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Property Registration” मेनू के अंतर्गत “Collector Rates” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Collector Rates
  • इस पेज में आपको जिला, तहसील, पीरियड एवं गाँव का चयन करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद कलेक्टर रेट्स आपके सामने खुल जाएगी।

Deed Registration के लिए Appointment लेने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Deed Registration Appointment” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Deed Registration Appointment
  • इस पेज में आवेदक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Deed Registration हेतु Appointment फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहाँ पर आप डीड रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

Deed Appointment Availability देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Property Registration” के अंतर्गत “Deed Appointment Availability” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
DEED REGISTRATION APPOINTMENT SLOTS AVAILABILITY
  • इस पेज में आपको जिला, तहसील एवं दिनों का चयन करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Deed Appointment Availability से सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

Registered Deeds देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Property Registration” के अंतर्गत “View Registered Deeds” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Registered Deeds
  • इस पेज में आपको जिला, तहसील, रेजिस्ट्री नंबर, रेजिस्ट्री डेट, डीड नाम, बेचने वाले का नाम, खरीदने वाले का नाम, Khasra No./Survey No. एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

Stay Order देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Property Registration” मेनू के अंतर्गत “View Stay Order” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Stay Order
  • इस पेज में आपको तहसील, गाँव, कोर्ट, केस नंबर, स्टेटस, आर्डर डेट, फर्स्ट पार्टी, सेकेंड पार्टी एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

Controlled Area/ Urban Area संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Property Registration” मेनू के अंतर्गत “Controlled Area/ Urban Area Details” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद CONTROLLED AREA DETAILS से सम्बंधित जानकारी खुल जायेगी।
CONTROLLED AREA DETAILS
  • अब आप जिले सामने दिए गए “View” बटन पर क्लिक करके Controlled Area/ Urban Area से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Haryana Encumbrance Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Encumbrance Certificate” के अंतर्गत “Apply New” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा।
encumbrance Certificate apply new
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Verify OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप Haryana Encumbrance Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Encumbrance Certificate Status चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Encumbrance Certificate” के अंतर्गत “View Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा।
encumbrance Certificate status
  • यहाँ पर आपको आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Verify OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद Encumbrance Certificate Status आपके सामने खुल जाएगा।

Mutation Order देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमानबन्दी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Mutation” के अंतर्गत “View Mutation Order” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
search mutation
  • इस पेज में आपको तहसील, गाँव, म्युटेशन नंबर, सोर्स टाइप, म्युटेशन टाइप, म्युटेशन दिनांक एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद म्युटेशन आर्डर से सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

Mutation Status चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमानबन्दी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Mutation” के अंतर्गत “Check Mutation Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
mutation status
  • इस पेज में आपको जिला, तहसील, रेजिस्ट्री नंबर, रेजिस्ट्री दिनांक दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद म्युटेशन स्टेटस की जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

Mutation Status of Deeds देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमानबन्दी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Mutation” के अंतर्गत “Mutation Status Of Deeds” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
mutation status of deed
  • इस पेज में आपको जिला, तहसील एवं पीरियड का चयन करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

Mutation Fees की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमानबन्दी नक़ल की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Mutation” के अंतर्गत “Mutation Fees” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

Haryana Jamabandi Nakal : Revenue Court Status देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको जमाबंदी हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Court Cases” मेनू में “Revenue Court Cases” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “View Court Status” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब केस का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

FAQ – Haryana Jamabandi Nakal

अपना खाता हरियाणा जमाबंदी नकल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

हरियाणा जमाबंदी नकल आप ऑफिसियल वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

हरियाणा जमाबंदी नकल कैसे निकाले?

हरियाणा जमाबंदी की ऑफिसियल वेबसाइट jamabandi.nic.in पर जाकर आपको साइड बार में दिखाई दे रहे जमाबंदी नक़ल के आप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको आवश्यक विवरण को भरकर प्रोपर्टी स्वामित्व का चयन करके नकली निकालें के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप हरियाणा जमाबंदी नक़ल देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हरियाणा भूलेख कैसे देखें?

आप हरियाणा भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भूलेख से जुड़े सभी विवरण जैसे नक़ल जमाबंदी, खसरा खतौनी, देख सकते हैं और हरियाणा भूलेख भी चेक कर सकते हैं.

क्या नाम के आधार पर भी हरियाणा जमाबंदी नकल प्राप्त की जा सकती है?

आपको अपने नाम से हरियाणा जमाबंदी नक़ल ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपने जिला, तहसील, गांव की जानकारी दर्ज करके प्राप्त कर सकते हैं.

हरियाणा में जमाबंदी घर बैठे कैसे देखें?

इसके लिए आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारियों को भरकर अपने क्षेत्र की जमाबंदी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं.

Haryana में अपनी जमीन कैसे देखें?

राज्य के नागरिक हरियाणा जमाबंदी ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारियां जैसे खाता संख्या, खसरा नंबर, खतौनी, भू नक्शा, खेत के मालिक का नाम आदि प्राप्त कर सकते हैं.

जमीन का खसरा कैसे निकाले Haryana?

नागरिक अपनी जमीन का खसरा नंबर ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से कई तरीकों से जैसे नागरिक जमीन का भू नक्शा और जमाबंदी नक़ल को चेक करके खसरा संख्या निकाल सकता है

कैसे पता करे की जमीन किसके नाम पर है?

जमीन किसके नाम पर है इसकी जानकारी करने के लिए जमीन का खसरा नंबर पता होना आवश्यक है इसके लिए आपको पहले अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा फिर आपको cadastral maps के आप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपको view cadastral maps के आप्शन पर क्लिक करना होगा इसके पश्चात आप जिला, तहसील, गांव और खसरा संख्या या केवट को सेलेक्ट करके जमीन के मालिक का नाम देख सकते हैं.

हरयाणा भूलेख से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

यदि आपको हरियाणा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप इसके लिए अपने क्षेत्र के तहसील में जाकर अधिकारी से सम्पर्क करें.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: