Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(पंजीकरण) हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता

Haryana Solar Inverter Charger Scheme 2032: हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत इन्वर्टर एवं चार्जर को सोलर पैनल द्वारा चार्ज करने का कार्य किया जाएगा। योजना के अनुसार 300 या 500 वाट के सौर इन्वर्टर की स्थापना पर राज्य सरकार द्वारा 40% तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी। Solar Inverter Charger Scheme के तहत 300 वॉट के सोलर इन्वर्टर पर 6,000 रूपए एवं 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर पर 10000 रूपए बतौर सब्सिडी के रूप में प्रदान किये जाएंगे। दोस्तों, इस लेख में हम Solar Inverter Charger Scheme 2023 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, आदि प्रदान करने जा रहें हैं, इसलिए लेख पर आखिर तक बने रहें।

Solar Inverter Charger Scheme 2023

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का लाभ प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने आवेदन आमंत्रित किये है। इच्छुक किसान सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा एवं बिजली से इन्वर्टर की बैटरी की चार्जिंग समस्या भी ख़त्म हो जायेगी। Solar Inverter Charger Scheme 2023 के माध्यम से किसानों को बिजली बिलों से राहत मिलेगी। सोलर इन्वर्टर चार्जर की स्थापना करने पर अगले 5 वर्षों तक रखरखाव पर किसानों का पैसा भी खर्च नहीं होगा।

Key Highlights of Solar Inverter Charger Scheme 2023

योजना का नाम सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना
राज्यहरियाणा
सम्बंधित विभागनवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य

दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की कृषि कार्य हेतु किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किसानों को बिजली से चलने वाले इन्वर्टर और पंप पर निर्भर रहना पड़ता है.।देश में बिजली के कम उत्पादन और बढ़ती खपत के कारण किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पाती, जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सके एवं बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना (Solar Inverter Charger Yojana) की शुरुआत की है। इस स्कीम के जरिये किसानों को सोलर इन्वर्टर की स्थापना हेतु सब्सिडी प्रदान की जायेगी, जिससे किसान अपने खेतों में पंप चलाने के लिए सुरक्षित पावर और एनर्जी का उत्पादन कर सकेंगे। सोलर इन्वर्टर से वायु प्रदुषण में भी कमी आएगी एवं किसानों को खेती से सम्बंधित कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Solar Intverter Yojana

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना का हरियाणा राज्य के सभी किसान भाई उठा सकते हैं।
  • बिजली से इन्वर्टर की बैटरी की चार्जिंग की समस्या ख़त्म हो जायेगी।
  • बिजली के बिलों में बचत होगी।
  • पहले पांच साल तक रखरखाव का खर्च नहीं।
  • इस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 300 या 500 वाट के क्षमता वाले सौर इन्वर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
  • सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के तहत 300 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर की स्थापना हेतु 6000 रूपए एवं 500 वाट के सोलर इन्वर्टर की स्थापना पर 10000 रूपए सब्सिडी के रूप में प्रदान किये जाएंगे।
  • इस स्कीम के तहत उन आवेदकों को 300 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर प्राप्त होंगे, जिन आवेदकों के पास 600 से 800 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर होंगे, एवं उस पर 120 से 180 एएच की बेटरी लगी हुई होगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सरल हरियाणा पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

हरियाणा में सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए आवेदन कब करें – महत्वपूर्ण तिथियां

यहां हरियाणा में सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा कार्यक्रम है:

अनुभवजनित आपूर्तिकर्ताओं से लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापनामंजूरी के 3 महीने के भीतर
पोर्टल पर लाभार्थियों द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करनास्थापना के तुरंत बाद
ADC कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, PCR अपलोड करना, सब्सिडी जारी करना10 दिनों में

Solar Inverter Charger Scheme Haryana हेतु पात्रता (दस्तावेज)

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के किसान ही उठा सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को सरल हरियाणा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद लॉगिन सेक्शन में “New user ? Register here” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
solar inverter charger yojana
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करके “Validate” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको “Apply for Services” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद “View all Available Services” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • फिर आपको सर्च बॉक्स में ‘Solar Inverter‘ सर्च करना है।
  • अब उम्मीदवार को “Service Name” कॉलम में “Application for Solar Inverter Charges” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर स्कीम का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

solar inverter Charger Yojana application status
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Track Application Online” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
solar inverter charger yojana application status
  • यहाँ पर आपको डिपार्टमेंट और सेवा का चयन करके Application Reference ID डालकर “Check Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Contact Information

  • Address- अक्षय ऊर्जा भवन, इंस्टीट्युशनल प्लाट नंबर 1, सेक्टर -17, पंचकुला
  • Email Id-  [email protected]
  • Fax Number- 0172-2564433
  • Helpline Number- 0172-2585733/2585433

किसान मित्र योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

Saral Haryana Portal, Apply Online, Register For Saral ID

बिजली बिल कम करने की योजना, सरकार दे रही 15,000 रुपये की सब्सिडी

Haryana Solar Inverter Charger Scheme FAQs

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना क्या है?

इस स्कीम के अंतर्गत किसानों द्वारा सोलर इन्वर्टर लगाने पर 40% प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।

300 वाट के सोलर इन्वर्टर कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?

300 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर के लिए 6000 रूपए की सब्सिडी किसानों को प्रदान की जाएगी।

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में आवेदन कैसे करें?

लाभार्थी सरल पोर्टल हरियाणा के माध्यम से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 172-2585733 / 2585433 पर संपर्क करें।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: