Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Ceo Haryana Voter List 2023 Apna Naam Kaise Dekhe | नई हरियाणा वोटर सूची पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें

CEO Haryana Voter List 2023 : दोस्तों, अब हरियाणा राज्य का कोई भी नागरिक जो मतदाता सूची में अपना नाम देखना चाहता है वह ऑनलाइन ceoharyana.gov.in पर देख सकता है. राज्य सरकार द्वारा हरियाणा मतदाता लिस्ट ऑनलाइन नई सूची अपडेट जारी कर दिया गया है. राज्य के नागरिक आगामी चुनावों में अपना मतदान देना चाहते हैं, सबसे पहले उन्हें हरियाणा वोटर लिस्ट 2022-23 में अपना नाम चेक करना होगा. जिन उम्मीदवारों का नाम जिले वार मतदाता सूची हरियाणा में होगा, वह आगामी चुनावों में वोट दे सकते हैं.

CEO Haryana Voter List 2023

इच्छुक उम्मीदवार जो हरियाणा मतदाता सूची (Haryana Matdata Suchi 2023 pdf) में अपना और परिवार का नाम देखना चाहते हैं, वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट ceoharyana.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों का नाम इस वोटर लिस्ट में होगा वह आगामी चुनावों में अपना मतदान दे सकते हैं. हरियाणा वोटर लिस्ट 2023 पीडीऍफ़ में अपना नाम कैसे देखना है, इसकी जानकारी हम आपको voter list pdf haryana लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहें है. इसलिए लेख पर अंत तक बने रहें.

Haryana Voter List 2023 pdf Download

आर्टिकलVoter List Haryana 2023 PDF Download
विभाग का नामचुनाव आयोग (Election Commission)
किसके द्वारा जारी की जाती हैहरियाणा सरकार द्वारा
उद्देश्यऑनलाइन मतदाता सूची उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
सूचीceoharyana.nic.in voter list 2022-23
सूची देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
Official Websiteceoharyana.nic.in

हरियाणा वोटर लिस्ट 2023 का उद्देश्य

दोस्तों, ऑनलाइन सेवा शुरू होने से पहले राज्य के नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, इसमें लोगों का काफी समय ख़राब होता था. इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया. जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे gram panchayat voter list haryana में अपना नाम आसानी से देख सकते है. इससे लोगों का समय बचेगा व अनावश्यक सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

Voter list Haryana 2023 के लाभ

  • पोर्टल के शुरू होने से हरियाणा राज्य के निवासी घर बैठे हरियाणा मतदाता सूची में अपना नाम देख सकेंगे.
  • इस वोटर लिस्ट की मदद से नागरिक आगामी चुनावों में अपना वोट दे सकते हैं.
  • ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है voter id search by name कर सकते है.
  • Haryana voter list में अपना नाम चेक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

यह भी देखें: Haryana Labour Card Kaise Banaye 2023

हरियाणा वोटर लिस्ट 2023 में ऑनलाइन अपना नाम कैसे देखे ?

राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो हरियाणा वोटर लिस्ट 2023 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

Check Your Name in Voter List Haryana 2023

voter list pdf haryana
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Voter Corner” मेनू में जाकर “Check Your Name in Voter List” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.

Haryana Voter List Village Wise Nikale

voter id search by name
  • इस पेज में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे.
  • पहला मतदाता विवरण (By Details) दूसरा मतदाता पहचान पत्र (By Voter Id) .
  • किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें.

Haryana Voter List District Wise Dekhe

  • By Details का चुनाव करने पर आपको District Name, Assembly Constituency Name, Name, Relation Name, Age, Gender आदि डिटेल्स भरनी होगी.
  • By Voter Id का चुनाव करने पर आपको Voter Card No दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद “Search” के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने नई वोटर लिस्ट हरियाणा 2023 खुल जाएगी ।

इसी तरह आप haryana voter list download with photo भी कर सकते है और प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते है.

यह भी देखें: Haryana Ration Card New List 2023 (APL/BPL)

हरियाणा मतदाता सूची पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें?

  • हरियाणा वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Voter Corner” में जाकर “Final Electrol Roll” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
voter list haryana 2021 pdf download
  • इस पेज में पूछी गयी सभी डिटेल्स भरकर “Get Final Roll” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके समाने haryana panchayat voter list पीडीएफ डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुल जायेगा और आप इस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह आप पूरी प्रक्रिया को फॉलो कर Haryana Voter List 2023 pdf Download कर सकते हो.

अंतिम चुना हुआ रोल कैसे देखे ?

  • अंतिम चुना हुआ रोल देखने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद पेज को स्क्रॉल करने पर आपको “I Want to Know” के सेक्शन में से FINAL ELECTORAL ROLL 2023 का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
haryana election commission voter list
  • इस पेज में पूछी गयी कुछ जानकारी जैसे: District, Assembly Constituency’s, Polling Station’s, Section No., चयन कर Captcha Code डालकर “Get Final Roll” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अंतिम चुना हुआ रोल आ जायेगा।

बीएलओ जानने की प्रक्रिया

haryana know your blo online
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Voter Corner” के सेक्शन में आपको “Know Your BLO” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
Epic number & Address
  • इस पेज में आप Epic No. या Address के माध्यम से सर्च कर सकते हैं.
  • किसी भी ऑप्शन का चयन करने के बाद सम्बंधित जानकारी दर्ज करें, एवं सर्च के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सम्बंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

सम्बंधित फॉर्म्स

Form 6 : मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए
Form 6A : विदेश मतदाताओं का पंजीकरण
Form 7 : ड्राफ्ट रोल में नाम शामिल करने पर आपत्ति करने के लिए और अंतिम रोल में शामिल नाम को हटाने के लिए
Form 8 : नाम, पता, जन्म तिथि, आदि में सुधार करने के लिए
Form 8A : एक ही निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची के किसी भी अन्य भाग में प्रवेश के हस्तांतरण के लिए
Form 001A : 6 (8 / 8A) फॉर्म के साथ फोटोग्राफ (0ptional) जमा करने के लिए।
Form 001B : फोटो इलेक्टोरल रोल और इलेक्टर फोटो पहचान पत्र के लिए तस्वीरों के वैकल्पिक प्रस्तुतिकरण के लिए।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: