हरियाणा जमाबंदी नकल: हरियाणा सरकार ने भूमि से सम्बंधित जानकारी (Haryana Land Records) को ऑनलाइन दर्ज करने के लिए एक पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल के जरिये राज्य के लोग भूमि से जुडी सभी जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी, भू-नक्शा, भूमि अभिलेख ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. आज इस लेख में हम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के जा रहें है. इसलिए हमारे साथ इस लेख पर अंत तक बने रहें.
Table of Contents
हरियाणा जमाबंदी नकल, अपना खाता ऑनलाइन (Haryana Bhulekh)
हरियाणा राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो अपनी जमीन से जुड़े विवरण को जांचना चाहते है, वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है. इसके लिए सरकार ने एक ऑफिसियल पोर्टल भी लांच किया है. इस पोर्टल के जरिये आपको Haryana Jamabandi Nakal, खाता खतौनी (Khata Khatauni Nakal), खसरा नंबर आदि की ऑनलाइन जांच व डाउनलोड कर सकते है. Haryana Land Record ऑनलाइन होने से लोगों को अपनी भूमि से जुडी जानकारी हांसिल करने के लिए सरकारी दफ्तरों, पटवारखाने आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे लोगों के समय की बचत होगी.
Haryana New Crop Insurance Scheme | Pashu Kisan Credit Card |
Haryana Voter List 2021 | Haryana Manohar Jyoti Yojana |
Haryana land Record का उद्देश्य
दोस्तों, वेबसाइट के लांच होने से पहले राज्य के लोगों को अपनी भूमि से जुडी जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी, खसरा नंबर, भू-नक्शा, आदि प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों, पटवारखाने, तहसील एवं विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता था, व समय की बर्बादी भी होती थी.
इन्ही सभी बातों को मद्देनज़र रखते हुए हरियाणा सरकार ने भूमि से सम्बंधित विवरण को रिकॉर्ड करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के जरिये राज्य के लोग घर बैठे हरियाणा भूलेख (Haryana Land Record) की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है. इससे लोगों का समय बचेगा.
हरियाणा जमाबंदी नकल / अपना खाता के लाभ
- भूलेख एक क़ानूनी दस्तावेज होता है, जिसके जरिये लोग अपनी जमीन पर मालिकाना हक़ जता सकते हैं.
- ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने के बाद जमाबंदी नक़ल प्राप्त करने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
- हरियाणा के भूमि से जुड़े सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन होने जिन्हे कहीं भी कही से भी देखा जा सकता है.
- हरियाणा भूमि-अभिलेख रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार एवं कालाबाज़ारी में कमी आएगी.
- भूमि के कागजात होने से लोग बैंक से लोन भी ले सकते हैं.
हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन | हरियाणा महिला समृद्धि योजना |
Haryana Labour Card | Haryana Ration Card New List 2021 |
हरियाणा जमाबंदी नकल | अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखे?
इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा जमाबंदी नक़ल (Bhulekh Haryana), अपना खाता ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Jamabandi” मेनू में जाकर “Jamabandi Nakal” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको By Owner Name, By Khewat, By Khasra/Survey No., By Date of Mutation आदि ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आपको डिस्ट्रिक्ट, तहसील, विलेज, और जमाबंदी साल को सेलेक्ट करके भरना होगा.
- उसके बाद आपको “Select Malik” के ऑप्शन में से अपने नाम को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद भूमि की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।
हरियाणा खसरा खतौनी /हिंसा नंबर में ऑनलाइन कैसे खोजे?
- सर्वप्रथम आपको हरियाणा जमाबंदी नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Query” मेनू में से “Owner Details” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको जिला, तहसील, एवं गाँव का चुनाव करना है.
- चयन करने के बाद आपको “Select Owner Type” का चयन करना है.
- इसके बाद मालिक प्रकार चुने और फिर पेज लोड होगा । फिर आपके सामने खेत संख्या, खतौनी नंबर, और हिंसा संख्या आ जाएगी ।
Khewat/Khatoni Details जानने की प्रक्रिया
राज्य का इच्छुक उम्मीदार जो Khewat/Khatoni की Details जानना चाहता है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को हरियाणा जमाबंदी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Query” के मेनू में से “Khewat/Khatoni Details” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में पूछी गयी जानकारी जैसे: जिला, तहसील, एवं गाँव का चयन करना होगा.
- उसके बाद Select Type में “Khewat/Khatoni Details” का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहाँ पर आपको Khewat या Khatoni में से किसी एक ऑप्शन का चयन करें, उसके बाद नंबर का चयन कर “submit” बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन होगी.
यह भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री किसान स्कीम के तहत सभी किसानो को मिलेगा दिवाली तोहफा, जानिये पूरी जानकारी
किसानो के लिए खुशखबरी, मिलेंगे 6000 बिना आधार कार्ड लिंक कराये – PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021
Pashu Kisan Credit Card : बिना गारंटी मिलेगा 1.60 लाख रूपए का लोन, ऐसे करें आवेदन